HSSC CET Group D Answer key 21 Oct 2023 2nd Shift | HSSC CET Group D Answer key 2023

Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
(a) मसानी बैराज रेवाड़ी जिले में है।
(b) कौशल्या बाँध पिंजोर में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q82. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का नृत्य रूप नहीं है ?
(1) लूर
(2) खोरिया
(3) तालघड़ी
(4) फाग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q83. हरियाणा किस वर्ष पूर्ण राज्य बना ?
(1) 1971
(2) 1963
(3) 1962
(4) 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q84. हरियाणा में कितने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है ?
(1) 92
(2) 94
(3) 88
(4) 90
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q85. निम्नलिखित में कौन संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्यों में से हरियाणा काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे?
(1) माता प्रसाद
(2) सुबीर दत्ता
(3) पी.सी. होता
(4) एस. के. मिश्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q86. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा की नहर नेटवर्क प्रणाली में नहीं है?
(1) यमुना प्रणाली
(2) सिंधु प्रणाली
(3) भाखड़ा प्रणाली
(4) लिफ्ट प्रणाली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q87. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा जिला पंजाब और राजस्थान के साथ सीमा साझा करता है ?
(1) हिसार
(2) सिरसा
(3) कैथल
(4) जींद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q88. हरियाणा का राज्य पशु कौन सा है ?
(1) ऊँट
(2) बाघ
(3) काला हिरण
(4) हाथी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का पारंपरिक पोशाक का हिस्सा नहीं है ?
(1) दामन
(2) चोरनो
(3) पगड़ी
(4) चुंदर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q90. बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ अवस्थित है?
(1) पंचकुला
(2) करनाल
(3) कैथल
(4) जीन्द
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q91. ‘कीर्ति चक्र’ पुरस्कार विजेता को कितने एकबारगी नकद धन राशि दी जाती है?
(1) ₹75,00,000
(2) ₹25,00,000
(3) ₹51,00,000
(4) ₹1,00,00,001
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q92. चिंकारा प्रजनन केन्द्र कहाँ अवस्थित है?
(1) मोरनी, पंचकुला
(2) कैरू, भिवानी
(3) पिपली, कुरुक्षेत्र
(4) हिसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q93. भारतीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा में कहाँ अवस्थित है ?
(1) भिवानी
(2) करनाल
(3) पंचकुला
(4) रोहतक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q94. राज्य के दो सबसे महत्वपूर्ण स्मारक” लाट और हुमायूं मस्जिद” किस स्थान पर स्थित हैं ?
(1) कुरूक्षेत्र
(2) नौरंगाबाद
(3) फतेहाबाद
(4) महेन्द्रगढ़
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q95. उस जगह की पहचान कीजिए जहाँ गुरु गोविंद सिंह पहाड़ी राजाओं के साथ युद्ध के बाद 52 दिनों तक रूके थे ?
(1) धामताना साहिब
(2) गुरुद्वारा लखन माजरा
(3) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(4) गुरुद्वारा दमदमा साहिब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q96. पानीपत का तीसरा युद्ध निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था ?
(1) शाह आलम और मोहम्मद शाह
(2) गुरु गोविंद सिंह और औरंगजेब
(3) नादिर शाह और औरंगजेब
(4) अहमद शाह अब्दाली और मराठा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q97. प्रत्येक माह का कौन-सा दिन ” तिथि भोजन बेटी का जन्मदिन स्कूल में अभिनंदन ” के रूप में मनाया जाता है?
(1) तीसरा मंगलवार
(2) चौथा मंगलवार
(3) पहला मंगलवार
(4) दूसरा मंगलवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q98. भारत की पर्यावरण रिपोर्ट, 2022 के अनुसार सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी 2030) हासिल करने में हरियाणा राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(1) छठा
(2) आठवाँ
(3) पहला
(4) तीसरा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q99. हरियाणा राज्य की एक राज्य योजना विधवा पेंशन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(a) 21 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला पात्र है।
(b) इसमें ₹ 1,800 प्रति माह भत्ता दिया जाता है। उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) कैवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q100. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(a) हरियाणा का जी. एस. डी. पी. कर्नाटक के जी.एस.डी.पी. से अधिक है।
(b) महाराष्ट्र का जी. एस. डी. पी. हरियाणा के जी.एस.डी.पी. से अधिक है। उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Haryana CET Group D Cut Off Marks 2023

  • The candidates who have participated in the examination will be able to get the answer key released soon.
  • The aspirants will get the hssc.gov.in CET Group D Cut Off Marks 2023 by 25th October 2023 on the website.
  • All the applicants shall get their own OMR Sheet downloaded and then match their responses with those given in the answer key.
  • In case any candidate feels that any response in the Haryana Group D CET Cut Off Marks 2023 is incorrect, they will have the option to raise objections to it.
  • The aspirants will get the Haryana CET Group D Cut Off 2023 after the completion of the examination.

How to Download the HSSC CET Group D Answer Key 2023

Follow these steps to download the HSSC CET Group D Answer Key 2023 PDF for the written exam on 21 and 22 October 2023:

  • Click on the HSSC CET Group D Answer Key 2023 PDF Download Link given below
  • Download the Question Paper PDF
  • Match the Correct Answers in the Answer Key PDF with those marked by the candidates in the question paper.

What is the exam date for HSSC CET Group D 2023?

The HSSC CET Group D exam is scheduled for October 21 and 22, 2023.

When will the hssc.gov.in Group D CET Answer Key 2023 be made available to the candidates?

The Haryana CET Answer Key 2023 will be out by 25-28 October 2023.

When will the HSSC CET Group D Answer Sheet 2023 be released?

he HSSC CET Group D Answer Sheet 2023 will be released in the last week of October 2023

From where can the candidates download the hssc.gov.in Common Entrance Test Group D Answer Key 2023?

The aspirants can download the HSSC Group D CET Answer Key 2023 through the website hssc.gov.in.

error: Content is protected !!