[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

Q.111- ‘काला नमक चावल महोत्सव’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Important Point –
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थ नगर जिले में “काला नमक चावल महोत्सव” का आयोजन किया है.

Q.112- ‘सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves)’ वाले देशों की सूची में भारत किस स्थान पर पहुंच गया है ?
Ans चौथे

Important Point –
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रूस को पछाड़ कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजर्व बन गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, 5 मार्च तक भारत की विदेशी मुद्रा होल्डिंग 580.3 बिलियन डॉलर थी. रूस का रिजर्व 580.1 बिलियन डॉलर था.

कुल मिलाकर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तालिका में चीन के पास सबसे बड़ा भंडार है, उसके बाद जापान और स्विटजरलैंड है.

Q.113- ‘फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी’ कौन बने है ?
Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Q.114- ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA)’ के तहत कौन सा राज्य रोजगार प्रदान करने के मामले में देश मे पहले स्थान पर रहा है ?
Ans छत्तीसगढ़

Important Point –
टॉप 3 राज्य –
1) छत्तीसगढ़
2) पश्चिम बंगाल
3) असम

Q.115- ‘10वां इंटरनेशनल हेरिटेज टूरिज़्म कॉन्क्लेव’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. हरियाणा

Important Point –
10वां इंटरनेशनल हेरिटेज टूरिज़्म कॉन्क्लेव का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में किया गया है

Q.116- 2021 में ‘ग्रैमी अवार्ड्स’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Ans. 63वां

Important Point –
अमेरिकी सिंगर बियॉन्से 63वें ग्रैमी समारोह में 28 पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला सिंगर बन गई हैं.

Q.117- हरियाणा के बाद अब किस सरकार ने निजी कंपनियों की 75% नौकरियां स्थानीय लोगों को देने की घोषणा की है ?
Ans. झारखंड

Q.118- भारत के किस पड़ोसी देश ने ‘बुर्का’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
Ans. श्रीलंका

Q.119- फुटवियर कंपनी ‘Bata India Ltd’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. कार्तिक आर्यन

Q.120- ‘रावलपिंडी में प्रसिद्ध KRL क्रिकेट स्टेडियम’ का नाम बदलकर किस क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है ?
Ans शॉयब अख्तर

Q.121- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)’ के नए महानिदेशक (DG) कौन बने है ?
Ans एम. ए. गणपति

Q.122- 2021 के ‘एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
Ans. भारत

Important Point –
यह चैंपियनशिप 21 से 31 मई तक दिल्ली में आयोजित होगी.

Q.123- SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश’ कौन सा बना है ?
Ans सऊदी अरब

Q.124- ‘Nest Of The Recluse’ पुतस्क लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सुचिता मलिक

Q.125- कौन से भारतीय खिलाड़ी T-20 में अपने 3,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए है ?
Ans विराट कोहली

Q.126- ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)’ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अजय माथुर

Q.127- किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर ‘टेलिस्कोप’ लगाया है ?
Ans रूस

Q.128- कौन सा देश सऊदी अरब को पीछे छोड़कर भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है ?
Ans अमेरिका

Important Point –
सऊदी अरब को पीछे छोड़कर भारत को तेल सप्लाई के मामले में अमेरिका दूसरे पायदान पर आ गया है, भारत को कच्चे तेल की सप्लायइंग में इराक पहले स्थान पर है.

Q.129- हाल ही में गर्भपात सम्बन्धी संशोधन विधेयक 2020 पारित किया गया है, इसमें गर्भपात की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है ?
Ans. 24 सप्ताह

Important Point –
राज्यसभा ने गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020 पारित कर दिया है, जिसमें गर्भपात की मंजूर सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है.

Q.130- ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)’ के नए महानिदेशक (DG) कौन बने है ?
Ans कुलदीप सिंह

Q.131- IQ Air द्वारा जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट 2020’ के अनुसार विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी बनी है ?
Ans. दिल्ली

Important Point –
IQ Air ने वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट जारी की है, और इस रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है.पहले नम्बर पर दिल्ली (भारत), दूसरे नम्बर पर ढाका (बांग्लादेश), तीसरे पर उलनबाटोर (मंगोलिया) है.

