HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 4

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. अंग्रेजी शब्द ‘Caste’ पुर्तगाली शब्द __ लिया गया है।
(A) Casta
(B) Casto
(C) Cast
(D) Casti

Q22. आवर्ती दशमलव 0.535353… के लिए भिन्न संख्या है
(A) 28/53
(B) 27/53
(C) 53/99
(D) 26/53

Q23. स्वपरीक्षण पर एक शक्ति करता और जाँच करता है कि हार्डवेयर उपस्थित हैं और समु रूप से कार्य कर रहे हैं।
(A) दक्षिण ब्रिज
(B) उत्तर ब्रिज
(C) उत्तर चिपसेट
(D) BIOS

Q24. एक पुलिसवाला सीधा पूर्व की ओर 7 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 3 किमी सीधा चलता है और पुनः दाएँ मुड़ता है और सीधा 10 किमी जाता है। वह आरंभिक बिंदु से कौन-सा दिशा पर है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Q25.लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 15 सितंबर
(C) 15 अगस्त
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q26. विषम की पहचान करें।
(A) पपीता
(B) गोभी
(C) ककड़ी
(D) बैगन

Q27. एक बाइक 8 घंटे में 64 किमी / घंटा की गति से निश्चित दूरी तय करती है। अगर एक बाइक को उसी को लगभग 6 घंटे में कवर करना था तो बाइक को किस अनुमानित गति से यात्रा करनी चाहिए ?
(A) 75 किमी / घंटा
(B) 85 किमी / घंटा:
(C) 70 किमी / घंटा
(D) 90 किमी / घंटा

Q28. विल्किन्सन उत्प्रेरक अल्कीन्स के हाइड्रोजनीकरण हेतु _ प्रयुक्त जटिल है।
(A) रूदेनियम
(B) प्लेटिनम
(C) रोडियम
(D) पैलेडियम

दिशानिर्देश 29-31: निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

I. पाँच मित्र P, Q, R, S, और T पाँच भिन्न नगरों चेन्नई. कोलकत्ता, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद तक पाँच साधनों बस रेलगाडी, हवाई जहाज, कार और नाव द्वारा मुंबई से जाते हैं।
II. दिल्ली जाने वाला व्यक्ति नाव से नहीं जाता।
III. R कार द्वारा बैंगलोर से गया और ५४ हवाई जहाज द्वारा कोलकत्ता गया।
IV. S नाव द्वारा यात्रा करता है जबकि T रेलगाड़ी द्वारा यात्रा करता है।
V. मुंबई, बस द्वारा दिल्ली और चेन्नई से नहीं जुड़ा।

Q29. निम्नलिखित में से व्यक्ति और साधन का कौन-सा संयोजन सत्य नहीं है ?
(A) R- कार
(B) T- हवाई जहाज
(C) S – नाव
(D) P – बस

Q30. दिल्ली जाने वाला व्यक्ति निम्नलिखित में से किस साधन से गया?
(A) हवाई जहाज
(B) रेलगाड़ी
(C) कार
(D) बस

Q31. S के लिए निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है
(A) चेन्नई – नाव
(B) चेन्नई – बस
(C) आँकडे अपर्याप्त है।
(D) दिल्ली – बस

Q32. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोन सटीक बैठते हैं।
कथन

  1. कोई आदमी औरत नहीं
  2. कोई औरत महिला नहीं है।
    निष्कर्ष :
    I. कोई आदमी महिला नहीं है।
    II. कुछ आदमी औरतें नहीं हैं।
    (A) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
    (B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
    (C) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
    (D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
    Answer – A

Q33. 6,240 रुपये की राशि का भुगतान 30 किश्तों में इस प्रकार किया जाता है जैसे कि प्रत्येक किश्त पिछले किशत से रु. 10 से अधिक हो। पहली किश्त का मूल्य है
(A) रु. 60
(B) रु.30
(C) रु. 63
(D) रु.36

Q34. एक मार्चपास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं। Q. P. के बाएँ खड़ा है परंतु P के दाएँ है। O, N के दाएँ खड़ा है और P के बाएँ है। प्रकार SR के दाएँ खड़ा हैं, और T के बाएँ है। मध्य में कौन है, ज्ञात कीजिए।
(A) Q
(B) R
(C) O
(D) P

Q35. यदि एक व्यक्ति SARS-CoV-2 विषाणु से टोके की द्वितीय मात्रा के 14 दिनों बाद संक्रमित हो जाता है, तो इसे __ कहते हैं।
(A) ब्रेक इवेन संक्रमण
(B) ब्रेक बैक संक्रमण
(C) ब्रोकन संक्रमण
(D) ब्रेकथ्रु संक्रमण

Q36. भालू सर्दियों में दबाव से बचने के लिए _ की एक अवधि काटते हैं।
(A) प्रवसन
(B) ग्रीष्म शिथिलता
(C) बीजाणुकजनन
(D) शीतनिद्रा

Q37. अढ़ाई-दिन का झम्पारा मस्जिद कहाँ पर स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) आगरा
(C) जनपुर
(D) दिल्ली

Q38. 7,000 रुपये में से कुछ राशि को 6% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया था और शेष को 4% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया था। यदि 5 वर्षों में कुल साधारण व्याज 1,600 रुपए होता है, तो 6%, प्रति वर्ष की दर से उधार दी गई राशि थी
(A) 5,000
(B) 2,000
(C) 3,500
(D) इनमें से कोई नहीं

Q39. एक दिए गए Url http://www.xyz.com/tutor/start/main.htm, में www.xyz.com एक __ है।
(A) पाथ
(B) डोमेन नेम
(C) फाइल नेम
(D) प्रोटोकॉल

Q40. 5:35::
(A) 11:55
(B) 9:45
(C) 3:24
(D) 7:77