Q81. कोलकत्ता की यात्रा पर, 50% दूरी के लिए एक टैक्सी का औसत गति 50 किमी प्रति घंटा है। 40% दूरी के लिए 40 किमी प्रति घंटा और शेष दूरी 20 किमी प्रति घंटा की दर से है। पूरी यात्रा में औसत गति (किमी/घंटा में है
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 42
Q82. छोटे निकाय जिनमें अधिकांशतः आनुवांशिकी पदार्थ लंबी पूँछ के बने होते हैं जो उन्हें मादा जनन कोशिका ओर चलने में सहायता करते हैं
(A) थ्रोम्बोसाइट
(B) अंडकोशिका
(C) न्यूट्रोफिल
(D) शुक्राणु
Q83. किस वर्ष के सूचकांक में मूल्य 100 अनुमानित किया गया था ?
(A) आधार वर्ष
(B) चालू वर्ष
(C) मूल्यों का चयन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q84. __ नियमों का एक समुच्चय है जो एक प्रयोक्ता को एक सिस्टम से दूसरे में फाइलें स्थानांतरित करने में सक्षम करता है ।
(A) FTP
(B) http
(C) टेलनेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q85. 400 दिनों में कितने विषम दिन हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Q86. द्रव्यमान 2 किग्रा वाला एक संगमरमर का खंड जो बर्फ पर रखा है, जब 6 मी / से का वेग दिया जाता है, तो यह घर्षण द्वारा 10 सेकंड में रुक जाता है। घर्षण का गुणांक है
(A) 0.06
(B) 0.03
(C) 0.01
(D) 0.02
Q87. वायुमंडल की वह परत जिसमें पृथ्वी से प्रेषित रेडियो वापस धरती पर परावर्तित होती हैं
(A) आयन मंडल
(B) मेसोस्फीयर
(C) क्षोभ मंडल
(D) समताप मंडल
Q88. निम्नलिखित में से कौन-सा पोर्टल रोजगार अवसर तलाशनेवाले वरिष्ठ नागरिकों को भारत में एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है ?
(A) CPGRAMS पोर्टल
(B) COWIN पोर्टल
(C) SACRED पोर्टल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q89. यदि किसी महीने का तीसरा दिन मंगलवार हो, तो उस महीने के 27 वे दिन से चार दिन पहले निम्न में से कौन-सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
Q90. पार परागण की किस विधि में परागण वायु द्वारा होता है ?
(A) जूफिली
(B) हाइड्रोफिली
(C) एंटोमोफिली
(D) एनीमोफिली
English Language
Q91. Fill in the blank with appropriate word for cry of a creature from the alternatives given below it.
Elephants __
(A) bellow
(B) warble
(C) trumpet
(D) gibber
Q92. Give one word substitute for the following :
Torn and in poor condition
(A) Tattered
(B) Taboo
(C) Tedious
(D) Tardy
Q93. Fill in the blank with suitable article from the alternatives given below it.
__ poor depend upon the rich.
(A) A
(B) The
(C) No article required
(D) An
Q94. In the following sentence has been given in Active/ Passive voice. Out of the four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Passive/ Active voice.
Why did your aunt not give me some money ?
(A) Why I am not given some money by your aunt ?
(B) Why is some money not given for me by your aunt?
(C) Why were some money not given for you by my aunt ?
(D) Why was some money not given to me by your aunt ?
Q95. Fill in the blank with appropriate phrasal verbs from the alternatives given below it.
How much will the auction _?
(A) Bring forth
(B) Bring in
(C) Bring about.
(D) Bring out
हिन्दी भाषा
Q96. जहाँ किसी वस्तु या बात का बहुत बढ़ाकर वर्णन या प्रशंसा की जाए वहाँ __ अलंकार होता है।
(A) अतिशयोक्ति
(B) अन्योक्ति
(C) रूपक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q97. हाथी _है। (ध्वनि को पहचानिए)
(A) चिंघाडता
(B) हिनहिनाता
(C) डकारता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q98. मनः + विज्ञान = मनोविज्ञान संधि का __ उदाहरण है।
(A) दीर्घ
(B) स्वर
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99. वाच्य के कितने भेद है ?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q100. ‘तरणि’ शब्द का सही अर्थ __ है ?
(A) स्त्री
(B) युवती
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं