Q.71- ‘Starstruck: Confessions of a TV Executive’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?
Ans पीटर मुखर्जी
Q.71- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा ‘26वें हुनर हाट’ का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है?
Ans नई दिल्ली
Important Point –
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आगामी 20 फरवरी से 26वें “हुनर हाट” का आयोजन किया जा रहा है.
Q.72- किस राज्य की सरकार ने विश्व बैंक के साथ मिलकर ‘चिराग परियोजना’ के लिए 100 मिलियम डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans छत्तीसगढ़
Important Point –
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सतत उत्पादन प्रणाली विकसित करना है, जो छत्तीसगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को विविध और पौष्टिक भोजन के दौर के उत्पादन का अभ्यास करने की अनुमति देता है.
Q.73- ‘ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ’ की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
Ans. रश्मी सावंत
Q.74- IPL टीम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
Ans. पंजाब किंग्स
Q.75- किस राज्य की सरकार ने 5 रुपये में गरीबो को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली ‘माँ की रसोई योजना’ को शरू किया है?
Ans पश्चिम बंगाल
Important Point –
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मां की रसोई’ योजना का शुभारंभ 15 फरवरी 2021 को वर्चुअल रूप से किया है.
Q.76- ‘टिहरी झील महोत्सव (Tehri Lake Festival)’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans उत्तराखंड
Important Point –
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का उद्घाटन किया है, यह महोत्सव 16 फरवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा.
टिहरी झील महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है, अब हर साल वसंत पंचमी पर ही टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
Q.77- ‘Traffic Crash Injuries and Disabilities: The Burden on Indian Society’ रिपोर्ट को किसके द्वारा जारी किया गया है?
Ans. विश्व बैंक
Important Point –
यह रिपोर्ट केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 13 फरवरी, 2021 को जारी की गई थी.
Q.78- भारत का पहला पूर्ण अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल ‘सागरिका’ किस राज्य में स्थापित की गई है?
Ans. केरल
Important Point –
प्रधान नरेंद्र मंत्री कोच्चि बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल “सागरिका” का उद्घाटन करेंगे,
Q.79- कौन सा राज्य ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के दूसरे चरण के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने में शीर्ष पर रहा है?
Ans. गुजरात
Q.80- ‘संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. प्रीति सिन्हा
Important Point –
संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है, और यह जूडिथ कार्ल की जगह लेंगी.
Q.81- ‘सेंक्चुरी लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड 2020 (Sanctuary Lifetime Service Award 2020)’ किसने जीता है?
Ans एस. थियोडोर बास्करन
Important Point –
तमिलनाडु के एस. थियोडोर बास्करन जो कि एक लेखक, इतिहासकार है,
Q.82- किस देश में बसंत उत्सव ‘पहला फागुन’ मनाया गया है?
Ans. बांग्लादेश
Important Point –
बांग्लादेश के ढाका में ‘पहला फागुन’ नामक वसंत का पहला दिन मनाया गया है.
Q.83- ‘अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021’ का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया है?
Ans. हरियाणा
Important Point –
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आयोजन हरियाणा के आदिबद्री (यमुनानगर ) में किया गया है.
Q.84- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को ‘महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चितौरा झील’ की आधारशिला किस राज्य में रखी है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Important Point –
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चितौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला भी रखी है.
Q.85- ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम’ की नींव रखी है, इस स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. बिरसा मुंडा
Q.86- ‘स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड (Skoch Chief Minister of the Year award)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans Y.S जगनमोहन रेड्डी
Important Point –
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगह मोहन रेड्डी को स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Q.87- ‘मानवाधिकार परिषद (HRC)’ सलाहकार समिति के पहले भारतीय अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans अजय मल्होत्रा
Q.88- ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एन्ड सिल्वर रे (Order of the Rising Sun, Gold and Silver Rays) से थांगजाम धबाली सिंह को सम्मानित किया गया है यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
Ans जापान
Important Point –
मणिपुर के चिकित्सक और मणिपुर टूरिज्म फ़ोरम (MTF) के संस्थापक थंगजाम धबाली सिंह को जापान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ़ राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर रेज़’ से सम्मानित किया गया है.
Q.89- हाल ही में ‘COP-26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, COP-26 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
Ans. ब्रिटेन
Important Point –
COP- 26 शिखर सम्मेलन की मेजबानी ग्लासगो में नवंबर 2021 में ब्रिटेन करेगा.
