CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1| CISF HCM Answer Key 2023

CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1 – CISF HCM Exam Paper 30 July 2023 Shift 1 with Answer Key. सीआईएसएफ एचसीएम परीक्षा पेपर 30 जुलाई 2023 शिफ्ट 1 उत्तर कुंजी के साथ। CISF HCM Answer Key (General Knowledge) परीक्षा का आयोजन 30/07/2023 को किया गया है।

CISF HCM Answer Key 2023 | CISF HCM 30 July 2023 Question Paper | CISF HCM 2019 Answer Key | CISF HCM 2019 Answer Key 2023 | CISF HC Answer Key 30 July 2023 | CISF Head Constable Ministerial Answer Key 2023 | CISF HCM 30 July 2023 Question Paper | CISF HCM 30 July 2023 All Set Question Paper PDF Download | CISF HCM Today Question Paper 30 July 2023 | CISF HCM All Shift Question Paper 2023 | CISF HCM AAJ KA PAPER | CISF HCM 30 JULY 2023 Exam Analysis 1st Shift | CISF HCM 30 JULY 2023 Exam Analysis 2nd Shift | CISF HCM 30 JULY 2023 Exam Analysis 3rd Shift

CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1

CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1
CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1| CISF HCM Answer Key 2023 2
Recruitment OrganizationCentral Industrial Security Force
Post NameHCM
Vacancies429
Job LocationAll India
CategoryCISF HCM Recruitment 2019
Official Websitecisfrectt.in
Download PDFCLICK HERE

RPSC 2nd Grade Answer Key 30 July 2023 Shift 1

CISF HCM Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
General Intelligence2525
General Knowledge2525
Arithmetic2525
General English or Hindi2525
Total100100

CISF HCM Answer Key 30 July 2023 Shift 1

Q1. इंजेक्शन या हाइपोडर्मिक नीडल से जुड़ी चिकित्सा प्रक्रियाओं के अत्यधिक डर को __ कहा जाता है।
(a) सेलेनोफोबिया
(b) ऑइट्रोफोबिया
(c) निक्टोफोबिया
(d) ट्रिपेनोफोबिया

Q.2 भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की कौन सी धारा संगरोध शासन की अवज्ञा से संबंधित है?
(a) 272
(b) 274
(c) 273
(d) 271

Q.3प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत वार्षिक प्रीमियम (1 अप्रैल 2020 तक की स्थिति के अनुसार) के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि (INR में) क्या है?
(a) 48
(b) 12
(c) 192
(d) 120

Q.4 ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ _ की आत्मकथा है ।
(a) राहुल द्रविड़
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) सौरव गांगुली
(d) वीरेंद्र सहवाग

Q.5 मार्च 2020 में, कोरोना लॉकडाउन के दौरान निम्नलिखित में से किस संस्थान ने छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं में शामिल करने के लिए प्रोजेक्ट इस्सैक’ शुरू किया ?
a) आई. आई. टी. खड़गपुर
b) आई. आई. टी. गाँधीनगर
c) आई. आई. टी. दिल्ली
d) आई. आई. टी. बॉम्बे

Q.6 किसी पदार्थ की ऊष्मा धारिता मापने के लिए प्रयोगशाला में क्रिस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
a) हाइग्रोमीटर
c) कैलोरीमीटर
b) मैनोमीटर
d) कोलोरीमीटर

Q.7 68 डिग्री फारेनहाइट कितने डिग्री सेंटीग्रेड के बराबर है?
(a) 20
b) 24
c) 10
d) 16

Q.8 जब संसाधनों की वृद्धि होती है, तो एक अवतल उत्पादन संभावना वक्र होगा:
a) सीधा
b) उत्तल
c) दाहिनी ओर शिफ्ट
d) बाईं ओर शिफ्ट

Q.9 ‘अष्टाध्यायी’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
a) बाणभट्ट
c) पाणिनी
b) शूद्रक
(d) पतंजलि

Q.10 भारत के संविधान की प्रस्तावना विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और __ की स्वतंत्रता प्रदान करती है।
a) अवसर
b) शिक्षा
c) सहभागिता
d) धर्म

Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा वेदांग नहीं है?
a) कल्प
b) शिक्षा
c) निरूक्त
(d) पूर्वमिमानसा

Q.12 निम्नलिखित में से किस संरक्षित जैवमंडल का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
b) मन्नार की खाड़ी
a) सुंदरबन
d) पंचमढ़ी
c) नीलगिरि

Q.13 निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रधानमंत्री के पद पर एक से अधिक कार्यकाल में सेवाएँ दी है?
a) राजीव गांधी
b) मोरारजी देसाई
c) इंद्र कुमार गुजराल
d) अटल बिहारी वाजपेयी

Q.14 निम्नलिखित में से भारत के किस राष्ट्रपति की पद पर रहते हुए मृत्यु हुई थी?
a) राजेंद्र प्रसाद
b) आर. वेंकटरमण
c) वी.वी. गिरि
4) फखरुद्दीन अली अहमद

Q.15 निम्नलिखित में से कौन-सा हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में स्थित है?
a) युक्सोम
b) सापूतारा
c) अल्मोड़ा
d) गुलमर्ग

Q.16 नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारतीय सूचकांक 2019 के अनुसार, कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) कर्नाटक
d) मध्य प्रदेश

Q.17 _ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे।
a) राजीव शुक्ला
b) रंजीब बिस्वाल
c) ललित मोदी
d) सौरव गांगुली

Q.18 निम्नलिखित में से किस सामान्य घरेलू उत्पाद में ‘कैल्शियम हाइपोक्लोराइट’ प्रमुख रसायन के रूप में होता है?
a) विरंजन चूर्ण
b) सिरका
c) डिटर्जेंट पाउडर
d) बेकिंग सोडा

Q.19 एक बेसबॉल में __टाँके होते है।
a) 108
b) 261
c) 226
d) 186

Q.20 भारतीय संविधान का एक भाग _भारत की नागरिकता से संबंधित है।
a) ॥
b) IV
c) III
d) V


error: Content is protected !!