हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) कब बनाया जाता है ?
(a)7 अगस्त
(b)1 अगस्त
(c)6 अगस्त
(d)4 अगस्त
Ans- (a)7 अगस्त
Q.2 कहा की सरकार ने ‘पानी माह (Pani Maah)’ या जल माह (water month) शुरू किया गया है ?
(a)दिल्ली
(b)उत्तरप्रदेश
(c)लद्दाख
(d)पुंडुचेरी
Ans- (c)लद्दाख
पानी माह (Pani Maah)’ अभियान तीन-आयामी दृष्टिकोण अपनाएगा – पानी की गुणवत्ता परीक्षण (water quality testing), योजना और पानी की आपूर्ति की रणनीति (planning and strategizing water supply), और गांवों में पानी सभा (Pani Sabha) के निर्बाध कामकाज (seamless functioning) पर ध्यान केंद्रित करना।
Q.3 देश में पहला हार्ट फैल्यर बायोबैंक श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी किस राज्य में शुरू किया है ?
(a)ओडिशा
(b)केरल
(c)महाराष्ट्र
(d)हरियाणा
Ans- (b)केरल
केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan);
केरल के राज्यपाल: आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (Arif Mohammad Khan)
Q.4 तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल (Bharat Kesari Wrestling Dangal) 2021 किसने जीता है ?
(a)लाभांशु शर्मा
(b)अरविन्द कुमार
(c)मनोहर लाल
(d)अमित सिन्हा
Ans- (a)लाभांशु शर्मा
उत्तराखंड की राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya);
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)
Q.5 SBI जनरल ने सामान्य बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
(a)PhonePe
(b)RuPay
(c)SahiPay
(d)RozerPay
Ans- (c)SahiPay
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई (Mumbai);
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की स्थापना: 2009;
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस सीईओ: प्रकाश चंद्र कांडपाल (Prakash Chandra Kandpal)
Q.6 किस जलविद्युत परियोजना को लंदन (London) स्थित सिविल इंजीनियर्स संस्थान द्वारा ब्रुनेल मेडल (Brunel Medal) से सम्मानित किया है ?
(a)मंगदेछु जलविद्युत परियोजना
(b)कामेंग जलविद्युत परियोजना
(c)तुईरियल जलविद्युत परियोजना
(d)खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना
Ans- (a)मंगदेछु जलविद्युत परियोजना
भूटान राजधानी: थिम्फू (Thimphu);
भूटान के प्रधान मंत्री: लोतेय त्शेरिंग (Lotay Tshering)
भूटान मुद्रा: भूटानी नगुल्टम (Bhutanese ngultrum)
Q.7 यूरोस्पोर्ट इंडिया (Eurosport India) ने बॉलीवुड सुपरस्टार और मोटोजीपी उत्साही मोटोजीपी™ (MotoGP™) के लिए भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया है?
(a)ऋतिक रोशन
(b)जॉन अब्राहम
(c)रविंदर जडेजा
(d)टाइगर श्रॉफ
Ans- (b)जॉन अब्राहम
Q.8 टोक्यो ओलंपिक 2020 बजरंग पुनिया ने ओलंपिक कुश्ती में कौन सा पदक जीता है ?
(a)रजत
(b)स्वर्ण
(c)कांस्य
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (c)कांस्य