HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 3

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. “फ्रीडम फ्रॉम फीयर” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) औना सैन सू की
(B) ग्रेटा थुन
(C) मलाला यूसुफजई
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q62. यदि x एक तीन अंकों वाला नंबर और y एक ऐसी संख्या है जो x को किसी भी प्रकार से परमूटिंग द्वारा प्राप्त है,तो (x-y) हमेशा निम्न में से किससे विभाज्य होगी ?
(A) 6
(B) 4
(C) 9
(D) 12

Q63. दी गई उत्तर आकृतियों में से, वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी है/समाहित है।

image 44

Q64. गैर प्राइमेट में प्रजनन के दौरान होने वाले चक्रीय परिवर्तन कहलाते हैं
(A) मासिक धर्म चक्र
(B) ओएस्ट्रस चक्र
(C) यौन चक्र
(D) अलैंगिक चक्र

Q65. एक बस टर्मिनल से 10 मिनट के अंतराल पर 20 किमी / घंटा की गति से बसें खुलती है। विपरीत दिशा से बस टर्मिनल की ओर आने वाले व्यक्ति की गति क्या होगी यदि वह बसों से 8 मिनट के अंतराल पर मिलता है ?
(A) 4 किमी / घंटा
(B) 3 किमी / घंटा
(C) 5 किमी / घंटा
(D) 7 किमी / घंटा

Q66. सोवियत संघ कब विघटित हुआ ?
(A) 1953
(B) 1918
(C) 1935
(D) 1991

Q67. कंप्यूटर हैक करने की सजा क्या है ?
(A) आजीवन कारावास
(B) तीन साल की कैद या 10 लाख रुपए जुर्माना या दोनों
(C) तीन साल की कैद या 6 लाख रुपए जुर्माना या दोनों
(D) तीन साल की कैद या 2 लाख रुपए जुर्माना या दोनों

Q68.निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं है
(A) पैलेस्टिन
(B) (A) और (C) दोनों
(C) वेटिकन सिटी
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q69.यदि (1) छः व्यक्ति A, B, C, D, E और एक वृत्त में आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हो। (ii) B. D और C के बीच में है। (iii) A, E और C के बीच में है और (IV) F. D के दाएँ हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा A और F के बीच में है?
(A) E
(B) B
(C) D
(D) C

Q70. NDRI का मतलब है
(A) नेशनल डिजाइन रिसर्च इंस्टिट्यूट
(B) नेशनल डिजीज रिवर्स इंस्टिट्यूट
(C) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q71. वन __ संसाधन हैं।
(A) मानव निर्मित
(B) अनवीकरणीय
(C) कृत्रिम
(D) नवीकरणीय

image 45

(A) p-नाइट्रो एनीलीन
(B) नाइट्रोजन
(C) एसिटानीलाइड
(D) फिनॉल

Q73. एक सिलेंडर की पार्श्व सतह को एक वर्ग में विकसित किया जाता है जिसका विकर्ण √5 सेमी है। बेलन के आधार का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है.
(A) 8/5𝞹
(B) 5/8𝞹
(C) 3/8𝞹
(D) 8/3𝞹

Q74. चार बच्चे P, Q, R. S एक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q के आगे बैठा है परंतु R. से पीछे है। यदि R, S के आगे नहीं बैठा है, तो S के आगे बगल में कौन बैठा है
(A) P
(B) P और Q
(C) Q
(D) कोई नहीं

Q75. निम्नलिखित में से किस संगठन ने स्वच्छता और स्वास्थ निधि की शुरुआत की है ताकि स्वच्छता, स्वास्थ्य और मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य संकटों को दूर किया जा सके ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(C) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Q76. संसाधनों के उपयोग और भविष्य के लिए उनका संरक्षण करने की आवश्यकता को संतुलित करना कहलाता है
(A) सतत विकास
(B) समावेशी विकास
(C) संतुलित विकास
(D) आर्थिक विकास

Q77. यदि A की आय B की आय से 50% कम है, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 100%
(B) 125%
(C) 75%
(D) 50%

Q78. आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की कौन सी धारा जनता से संबंधित है कि मजिस्ट्रेट और पुलिस की सहायता कब की जाए ?
(A) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 31
(B) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 37
(C) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 32
(D) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 36

Q79. बोटम फीडर हैं
(A) रोहू
(B) कटला
(C) पोम्प्रेट
(D) कॉमन कार्ल्स

Q80. -2, -5, -8, . . . श्रृंखला का 8 वाँ पद है
(A) -25
(B) -21
(C) -19
(D) -23