Q21. __ इकाई इसे उपलब्ध कराए गए आँकडों पर अंकगणितीय और तार्किक परिचालन करती है।
(A) लागत इकाई
(B) भंडार इकाई
(C) निर्गत इकाई
(D) ALU
Q22. इस प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन
- कुछ पौधे वृक्ष हैं।
- कुछ पत्तियाँ वृक्ष हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ पत्तियाँ पौधे हैं।
II. कुछ पौधे वृक्ष नहीं हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(D) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q23. G.P. √2 √6 3√2 3√6 का आठवां पद है।
(A) 27√2
(C) 27√6
(B) 9√6
(D) 27
Q24. किसी दिए हुए समय में एक क्षेत्र में एक खाद्य स्तर पर जैव पदार्थ का भार है
(A) प्राथमिक उत्पादकता
(B) द्वितीयक उत्पादकता
(C) स्थायी स्थिति
(D) स्थायी फसल
Q25. कौन मामुलुक के संस्थापक के रूप में जाने जाते है ?
(A) अला-उद-दिन-खिल्जी
(B) इल्तुमिश
(C) जलाल-उद- दिन खिल्जी
(D) कुतुब-उद-दिन ऐबक
Q26. निम्नलिखित में से कौन-से एक अनन्योक्रिया इलेक्ट्रॉनिक श्वेत पट्ट का वर्गीकरण नहीं हैं ?
(A) स्पर्श आधारित श्वेत पट्ट
(B) पेन आधारित श्वेत पट्ट
(C) वि (Wii) रिमोट, IR पेन आधारित श्वेत पट्ट
(D) समतल श्वेत पट्ट
Q27. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में 1, 3 और 7 कितनी बार एक साथ इस तरह से आते हैं कि 1 और 3 दोनों तरफ हो और 7 बीच में हो ? 2973173.771331738571377173 906
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 5 से अधिक
Q28. _ सीपीयू में उच्च गति भंडारण इकाईयां है परंतु भंडारण क्षमता न्यूनतम है।
(A) ALU
(B) CU
(C) रजिस्टर
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q29. दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण रेखा AB पर रखा जाता है।
Q30. विदेशी व्यापार का उदारीकरण क्या है ?
(A) व्यापार बाधाओं को दूर करना और विदेश व्यापार पर सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंध
(B) घरेलू व्यापार पर सरकार द्वारा निर्धारित बाधाएँ और प्रतिबंध की शुरूआत
(C) विदेशी व्यापार सरकार द्वारा निर्धारित बाधाओं और प्रतिबंधों की शुरूआत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q31. साइबर कानून की शब्दावली में ‘DDoS’ का मतलब है ?
(A) डिस्टेंट ऑपरेटर सर्विस
(B) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) डिस्ट्रिब्यूटेड डिनाइल ऑफ सर्विस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32. मॉडेम _का सांक्षेप्ताक्षर है।
(A) मॉडिफिकेशन डिमॉडिफिकेशन
(B) मॉडेम – डिमॉडेम
(C) मॉड्यूलेटर – डिमॉड्यूलेटर
(D) मॉड्यूलर – डिमॉड्यूलर
Q33. वह बंदरगाह जिसे ‘दीनदयाल बंदरगाह’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) चेन्नई
(B) कोच्चि
(C) कोलकाता
(D) कांडला
Q34.
(A) 6.8
(B) 7.0
(C) 7.6
(D) 8.5
Q35. कौन-सा एंजाइम सेल्युलोज का स्तर कम करता है ?
(A) एमाइलेज
(B) सेल्युलेस
(C) लाइपेस
(D) लैक्टेज
Q36. _ पृष्ठ में टेक्स्ट, लिंक और अन्य सामग्री की पहचान करता है और सर्च इंजन डाटाबेस की फाइलों में भंडारित करता है ताकि डेटाबेस को कीबोर्ड द्वारा खोजा जा सके ।
(A) टेबल
(B) इनबॉक्स
(C) इंडेक्सिंग
(D) ड्राफ्ट
Q37. एक ऐसी तकनीक जिसमें किसी विशिष्ट विषय पर लगभग पिछले सभी अध्ययनों के परिणाम का एक साथ मूल्यांकन किया जाता है।
(A) व्यवस्थित विश्लेषण
(B) स्कोपिंग विश्लेषण
(C) यथार्थवादी विश्लेषण
(D) मेटा- विश्लेषण
Q38. 20 बिंदुओं को मिलाने से बनने वाली सीधी रेखाओं की संख्या, उनमें से 4 को छोड़कर जो एक ही रेखा में हैं कोई तीन एक ही सीधी रेखा में नहीं हैं
(A) 183
(B) 186
(C) 197
(D) 185
Q39. विटीकल्चर या अंगूर की खेती निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की विशेषता है ?
(A) समशीतोष्ण
(B) भूमध्यसागरीय
(C) शुष्क
(D) अर्द्ध शुष्क
Q40. शृंखला 641228742153862171413286 में क्रमिक संख्याओं के कितने युग्म है जिनके बीच का अंतर 2 है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7