Q.21 निम्नलिखित में से कौन-सा विफलता के लिए आंतरिक आरोपण का एक उदाहरण है?
(1) मुझे निम्न ग्रेड प्राप्त हुआ क्योंकि शिक्षक कठोर तरीके से आँकते हैं।
(2) मैं परीक्षा में फेल हो गया क्योंकि मैंने पर्याप्त पढ़ाई नहीं की।
(3) शिक्षक के पक्षपाती होने के कारण मुझे अच्छे अंक नहीं मिले।
(4) मैं परीक्षा में फेल हो गया क्योंकि मेरे दोस्त मेरा ध्यान भटका रहे थे।
Q 22. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A)
बहुत कम उम्र में दुनिया भर में अधिकांश संस्कृतियों में लड़कियाँ गुड़िया को खिलौने के रूप में चुनती हैं जबकि लड़के कारों के साथ खेलना पसंद करते हैं।
कारण (R) :
बच्चे किसी विशेष संस्कृति की अपेक्षाओं के आधार पर एक लड़के या लड़की के लिए क्या उपयुक्त माना जाता है, इसके बारे में जानकारी व्यवस्थित करते हैं और उसके अनुसार व्यवहार करते हैं।
(1) (A) और (R) दोनों ग़लत है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है, परन्तु (B) ग़लत है।
Q50. नीचे दिए गए पैटर्न में लुप्त संख्या क्या है ? 1,6, 15, _, 45, 66,91
(1) 36
(2) 28
(3) 32
(4) 25
Q52. निम्नलिखित तालिका को पढ़िए:
रक्त समूह विद्यार्थियों की संख्या
A 9
B 6
O 12
AB 3
कुल 30
सबसे अधिक और सबसे कम पाए जाने वाले रक्त समूहों का अनुपात क्या है ?
(1) 1:4
(2) 1:3
(3) 4:1
(4) 3:1
Q53. निम्नलिखित में से कौन.सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) यदि एक पतंग के सम्मुख कोण बराबर हों, तो वह एक आयत बन जाती है ।
(2) यदि एक आयत की सभी भुजाएँ बराबर हों, तो वह एक वर्ग बन जाता है ।
(3) यदि एक समचतुर्भुज के सभी कोण बराबर हों, तो वह एक वर्ग बन जाता है ।
(4) यदि एक समांतर चतुर्भुज के सभी कोण बराबर हों, तो वह एक आयत बन जाता है ।
Q54. अम्मिनी 36 सर्वसम वर्गों को अलग.अलग प्रकार के आयतों में व्यवस्थित कर रही है। वह इन वर्गों द्वारा अलग.अलग प्रकार के कितने आयत बना सकती है ?
(1) आठ
(2) चार
(3) पाँच
(4) छः
Q55. रूबीना ने कार से 16:50 बजे अपनी यात्रा शुरू की और उसी दिन 21:15 बजे समाप्त की । यात्रा पूरा करने में लिया गया समय है :
(1) 4 घंटे 35 मिनट
(2) 3 घंटे 25 मिनट
(3) 4 घंटे 25 मिनट
(4) 3 घंटे 35 मिनट
Q56. 100 में एक पूर्ण संख्या जोड़ी जाती है और फिर वही संख्या 100 में से घटा दी जाती है। इस प्रकार प्राप्त हुई दोनों संख्याओं का योगफल है :
(1) 200
(2) 0
(3) 50
(4) 100
Q57. ‘एक सौ लाख’ को निम्नलिखित रूप में भी जाना जाता है ?
(1) एक बिलियन
(2) दस करोड़
(3) एक करोड़
(4) एक मिलियन
Q58. निम्नलिखित में से कौन.सी व्यवस्था संख्याओं को अवरोही क्रम में निरूपित करती है ?
(1) 10.5, 1.50, 1.055, 1.05, 1.005, 0.155
(2) 1.05, 1.005, 1.50, 1.055, 10.5, 0.155
(3) 10.5, 1.05, 1.055, 1.50, 1.005, 0.155
(4) 10.5, 1.50, 1.05, 1.055, 1.005, 0.155
Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा 3630 का एक गुणनखण्ड नहीं है ?
(1) 11
(2) 3
(3) 5
(4) 9
Q60. 5-5+5-5+5-5 …., के विषम संख्या पदों का योगफल है
(1) 15
(2) 0
(3) -5
(4) 5