Q.90- फ्लिपकार्ट ने ‘Hospicash’ बीमा शुरू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
Ans. ICICI लोम्बार्ड
Q.91- पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए ‘इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (IPI) इंडिया अवार्ड 2020’ किसने जीता है ?
Ans रितिका चोपड़ा
Important Point –
रितिका चोपड़ा अखबार इंडियन एक्सप्रेस में सीनियर असिस्टेंट एडिटर है.
Q.92- ‘Kali Mitti Par Pare Ki Rekha (काली मिट्टी पर पारे की रेखा), पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ. कन्हैया सिंह
Q.93- किस देश ने ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC)’ के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल बैठक की मेजबानी की है ?
Ans. भारत
Important Point –
भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक की मेजबानी करेगा, यह बैठक 18 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई है.
Q.94- कौन सा देश हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile)’ का परीक्षण करेगा ?
Ans भारत
Important Point –
अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) घातक युद्ध क्षमता से लैस होगी , और इस मिसाइल की मारक क्षमता 160 किमी होगी, यह मिसाइल बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघे अपने टारगेट को पूरा करने में सक्षम है.
Q.95- कौन ‘नीलामी (Bidding)’ में बिकने वाले IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है ?
Ans क्रिस मॉरिस
Important Point –
दुनिया की सबसे बड़ी T-20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी चेन्नई में जारी की गई है. उन्हें 16.25 करोड़ रूपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
Q.96- ‘ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स’ ने 2021 के लिए भारत की GDP को संशोधित कर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 10.2%
Q.97- ‘82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans मनिका बत्रा
Important Point –
भारत की शीर्ष श्रेणी की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने हरियाणा के पंचकुला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 82वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता है.
Q.98- ‘टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति का नया अध्यक्ष’ किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सीको हाशिमोतो
Q.99- ‘IDEX और NAVDEX’ 2021 के 15वें संस्करण का आयोजन किस देश में किया गया है ?
Ans संयुक्त अरब अमीरात
Important Point –
IDEX – International Defence Exhibition.
NAVDEX – Naval Defence Exhibition.
IDEX और NAVDEX’ 2021 के 15वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में किया गया है.
भारतीय नौसेना जहाज प्रलय, 20 फरवरी से 25 फरवरी, 2021 तक नौसेना रक्षा प्रदर्शनी (Naval Defence Exhibition-NAVDEX 21) और अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी (International Defence Exhibition-IDEX 21) में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी पहुंच गया है.
Q.100- किस भारतीय शहर को ‘ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड 2020 (Tree City of the World 2020)’ के रूप में मान्यता दी गयी है ?
Ans हैदराबाद
Q.101- ‘काँगो’ देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
Ans. सामा लुकोंडे
Q.102- अमेरिका को पीछे छोड़ कौनसा देश ‘यूरोपियन यूनियन (EU)’ का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है ?
Ans चीन
Q.103- बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष (IMI) 3.0 लॉन्च किया है?
Ans हर्षवर्धन सिंह
Q.104- ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
Ans. नाओमी ओसाका
Important Point –
विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है.
Q.105- भारत और किस देश की नौसेना के बीच ‘पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX)’ को आयोजित किया गया है?
Ans. इंडोनेशिया
Important Point –
PASSEX – Passage Exercise.
भारतीय नौसेना और इंडोनेशियाई नौसेना ने 18 फरवरी 2021 को अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) का संचालन किया गया है.
Q.106- बासमती चावल के बाद अब किस देश ने ‘हिमालयी गुलाबी नमक’ को भौगोलिक संकेत (GI) के रूप में पंजीकृत करने का फैसला लिया है?
Ans. पाकिस्तान
Q.107- ‘मध्यप्रदेश के होशंगाबाद’ शहर का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
Ans. नर्मदापुरम
Q.108- ‘देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
Ans. केरल
Important Point –
केरल के तिरुवनंतपुरम में इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया है, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस समारोह की अध्यक्षता की है.
Q.109- किस राज्य की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘सामर्थ्य योजना’ को शुरू किया है?
Ans. उत्तर प्रदेश
Important Point –
उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामर्थ्य योजना शुरू की गई है. इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है
Q.110- ‘मिशन चन्द्रयान 3’ को ISRO द्वारा कब लॉंच किया जाएगा?
Ans 2022