Q61. पर्यावरण में उपस्थित कुछ प्रतिजनों के विरुद्ध प्रतिरोधक तंत्र की अतिप्रतिक्रिया __ कहलाती है।
(A) स्वप्रतिरोधकता
(B) सिनर्जी
(C) सिलज़िज़म
(D) एलर्जी
Q62. श्रृंखला में कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके तुरंत पहले और तुरंत बाद कोई सम संख्या हैं ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 1
Q63. मुद्रास्फीति को मापते समय, हम एक देश के लोगों द्वारा प्रयोग की गई वस्तुओं और सेवाओं की __ संख्या पर विचार करते हैं।
(A) बड़ी
(B) शून्य
(C) अनंत
(D) छोटी
Q64. एक घन को 16 काट द्वारा अधिकतम कितने टुकड़ों में काटा जा सकता है ?
(A) 222
(B) 256
(C) 252
(D) 216
Q65. NDRI की स्थापना कब हुई ?
(A) 1966
(B) 1988
(C) 1960
(D) 1987
Q66. देवीचंद्र गुप्तम के लेखक कौन हैं ?
(A) विशाखदत्त
(B) राजशेखर
(C) शंकु
(D) दंडी
Q67. यदि 15 पुरुष 108 मीटर लंबी दीवार 6 दिनों में बना सकते हैं, तो 25 पुरुषों द्वारा तीन दिनों में समान दीवार की कितनी लंबाई बनाई जा सकती है ?
(A) 88m
(B) 85m
(C) 95m
(D) 90m
Q68. अफीम उत्पादन का स्वर्णिय अर्धचंद्र संबंधित है।
(A) नेपाल पाक-अफगान
(B) इरान-पाक-अफगान
(C) बांग्ला- पाक-अफगान
(D) इराक-पाक-अफगान
Q69. यदि may august march’ को ‘hig lwm cao’ और ‘december july march को ‘sow lwm sky’ और ‘may april december’ को ‘kqx hig sow’ लिखा जाता है, तो april’ लिखा जाता है
(A) kqx
(B) skz
(C) sow
(D) hig
Q70. समाजवादी समाज या अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
I. समाजवाद के तहत वितरण लोगों की जरूरत पर आधारित माना जाता है और उस पर नहीं जो वे खरीद सकते हैं।
II. समाजवादी समाज में सरकार यह तय करती है कि समाज की जरूरतों के अनुसार किन वस्तुओं का उत्पादन किया जाना है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) दोनों कथन I और II सही हैं
(B) कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों सही नहीं हैं
(D) कथन I सही है
Q71. सभी तीनों (सी.पी.यू. मेमोरी, I/O डिवाइस ) को जोड़ने वाले बस को कहते हैं
(A) पब्लिक बस
(B) सिस्टम बस
(C) प्राइवेट बस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q72. सरकार इसके द्वारा एकत्रित किए गए राजस्व के बराबर राशि को व्यय कर सकता है, इसे _ कहते है
(A) संतुलित बजट
(B) अधिशेष बजट
(C) राजकोषीय बजट
(D) घाटे का बजट
Q73. पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा _ के अंतर्गत जिला स्तर पर द्विनियंत्रणकारी प्रणाली की शुरुआत की गई है।
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 3
Q74. भारत का शतरंज ग्रांडमास्टर जिसने वेजरकेजो ग्रांडमास्टर शतरंज प्रतिस्पर्धा बुडापेस्ट, हंगेरी में 2500 की ELO रेटिंग को पार कर लिया है
(A) आर. राजा ऋत्विक
(B) राज रॉठक
(C) पंकज रॉठक
(D) अभिमन्यु मिश्रा
Q75. एक ईमेल पते में निम्नलिखित में से कौन-से संकेत होने चाहिए ?
(A) &
(B) _
(C) @
(D) इनमें से कोई नहीं
Q76. सीता अशोक की भतीजी है। अशोक की माता लक्ष्मी है। कल्याणी लक्ष्मी की माता है। कल्याणी का पति गोपाल है। पार्वती गोपाल की सास है। सीता गोपाल से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) सीता गोपाल की परपोती है
(B) गोपाल सीता का पिता है
(C) परभतीजी
(D) परपोते की पुत्री
Q77. एक 4Ω प्रतिरोध में प्रति सेकंड 100.J ऊष्मा उत्पन्न की जाती है। प्रतिरोधक में विभवांतर ज्ञात करें।
(A) 15 V
(B) 10 V
(C) 20 V
(D) 5 V
Q78. आईपीसी में कुल __ अनुभाग है
(A) 515
(B) 511
(C) 516
(D) 510
Q79. _ एक युक्ति है जो सभी दिशाओं में चलती है और कर्सर की गति को नियंत्रित करती है
(A) जॉयस्टिक
(B) कीबोर्ड
(C) माउस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q80. जलवाष्प का जल में परिवर्तन कहलाता है
(A) उच्च बनाने की क्रिया
(B) संक्षेपण
(C) वाष्पीकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं