[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

मासिक करंट अफेयर्स 2021 SSC , HSSC , UPSC , Bank और Railway की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी परीक्षाओ में अधिकतम सवाल करंट अफेयर्स तथा इससे सम्बंधित Static GK से सवालों को पूछा जाता हैं।अतः जो उम्मीदवार 2021 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।

Current Affairs of March 2021 in Hindi | मार्च करंट अफेयर्स 2021

सभी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC,HSSC , IAS, Railway (RRB ), Railway NTPC , Railway Group D , UPPSC, UKPSC, RPSC , PSSSB , और बैंकिंग परीक्षाओं SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS PO, RRB, RBI,अन्य राज्य सरकारी नौकरियों / परीक्षाओं के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स और GK 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे विशेषज्ञों और टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। जो तैयारी को और बेहतर और मजबूत करेंगे।

March Current Affairs

इस पृष्ठ पर आपको मासिक आधार पर नवीनतम करंट अफेयर्स और GK तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करें।

Daily Current Affairs | दैनिक करंट अफेयर्स

नीचे दिए जाये लिंक से आप यहाँ पर दैनिक होने वाली घंटनाओ के बारे में यहाँ से आप पढ़ सकते हो जो की आने वाली आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

मार्च 2021 के महत्वपूर्ण दिवस (Important Days in March 2021)

Sr. No.विश्व वन्यजीव दिवस3 मार्च
1राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस4 मार्च
2अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस8 मार्च
3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस15 मार्च
4.विश्व टीकाकरण दिवस16 मार्च
5.विश्व खुशहाली दिवस20 मार्च
6.विश्व गौरैया दिवस20 मार्च
7.विश्व वानिकी दिवस21 मार्च
8.विश्व विकलांग दिवस21 मार्च
9.विश्व रंगभेद उन्मूलन दिवस21 मार्च
10.विश्व जल संरक्षण दिवस22 मार्च
11.भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु शहीद दिवस23 मार्च
12.विश्व मौसम विज्ञान दिवस23 मार्च
13.विश्व टी. बी. दिवस24 मार्च
14.विश्व थियेटर दिवस/विश्व रंगमंच दिवस27 मार्च

Most Important Current Affairs Question & Answer March 2021

Q.1- पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौनसा है जहां सभी सरकारी विभागों में ‘इलेक्ट्रिक वाहनों’ का उपयोग किया जाएगा ?
Ans दिल्ली

Important Point –
दिल्ली सरकार के सभी विभाग अब सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगले छह महीनों के भीतर सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल दिया जाएगा.

Q.2- ‘नम्मा कार्गो’ सेवाएँ किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. कर्नाटक

Q.3- वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में ‘सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व’ पुरस्कार से किस सम्मानित किया गया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

Q.4- ‘G-20 सेंट्रल बैंक’ के गवर्नर्स की बैठक में भारत की तरफ से कौन शामिल हुए है ?
Ans. निर्मला सीतारमण

Q.5- ‘NSO’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
A. -8%

Important Point –

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) द्वारा जारी किए गए दूसरे एडवांस अनुमानों के अनुसार वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर 8 प्रतिशत नेगेटिव रहने की संभावना है। यह अनुमान 2019-20 में 4.9 फीसदी था,

Q.6- किस देश की सुपर मॉडल और समाजसेवी नतालिया वोडियानोवा को संयुक्त राष्ट्र गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है ?
Ans रूस

Q.7- ‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)’ के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने है ?
Ans मातम वेंकट राव

Important Point –
मातम वेंकट राव ‘पल्लव महापात्रा’ की जगह लेंगे.

Q.8- ‘हीरो इंडियन वीमेन लीग 2020-21 (Hero Indian Women’s League 2020-21)’ की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा ?
Ans. उड़ीसा

Important Point –
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने आगामी हीरो इंडियन वीमेन लीग 2020-21 संस्करण को ओडिशा में आयोजित किया है, और यह IWL का पाँचवाँ संस्करण है, जो भारत में शीर्ष श्रेणी की वीमेन लीग है.

Q.9- किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘घर घर राशन योजना’ की शुरुआत की है ?
Ans दिल्ली

Important Point –
दिल्ली के ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर-घर राशन” योजना को शुरू किया है,

Q.10- ‘Know The Anti-Nationals’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. R.S.N सिंह

Q.11- भारत के किस शहर को ‘स्पोर्ट्स सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा ?
Ans अहमदाबाद

Important Point –
देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर गुजरात के शहर अहमदाबाद को जाना जाएगा.

