Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC CET Group D Answer key 21 Oct 2023 1st Shift | HSSC CET Group D Official Answer key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. 17 गेंदों को ₹ 720 में बेचने पर, 5 गेंदों के क्रय मूल्य बराबर हानि होती है। एक गेंद का मूल्य है:
(1) ₹45
(2) ₹50
(3) ₹55
(4) ₹60
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q42. यदि 45-[28-{37-(15-X)}]=58 है, तो X का मान है
(1) -29
(2) -19
(3) 19
(4) 29
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q43. A तथा B ने क्रमश: ₹22,500 तथा ₹35,000 निवेश कर, एक व्यापार प्रारम्भ किया। ₹27,600 के कुल लाभ में B का भाग है:
(1) ₹10,800
(2) ₹14,400
(3) ₹16,800
(4) ₹19,200
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q44. यदि x/y = 1/3 हूँ, तो (x2 + y2)/(x2 – y2) का मान होगा :
(1) – 10/9
(2) 5/4
(3) – 5/4
(4) – 5/3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q45. 3 – अंकीय सबसे बड़ी संख्या और 4 अंकीय सबसे बड़ी संख्या को विभाजित करने वाली सबसे बड़ी संख्या है :
(1) 3
(2) 7
(3) 8
(4) 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q46. दो संख्याओं का HCF 28 है और उनका LCM 336 है। यदि एक संख्या 112 है, तो दूसरी संख्या होगी :
(1) 34
(2) 64
(3) 84
(4) 92
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q47. एक बेलन की त्रिज्या उसकी ऊँचाई से 5 सेंटीमीटर अधिक है। यदि बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल 792 वर्ग सेंटीमीटर है, तो इसका आयतन (घन सेंटीमीटर में) होगा :
(1) 5712
(2) 5306
(3) 5544
(4) 5244
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q48. एक ट्रक 550 मीटर की दूरी 1 मिनट में तय करता है जबकि एक बस 33 कि.मी. की दूरी 45 मिनट में तय करती है। ट्रक की गति का बस की गति से अनुपात है :
(1) 3:4
(2) 4:3
(3) 3:5
(4) 5:3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q49. दो संख्याएँ 2: 3 के अनुपात में हैं। यदि उनका योग 125 हो. तो वे संख्याएँ होंगी
(1) 20,30
(2) 32,78
(3) 50, 75
(4) 24,36
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q50. यदि √1 + 25/144 = 1 + X/12 है, तो x का मान होगा
(1) 1
(2) 5
(3) 13
(4) 17
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q51 . प्रकार – I के चावल का मूल्य ₹15 प्रति किलोग्राम है जबकि
प्रकार – II के चावल का मूल्य ₹20 प्रति किलोग्राम है। यदि दोनों प्रकार के चावलों को 2: 3 में मिलाया गया हो, तो मिश्रण
का प्रति किलोग्राम मूल्य है :
(1) ₹ 18
(2) ₹ 19
(3) ₹ 18.50
(4) ₹ 19.50
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q52. बराबर समय में A, B से 20% कम कार्य करता है। यदि A किसी कार्य को 7½ घंटों में पूरा कर सकता है, तो B उसी कार्य को कितने समय में पूरा कर पाएगा?
(1) 5 घंटे
(2) 5½ घंटे
(3) 6 घंटे
(4) 6½ घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q53. यदि किसी आयत के विकर्ण की लम्बाई तथा क्षेत्रफल क्रमशः 25 मीटर तथा 168 वर्ग मीटर हैं, तो आयत की लम्बी भुजा है :
(1) 12 मी.
(2) 17 मी.
(3) 24 मी.
(4) 31 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q54. साधारण ब्याज की किस दर से कोई राशि 12 वर्षों में स्वयं की दुगुनी हो जाती है ?
(1) 8-1/4 %
(2) 8-1/3 %
(3) 8-1/2 %
(4) 9-1/2 %
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q55. अरुण एक सेल से स्क्रेटस् का एक जोड़ा खरीदता है, जहाँ उसे 20% वट्टा मिल रहा है। यदि उसने ₹1,600 दिए तो निम्न में से कौन सी राशि उस स्केटस् के एक जोड़े का अंकित मूल्य है ?
(1) ₹1,280
(2) ₹1,600
(3) ₹1,920
(4) ₹2,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Q56. Choose the correctly spelt word.
(1) humorus
(2) humorous
(3) humoros
(4) humarous
(5) Not Attempted.

Q57. Choose the alternative which best expresses the given sentence in Passive Voice. The accountant took the cheque from the customer.
(1) The cheque is taken from the customer by the accountant.
(2) The cheque was taken from the customer by the accountant.
(3) The customer was taken the cheque by the accountant.
(4) The cheque had been taken from the customer by the accountant.
(5) Not Attempted

Q58. In the following question, the first and the last part of the sentence are numbered S, & S6 The rest of the sentence is split into four parts and named P, Q, R and S. These four parts are jumbled. Re-arrange them in correct order.
S1 – Even today in many countries
P – neglected and there are far
Q – women continue to be
R – who have had the benefit of
S – fewer women than men
S6 – education and vocation training
(1) PQRS
(2) QPSR
(3) RQPS
(4) SQRP
(5) Not Attempted

Q59. Change the following sentence into indirect speech.
Shakti said to his friend, “Look out! There is a snake behind you”.
(1) Shakti told his friend to look out as there is a snake behind him.
(2) Shakti exclaimed to his friend with surprise that there could be a snake behind him.
(3) Seeing a snake behind him, Shakti asked his friend to look out.
(4) Shakti warned his friend that there was a snake behind him.
(5) Not Attempted

Q60. Pick out the part of the sentence which has an error. If there is no error, your answer is (4).
This is the third communication I have sent /(A) and I am much surprised/(B) at receiving no answer(C).
(1) (A)
(2) (B)
(3) (C)
(4) No error
(5) Not Attempted


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!