Q61. हरियाणा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना कब हुई ?
(1) 1960
(2) 1965
(3) 1979
(4) 1970
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q62. हरियाणा के किस जिले में ‘सरस्वती शुगर मिल’ स्थित है ?
(1) यमुनानगर
(2) फरीदाबाद
(3) रोहतक
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q63. हरियाणा का राज्य पशु कौन-सा है ?
(1) बाघ
(2) घोड़ा
(3) हाथी
(4) काला हिरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q64. किस किले को हरियाणा के मुख्य द्वार के नाम से जाना जाता है ?
(1) कनोद का किला
(2) माहम का किला
(3) गोहाना का किला
(4) बहादुरगढ़ का किला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q65. हरियाणा __ के लगभग 300 मील उत्तर में स्थित है।
(1) ग्रीनविच रेखा
(2) भूमध्य रेखा
(3) कर्क रेखा
(4) मकर रेखा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q66. हरियाणा में होम रूल आंदोलन के प्रचार का श्रेय जाता है :
(1) राम किशोर
(2) ठाकुर राम सिंह
(3) लाला मुरलीधर
(4) पं. नेकीराम शर्मा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q67. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा का ताज महल कहा जाता है ?
(1) शेख चिल्ली का मक़बरा
(2) इब्राहिम सूरी का मक़बरा
(3) शीश महल
(4) जल महल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q68. निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य रूप का निष्पादन पुरुषों द्वारा नहीं किया जाता ?
(1) डमरू
(2) चौपाइयाँ
(3) लूर
(4) डाफ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q69. पंडित लखमी चंद का जन्म हरियाणा के निम्नलिखित में से किस गाँव में हुआ था ?
(1) जंतीकलां
(2) सीही
(3) मोखरा
(4) नाहरी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q70. हाँसी में स्थित तथा पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाए गए असीगढ़ के किले का निर्माण किस सदी में हुआ ?
(1) 14वीं सदी
(2) 17वीं सदी
(3) 12वीं सदी
(4) 15वीं सदी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q71. हरियाणा के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
(1) पंचकुला
(2) कैथल
(3) रोहतक
(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q72. 31 दिसम्बर, 2017 के दिन हरियाणा में प्रारंभ की गई BB योजना का विस्तृत रूप क्या है ?
(1) भावंतर भरपाई योजना
(2) भारतीय बीमा योजना
(3) बागवानी बीमा योजना
(4) बिजली बचाओ योजना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q73. हरियाणा में किस वर्ष प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना का शुभारंभ हुआ?
(1) 2014
(2) 2015
(3) 2011
(4) 2013
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q74. हरियाणा में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत वर्ष 2020-21 बढ़कर कितनी हो गई है ?
(1) 1200-45 यूनिट
(2) 1540-45 यूनिट
(3) 1000 यूनिट
(4) 1805.45 यूनिट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q75. हरियाणा राज्य बजट के वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल बजट का कितना प्रतिशत पुलिस क्षेत्र में व्यय के लिए निर्धारित किया गया है ?
(1) 6.2%
(2) 2.1%
(3) 4.6%
(4) 4.3%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q76. रोहतक का शीरी बाज़ार हरियाणा का सबसे बड़ा बाज़ार है ।
(1) ऑटो स्पेयर पार्ट्स
(2) लकड़ी
(3) कपड़ा
(4) अनाज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q77. 1958 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले पहले कुश्तीबाज़ कौन हैं ?
(1) मास्टर चंदगी राम
(2) लीला राम सांग्वान
(3) सज्जन सिंह
(4) पहलवान उदयचंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q78. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्तित्व को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में 2022 का ‘पद्म श्री सम्मान प्रदान किया गया ?
(1) मोती लाल मदान
(2) रघुवेंद्र तंवर
(3) सुमित अंतिल
(4) ओम प्रकाश गाँधी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q79. हरियाणा में रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) विज्ञान
(2) सामाजिक कार्य
(3) साहित्य
(4) खेल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q80. भैंस की किस प्रजाति को ‘ब्लैक गोल्ड ऑफ हरियाणा’ कहा जाता है ?
(1) मेहसाना
(2) मुर्रा
(3) भदवारी
(4) नीति-रवि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Very nice 👌👍
Aap ke update se students ko bhut fayada Mila thanku sir🙏🙏🙏
87 miss hai bhai
Question 48 ka ans ayega option 2 contains an error.
Sahi kha isme error h ye passive form m ho hi ni skta..option 2 is correct instead of no error
Kya 5th Nov evening shift mein kisi ka code S2 tha ??
88 Questions Ans D ayega