Q.12- ‘सरस आजीविका मेला 2021’ का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर

Important Point –
कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 26 फरवरी, 2021 को नोएडा हाट में सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है

Q.13- ‘यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट’ को किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने जीता है ?
Ans विनेश फोगाट

Important Point –
इन्होंने बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व चैंपियन वनेसा कलाजिंस्काया को 10-8 से हराया है.

Q.14- ISRO ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 को किस यान से लॉन्च किया है ?
Ans. PSLV-C 51

Important Point –
PSLV-C51 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से 28 फरवरी, 2021 को ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को लॉन्च किया गया है.

Q.15- ‘मनप्रीत वोहरा’ को किस देश में भारत के उच्चायुक्त (India’s High Commissioner) के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans. आस्ट्रेलिया

Important Point –
वह वर्तमान में वे मैक्सिको में भारत के राजदूत भी हैं.

Q.16- 2021 में ‘अगरतला अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले’ के किस संस्करण का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. 39वें

Important Point –
त्रिपुरा में, अगरतला में “एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा” विषय के साथ 39वें अगरतला अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले की शुरुआत हुई है.

Q.17- ‘पश्चिमी नौसेना कमान’ के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आर. हरि कुमार

Q.18- ‘Advantage India: The Story of Indian Tennis’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans अनिंद्या दत्ता

Q.19- ‘Catch The Rain’ अभियान किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया जाएगा ?
Ans. जल शक्ति मंत्रालय

Important Point –
‘कैच द रेन’ अभियान का मतलब बारिश के पानी का संरक्षण करने से है, राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा इसे शुरू किया जा रहा है

Q.20- ‘घरैकि पहचाण चेलिक’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?
Ans उत्तराखंड

Q.21- ‘डेजर्ट फ्लैग-6 (Desert Flag-6)’ अभ्यास की मेज़बानी कौन सा देश करेगा ?
Ans UAE

Important Point –
‘डेजर्ट फ्लैग-6’ एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है, जिसे संयुक्त अरब अमीरात में 03 से 27 मार्च, 2021 तक आयोजित किया जायेगा

Q.22- किस राज्य की सरकार ने ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ को लॉन्च किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.23- ‘प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB)’ के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जयदीप भटनागर

Q.24- ‘भारत की संसद ने दो टीवी चैनलों, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को एक एकीकृत चैनल’ में विलय कर दिया है, इस चैनल का क्या नाम रखा गया है ?
Ans संसद टीवी

Q.25- विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट ‘वीमेन बिजनेस एंड द लॉ 2021 (Women Business the Law 2021)’ के अनुसार विश्व के कितने देश महिलाओं को पूर्ण समान अधिकार देते है ?
Ans. 10

Important Point –
विश्व में केवल दस देश हैं जो महिलाओं को पूर्ण समान देते हैं, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, लाटविया, लक्समबर्ग, स्वीडन, कनाडा, आइसलैंड, पुर्तगाल और आयरलैंड यह देश महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार प्रदान करते है.

Q.26- अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (ISSF) के द्वारा ‘शॉट गन विश्व कप 2021’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans मिस्र

Important Point –
शॉट गन विश्व कप 2021 का आयोजन मिस्र देश की राजधानी काहिरा में किया गया है, और यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ द्वारा की जाती है.

Q.27- ‘अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans उत्तराखंड

Important Point –
इस महोत्सव का उद्देश्य योग के प्रति लोगो को जागरूक करना है, और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.

Q.28- किस राज्य में भारत की पहली विश्व स्तरीय रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ‘बोट वैली (Bot Valley)’ को स्थापित किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Important Point –
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने भारत की पहली विश्व स्तरीय रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित किया है.

Q.29- ‘युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans वरुण कपूर

Important Point –
युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का आयोजन युगांडा के कंपाला में किया गया था.

Q.30- ‘हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021’ के टॉप 10 में कौन से भारतीय शामिल है ?
Ans मुकेश अंबानी

Important Point –
हाल ही में हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 का 10 वां संस्करण जारी किया गया है, और इस लिस्ट में टॉप 10 में केवल एक भारतीय मुकेश अंबानी शामिल है.

Q.31- ‘Because India Comes First’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. राम माधव

Q.32- ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans उत्तर प्रदेश

Q.33- भारत ने किस देश के साथ ‘ब्रम्होस मिसाइल के साथ अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए समझौते’ पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. फिलीपींस

Q.34 – ‘मर्चेंट डिजिटाइजेशन सम्मेलन 2021 (Merchant digitization Summit 2021)’ की मेजबानी किसने की है ?
Ans. भारत , फिक्की और बैटर दैन कैश एलायंस

Q.35- भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन सा बन गया है ?
Ans. ज़िम्बाब्वे

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!