[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

Q.181- ‘माय एक्सपेरिमेंट्स विद साइलेंस (My experiments with silence)’ पुस्तक लॉन्च हुई है,यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans समीर सोनी

Q.182- ‘शिग्मो उत्सव (Shigmo Festival)’ किस राज्य में मनाया गया है ?
Ans गोवा

Q.183- भारत का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया है, जिसे टीबी फ्री घोषित किया गया है ?
Ans लक्षद्वीप

Important Points –
दुनिया भर के कुल टीबी मामलों के 30% मामले भारत में है, और भारत ने 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य रखा है.

Q.184- ‘हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC)’ के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. भोपाल सिंह

Q.185- ‘गर्भपात शोक अवकाश (Miscarriage Bereavement Leave Law)’ को लागू करने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन सा बन गया है ?
Ans न्यूजीलैंड

Important Points –
न्यूजीलैंड ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया है, और भारत ऐसे प्रावधान लागू करने वाला पहला देश है.

Q.186- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. गोवा

Q.187- ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में योगासन को शामिल किया गया है, इसका आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans हरियाणा

Important Points –

2021 की खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चार देसी गेम्स भी शामिल किए गए है-गतका, कलरीपायट्टटु, थांग-ता और मल्लखम्ब.

Q.188- ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India, UIDAI)’ के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बने है ?
Ans सौरभ गर्ग

Q.189- कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए किस शहर को ‘स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans. देहरादून

Q.190- ‘Manohar Parrikar: Brilliant Mind, Simple Life’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. नितिन गोखले

Q.191- कौन सा देश ‘AFC महिला एशिया कप 2022’ की मेजबानी करेगा ?
Ans. भारत

Q.192- किस राज्य की सरकार ने प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबों और विधवाओं को कम कीमत पर किराए के मकान उपलब्ध कराने के लिए ‘किफायती रेंटल आवास एवं काम्प्लेक्स योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Important Points –
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबों और विधवाओं को कम कीमत पर किराए के मकान उपलब्ध कराने जा रही है.

Q.193- ‘डेनिस सासोउ नगुऐसो’ किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?
Ans कांगो

Q.194- भेजे गए संदेश को हैक से बचाने ‘फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन (Free-Space Quantum Communication)’ का सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans ISRO

Important Points –

इसरो ने 300 मीटर के दायरे में फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन का सफल परीक्षण किया है, और यह परिक्षण कई मायने में बेहद महत्वपूर्ण है, इस परीक्षण के जरिए इसरो ने एक तरह से प्रकाश कणों के जरिए संदेशों को बेहद सुरक्षित ढंग से भेजने में विशेषज्ञता प्राप्त की है.

Q.195- ‘विश्व विकास रिपोर्ट 2021 (World Development Report 2021)’ को किसने जारी किया है ?
Ans. विश्व बैंक

Q.196- ‘भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India, FCI)’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans अतीश चन्द्र

Q.197- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ कहाँ खोला गया है ?
Ans. श्रीनगर

Q.198- ‘Names of The Women’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans जीत थाइल

Q.199- भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वुक ने भारत के पहले ‘भारत- कोरिया मैत्री उद्यान’ का उद्घाटन किया है, यह पार्क कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Important Points –
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वू ने संयुक्त रूप से भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्घाटन किया है, इस पार्क को 1950-53 के कोरियाई युद्ध के दौरान भारतीय शांति सेना के योगदान की याद में बनाया गया है.

Q.200- किस गीत को ‘ICC महिला विश्व कप 2022’ का आधिकारिक गीत बनाया गया है ?
Ans. Girl Gang

Important Points –
न्यूजीलैंड की गायक जिन विगमोर ने यह गीत गाया है यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल, 2022 तक न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा.

Q.201- भारत और किस देश के बीच ‘मिताली एक्सप्रेस ट्रेन’ शुरू की गई है ?
Ans बांग्लादेश

Important Points –
दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहली मैत्री एक्सप्रेस दूसरी बंधन एक्सप्रेस के बाद अब ये तीसरी मिताली एक्सप्रेस ट्रेन है.

Q.202- ‘वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन 2021’ की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
Ans अमेरिका

Important Points –
यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 22 और 23 अप्रैल 2021 को होगा.

Q.203- ‘शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान (Shaheed Ashfaq Ulla Khan Zoological Park)’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Important Points –
इस चिड़ियाघर का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खान (Shaheed Ashfaq Ullah Khan) के नाम पर रखा गया है.

Q.204- ‘पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य’ कौन सा बनेगा ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.205- ‘वैश्विक पवन रिपोर्ट 2021 (Global Wind Report 2021)’ को किसने जारी किया है ?
Ans. ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल

Q.206- ‘कुरनूल हवाई अड्डे’ का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी

Important Points –
कुरनूल हवाई अड्डा जो अब उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के नाम से जाना जाएगा यह आंध्र प्रदेश में स्थित है.

Q.207- किस भारतीय अभिनेता को फोर्ब्स की तरफ से ‘लीडरशिप अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है?
Ans सोनू सूद

Q.208- ‘Yuva Bharat: The Heroes of Today’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans देविर सिंह भंडारी

Q.209- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘NATHEALTH’ के कौन से वार्षिक शिखर सम्मेलन को सम्बोधित किया है ?
Ans. 7वें

Important Points –
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने NATHEALTH के 7वें वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित किया है.

Q.210- ‘पैरा शूटिंग विश्व कप 2021 ( Para Shooting World Cup 2021)’ में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans सिंहराज

Important Points –
भारतीय पैरा-एथलीट सिंहराज (Singhraj) ने संयुक्त अरब अमीरात में 2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता है.
सिंहराज P1 – मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में शीर्ष सम्मान पाने के लिए उज्बेकिस्तान के सर्वर इब्रागिमोव (Server Ibragimov) को हराया है.

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!