Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #2

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. 10वीं पंचवर्षीय योजना से सम्बद्ध तथ्यों में से कौन सा गलत है?
(A) बागवानी में 5.06 करोड़ रुपये खर्च किए गए
(B) सब्जियों का कुल उत्पादन 2,767 हजार टन हुआ
(C) 23.52 लाख किग्रा ऊन का उत्पादन हुआ
(D) 500 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया

Q22. हरियाणा में कौन सा जिला भारतीय सेना हेतु गोला बारूद रखने के बक्सों की 60% आपूर्ति करता है?
(A) यमुनानगर
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल

Q23. जाट समाचार पत्र किसके द्वारा निकाला गया?
(A) बाबू कन्हैयालाल सिंह
(B) आत्माराम जैन
(C) लाला हरदेव
(D) ब्रह्मानन्द

Q24. वर्ष 2013-14 के अग्रिम आँकड़ों के अनुसार भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में राज्य का योगदान कितना है?”
(A) 7.2%
(B) 3.5%
(C) 8.3%
(D) 1.7%,

Q25. राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2011 में किस जिले में परमाणु प्लांट लगाने की योजना बनवाई गई है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) पलवल
(D) जीन्द

  1. Q26. हरिगन्धा क्या है?
    (A) एक पौधे का नाम
    (B) एक प्रकार का फल
    (C) एक दूरदर्शन केन्द्र
    (D) साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका

Q27. एस.आर.एस. 2013 के अनुसार राज्य में कुल प्रजनन दर क्या है?
(A) 3.1
(B) 2.8
(C).2.5
(D) 2.2

Q28. हरियाणा राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2011 में औद्योगिक टाउनशिप कहा खोलने की घोषणा की गई थी
(A) यमुनानगर तथा करनाल में
(B) रेवाड़ी तथा पलवल में
(C) सोनीपत तथा जीन्द में
(D) फरीदाबाद तथा खरखौदा में

Q29. दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र निकाला जाता है?
(A) पलवल
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) अम्बाला

Q30. वर्तमान में (2010-12) राज्य में मातृ मृत्यु दर कितनी है?
(A) 146
(B) 172
(C) 132
(D) 109

Q31. भिवानी जिले के किस स्थान पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
(A) तोशाम
(B) दादरी
(C) लोहारु
(D) बवानी खेड़ा

Q32. निम्न में से कौन सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?
(A) पेट्रो-केमिकल अनुसन्धान
(B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध संस्थान
(C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q33. राज्य में इलेक्ट्रॉनिक नगर नामक कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) करनाल

Q34. हरियाणा में सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहाँ है?
(A) सिरसा
(B) पंचकूला
(C) फरीदाबाद
(D) करनाल

Q35. निम्न में से हरियाणा का प्रसिद्ध लोकनृत्य है??
(A) यक्षगान
(B) बाऊल
(C) बिहू
(D) धमाल

Q36. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किसका कारखाना स्थापित किया गया है?
(A) उर्वरक कारखाना
(B) चीनी कारखाना
(C) सीमेन्ट कारखाना
(D) तेल शोधक कारखाना.

Q37. एस्बेस्टस नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(A) गुड़गाँव
(B) अम्बाला
(D) हिसार.
(D) महेन्द्रगढ़

Q38. कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(A) नरवाना
(B) साहा।
(C) डबवाली
(D) उपरोक्त सभी

Q39. मारूति सुजुकी प्राईवेट लिमिटेड की प्रथम विनिर्माण इकाई की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1975
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1965

Q40. खनिज संसाधन की दृष्टि से हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण जिला है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) फतेहाबाद
(D) महेन्द्रगढ़


Floating Telegram Button WhatsApp Icon