Q.132- ‘Stop T.B पार्टनरशिप बोर्ड’ का अध्यक्ष किस भारतीय को नियुक्त किया गया है ?
Ans डॉ हर्षवर्धन.

Q.133- ‘ऑस्कर अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले विश्व के पहले मुस्लिम अभिनेता कौन बने है ?
Ans रिज़ अहमद

Important Point –
ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेता रिज़ अहमद को उनकी मूवी ‘साउंड ऑफ मेटल’ (Sound Of Metal) के लिए ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

Q.134- ‘फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021’ की महिला 100 मीटर दौड़ में किसने पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans एस धनलक्ष्मी

Q.135- 17 मार्च 2021 को ‘DBSE बोर्ड’ को किस राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश का शिक्षा बोर्ड घोषित किया गया है ?
Ans दिल्ली

Important Point –
दिल्ली के नए शिक्षा बोर्ड का नाम अब दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE)’ रखा गया है, इस बोर्ड की शुरुआत आगामी एकेडमिक सेशन 2021-22 से की जाए

Q.136- ‘The Execution of Bhagat Singh: Legal Heresies of the Raj’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सतविंदर सिंह जस

Q.137- ‘टाइम मैगज़ीन’ के फ्रंट कवर पेज पर स्थान प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसजेंडर व्यक्ति कौन बने है ?
Ans इलियट पेज

Q.138- T-20 में 9000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बन गए हैं ?
Ans. रोहित शर्मा

Important Point –
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 11वां रन पूरा किया

पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 9650 रन हैं.

Q.139- ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के क्रियान्वयन में किस राज्य को वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है ?
Ans मध्य प्रदेश

Q.140- ‘इथेनॉल प्रोमोशन पॉलिसी’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
Ans बिहार

Q.141- ‘असमिया व्यंजन द गोरमेट अनएक्सप्लोर्ड वेबिनार (Assamese Cuisine- The Gourmet Unexplored Webinar)’ आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय

Q.142- संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 (वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट- 2021)’ में दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा बना है ?
Ans फिनलैंड

Q.143- ‘नीदरलैंड’ के फिर से प्रधानमंत्री कौन बने है ?
Ans. मार्क रुट्टे

Q.144- ‘भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA)’ महिला फोरम की बैठक का कौन सा संस्करण वर्चुली आयोजित हुआ है ?
Ans. छठा

Q.145- ‘India’s Power Elite: Caste, Class & Cultural Revolution’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans संजय बारू

Q.146- ‘एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू’ को किस देश की वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
Ans पाकिस्तान

Q.147- अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत ‘माउंट किलिमंजारो’ पर चढ़ाई करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के युवा भारतीय कौन बने है ?
Ans. विराट चन्द्रा

Important Point –
तेलंगाना के हैदराबाद में रहने वाले सात वर्षीय विराट चन्द्रा ने किलिमंजारो को फतह की है, और ऐसा करने वाले वे विश्व के सबसे कम उम्र के युवा भारतीय बने है.

Q.148- किस राज्य की सरकार ने एनीमिया और कुपोषण से निपटने के लिए ‘SAAMAR’ अभियान को शुरू किया है ?
Ans. झारखण्ड

Q.149- ‘चमेली देवी पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. नीतू सिंह

Important Point –
द मीडिया फाउंडेशन’ ने वर्ष 2020 के लिए उत्कुष्ट महिला पत्रकार की श्रेणी में वरिष्ठ संवाददाता नीतू सिंह को ‘चमेली देवी’ पुरस्कार से सम्मानित किया है.
नीतू सिंह को यह पुरस्कार यौन हिंसा से संबंधित 2020 में प्रकाशित उनकी खबरों के लिए दिया गया है.

Q.150- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. राजस्थान

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!