[PDF] February 2021 Current Affairs Hindi |Monthly Current Affairs Feb 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मासिक करंट अफेयर्स 2021 SSC , HSSC , UPSC , Bank और Railway की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी परीक्षाओ में अधिकतम सवाल करंट अफेयर्स तथा इससे सम्बंधित Static GK से सवालों को पूछा जाता हैं।अतः जो उम्मीदवार 2021 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।

Current Affairs Feb 2021

Current Affairs of February 2021 in Hindi | फरवरी करंट अफेयर्स 2021

सभी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC,HSSC , IAS, Railway (RRB ), Railway NTPC , Railway Group D , UPPSC, UKPSC, RPSC , PSSSB , और बैंकिंग परीक्षाओं SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS PO, RRB, RBI,अन्य राज्य सरकारी नौकरियों / परीक्षाओं के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स और GK 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे विशेषज्ञों और टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। जो तैयारी को और बेहतर और मजबूत करेंगे।

इस पृष्ठ पर आपको मासिक आधार पर नवीनतम करंट अफेयर्स और GK तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करें।

Daily Current Affairs | दैनिक करंट अफेयर्स

नीचे दिए जाये लिंक से आप यहाँ पर दैनिक होने वाली घंटनाओ के बारे में यहाँ से आप पढ़ सकते हो जो की आने वाली आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

फरवरी 2021 के महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days in February 2021)

विश्व कैंसर दिवस – 4 फरवरी
वेलेंटाइन डे – 14 फरवरी
विश्व सामाजिक न्याय दिवस – 20 फरवरी
अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस – 24 फरवरी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस – 28 फरवरी

Most Important Current Affairs Question & Answer February 2021

Q.1- भारत के इतिहास में पहली बार पेपर लैस बजट किसके द्वारा संसद में पेश किया गया है ?

Ans. निर्मला सीतारमण

Important Point –

देश के इतिहास में पेपरलेस यानी कागज रहित पेश होने वाला यह पहला बजट है.

Q.2- ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020’ में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?

Ans. महाराष्ट्र

Important Point –

हाल ही में टाटा ट्रस्ट इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 (India Justice Report-2020) जारी की गई है और जिसमे देश में लोगों को न्याय देने के मामले में महाराष्ट्र सभी राज्यों में अव्वल है.

उसके बाद तमिलनाडु और तेलंगाना थे तथा सबसे अंतिम स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा है.

छोटे राज्यों में गोवा शीर्ष स्थान पर कायम रहा और सबसे निचले स्थान पर अरुणाचल प्रदेश रहा है.

Q.3- ‘अजीत विनायक गुप्ते’ को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?

Ans. मिस्र

Q.4- ‘उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क (Dog Park)’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

Ans. चंडीगढ़

Important Point –

उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क चंडीगढ़ (पंजाब) में स्थापित किया गया है.

और भारत का पहला डॉग पार्क हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थापित किया गया है.

Q.5- ‘आयुष्मान भारत योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)’ किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. R. S शर्मा

Important Point –

आर.एस. शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

आर.एस. शर्मा इंदू भूषण की जगह लेंगे.

Q.6- किस शहर की मेट्रो पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बन गई है ?

Ans लखनऊ मेट्रो

Important Point –

उत्तर प्रदेश की लखनऊ मेट्रो ने अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो ट्रेन का सैनेटाइजेशन शुरू किया है.

Q.7- ‘आसियान-इंडिया हैकाथॉन 2021’ (ASEAN India Hackathon 2021) को किसने संबोधित किया है ?

Ans रमेश पोखरियाल निशंक

Q.8- ‘अंकन बनर्जी’ को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?

Ans. मोजाम्बिक

Q.9- देश के पहले ‘एम्प्युटी क्लीनिक (Amputee Clinic)’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

Ans चंडीगढ़

Important Point –

चंडीगढ़ PGI में देश के पहले एम्प्युटी क्लीनिक का शुभारंभ हो गया है

Q.10- किस राज्य की सरकार ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन की शुरुआत की है ?

Ans. पंजाब

Important Point –

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मार्च 2022 तक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में पाइपलाइन से पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन की वर्चुअल शुरुआत की है.

Q.11- कौन सी स्पेस एजंसी दिसम्बर 2021 में मानव रहित अंतरिक्ष यान (Unmanned Space Craft) ‘गगनयान’ को लॉन्च करेगी ?

Ans ISRO

Important Point –

ISRO दिसंबर 2021 में भारत का पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान गगनयान को लॉन्च करेगी.

Q.12- किस राज्य में ‘भूगर्भ जल पोर्टल’ शुरू किया गया है ?

Ans. उत्तर प्रदेश

Important Point –

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से भू-गर्भ जल बेव पोर्टल का लॉन्च किया है.

इस पोर्टल के माध्यम से वर्षा जल संचयन, भूगर्भ जल के पुनर्भरण, संरक्षण तथा पुन: उपयोग से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Q.13- ‘पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप’ में किस देश ने सबसे ज्यादा पदक जीते है ?

Ans. भारत

Important Point –

भारतीय निशानेबाजी दल ने कुवैत शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में टॉप किया है.

Q.14- ‘फेसबुक के पहले मुख्य अनुपालन अधिकारी (CCO)’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans हेनरी मोनिज़

Q.15- ‘Mo Jungle & Know Your Forest Land’ मोबाइल एप को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?

Ans. उड़ीसा

Important Point –

इस एप से ओडिशा में वन भूमि के सही उपयोग और विकास के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी, और वनीकरण कार्यक्रमों का ट्रैक करना और पर्यावरण, वन भूमि से संबंधित जानकारी मिल सकेगी.

Q.16- ‘कोरोना से मुक्त होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश’ कौन सा बन गया है?

Ans. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Q.17- ‘जेफ बेजोस’ के इस्तीफे के बाद अब Amazon के नए CEO कौन बने है?

Ans एंडी जेसी

Q.18- ऑक्सफोर्ड (Oxford) ने किस शब्द को ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर (Oxford Hindi Word of the Year) 2020 के रूप में नामित किया है?

Ans आत्मनिर्भरता

Q.19- ‘13वें एयरो इंडिया 2021’ का आयोजन किस शहर में हुआ है?

Ans बेंगलुरु

Important Point –

13वें एयरो इंडिया 2021’ का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू शहर में हुआ है.

13वें एयरो इंडिया 2021’ का आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा.

कर्नाटक के येलाहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर 13वें एयरो इंडिया-2021 का आयोजन हुआ है.

एयरो इंडिया 2021 की टैगलाइन A Runway To A Billion Opportunities है.

एयरो इंडिया 2021 की थीम – आत्मनिर्भरता

Q.20- ‘भारत का पहला वेटलैंड संरक्षण प्रबंधन केंद्र’ कहाँ स्थापित किया गया है?

Ans. चेन्नई

Q.21- ‘भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. अजय सिंह

Q.22- ‘भारत का पहला केंद्रीकृत AC रेलवे टर्मिनल’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?

Ans. बेंगलुरु

Q.23- द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक (Democracy Index) 2020’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?

Ans. नॉर्वे

Important Point –

टॉप 3 देशों के नाम –

1) नॉर्वे

2) आइसलैंड

3) स्वीडन

और भारत लोकतंत्र सूचकांक 2020 में 53वें स्थान पर है.

और लोकतंत्र सूचकांक को ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU)’ ने जारी किया है.

Q.24- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC)’ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. S. N सुब्रमण्यन

Important Point –

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एस.एन. सुब्रह्मण्यन को तीन साल की अवधि के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.

Q.25- ‘RBI ने रेपो रेट (Repo rate)’ को पहले की तरह कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है ?

Ans. 4%

Important Point –

जब हमें पैसे की जरूरत हो और अपना बैंक अकाउंट खाली हो तो हम बैंक से कर्ज लेते हैं. इसके बदले हम बैंक को ब्याज चुकाते हैं.

और RBI ने रेपो रेट (Repo rate) को पहले की तरह 4% ही रखा गया है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35% पर ही रखा गया है, साथ ही MSF और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह पहले की तरह ही 4.25% है.

और RBI ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP ग्रोथ रेट 10.5% रहने का अनुमान जताया है

Q.26- किस देश ने जैव ईंधन द्वारा संचालित दुनिया के पहले रॉकेट ‘स्टारडस्ट 1.0 रॉकेट (Stardust 1.0 Rocket)’ को लॉन्च किया है?

Ans. अमेरिका

Important Point –

और इस रॉकेट का निर्माण ‘bluShift’ ने किया है जो मैनी (अमेरिका) में स्थित एक एयरोस्पेस कंपनी है.

Q.27- किस राज्य की सरकार ने ‘भिखारी मुक्त योजना’ को शुरू किया है ?

Ans. राजस्थान

Q.28- ‘गूगल क्लाउड’ के नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने है ?

Ans विक्रम सिंह बेदी

Q.29- संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास’ किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाएगा ?

Ans भारत-अमेरिका

Important Point –

यह अभ्यास 8 से 21 फरवरी तक राजस्थान में किया जाएगा और 2021 में भारत अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास’ का यह 16वां संस्करण है.

Q.30- ‘देश का पहला आंधी-तूफ़ान अनुसंधान परीक्षण केंद्र (Thunderstorm Research Testbed)’ किस राज्य में बनाया जाएगा ?

Ans. उड़ीसा