Q21. डायबिटीज इन्सीपिडस _ हॉर्मोन से संबंधित है।
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) इंसुलिन
(C) ADH
(D) FSH
Q22. दिए गए निम्न डाटा का अध्ययन करें और उस पर आधारित निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:
छ: सहपाठी ईसु, रक्षिता, समी, शीतु, वर्षा और योगी उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हैं
• ईसु कोने में बैठना पसन्द करती है और केवल रक्षिता या शीतु के बगल में बैठेगी।
• रक्षिता, योगी के बाएँ ओर से दुसरी है और उसे खुद लोगों से घिरे रहना पसंद है को
• शीतु, वर्षा के दाएँ ओर से तीसरे स्थान पर है
योगी के दाएँ कौन बैठी है ?
(A) वर्षा
(B) शीतु
(C) समी
(D) ईसु
Q23. _ को श्रोताओं का ध्यान खींचने के लिए साथ ही साथ जिस बिंदु पर जोर दिया जाना है उसे दृढ़ करने के लिए जोड़ा जाता है।
(A) एनिमेशन प्रभाव
(B) सीडी के लिए पैकेज
(C) स्क्रीन व्यू
(D) अंतरण प्रभाव
Q24. एक व्यक्ति द्वारा मिल्कियत रखे जाने वाली भूमि के अधिकतम आकार को निश्चित करना _ कहलाता है।
(A) भूमि सुधार
(B) सहकारी कृषि
(C) भूमि सीमा
(D) जमींदारी प्रणाली
Q25. PM-SAMPADA योजना _ के लिए है।
(A) भारत में तेल प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ाना
(B) भारत में टीका प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ाना
(C) भारत में चारा प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ाना
(D) भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ाना
Q26 दी गई बातचीत के आधार पर सबसे अच्छा उत्तर चुनें।
होस्ट: तो आप यहाँ अंत में हैं।
अतिथि: आशा है कि मुझे बहुत देर नहीं हुई है। +
अतिथि क्या बताना चाहता है ?
(A) वह देर से पहुंचना चाहता था
(B) वह जानता है कि होस्ट को उसका देर से आना पसंद नहीं है
(C) उसे उम्मीद है कि वह समय पर है
(D) वह जानता है कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, भले ही वह विलंबित क्यों न हो
Q27. ईचिनोडर्मस् की सबसे विशिष्ट विशेषता किसकी उपस्थिति में होती है ?
(A) रक्त वाहिका प्रणाली
(B) जल वाहिका प्रणाली
(C) कोई वाहिका प्रणाली नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Q28. सबसे घनी आबादी वाला महाद्वीप है
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) एशिया
Q29. RFID के घटक है
(A) रीडर
(B) (A) और (D) दोनों
(C) नं तो (A) न ही (D)
(D) प्रोसेसिंग डिवाइस
Q30. दी गई आकृति का यही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए कब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।
Q31. यदि (x2 – x – 12) और (x2 – mx – 8) का पहम समापवर्तक (x – 4) है, तो m का मान क्या होगा ?
(A) 0
(B) 6
(C) 2
(D) 1
Q32. बीज निष्क्रियता के कारण मशीन, हथौड़े छुरी से सोने के लिए किन विधियों से कठोर बीज कोट को तोड़ दिया जाता है या कमजोर कर दिया जाता है ?
(A) स्कारिफिकेशन
(B) बर्नलाइजेशन
(C) चिलिंग
(D) स्ट्रैटिफिकेशन
Q33. सार्वजनिक माल के भुगतानहीन प्रयोक्ता को _ कहते हैं।
(A) सार्वजनिक रक्षक
(B) प्रतिस्पर्धी
(C) मुक्त व्यापारी
(D) उक्त में से कोई नहीं.
Q34. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
(A) ए. एम. खानविलकर
(B) एन. वी. रमना
(C) डी. वाई. चंद्रचूड़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q35. डाक्यूमेंट व्यू में, _ कैरेक्टर और पैराग्राफ प्ररूप के साथ पाठ्य दर्शाता है परंतु हैडर और फूटर नहीं दिखाता
(A) सामान्य व्यू
(B) थंबनेल्स
(C) प्रिंट लेआउट व्यू
(D) वेन लेआउट न्यू
Q36. जल में एसिटिक अम्ल का 5 – 8% विलयन __ कहलाता है।
(A) विनेगर
(B) ग्लेसियल एसिटिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) कार्बोनिक अम्ल
Q37. यदि नीचे दिए अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित किया जाए तो बनने वाला सार्थक शब्द है TAOBIROPN
(A) PROMOTION
(B) PROFOUND
(C) PROBATION
(D) PROMINENT
Q38. मुद्रास्फीति _ की एक स्थिति है।
(A) निम्न मूल्य
(B) बढ़ते मूल्य
(C) मध्यम मूल्य
(D) उच्च मूल्य
Q39. _ एक प्रस्तुति है जिसमें कस्टम फॉर्मेटिंग, फॉन्ट, एक रंग योजना, पाठ्य, ग्राफिक, एनीमेशन और अन्यों के लिए स्थान धारक के साथ पॉवरप्वाइंट मास्टर्स होता है।
(A) ऑटो स्पेस
(B) टूल बार
(C) टेम्पलेट
(D) ऑटो कंटेंट
Q40 U.C.C. का विस्तार रूप क्या है ?
(A) यूनिवर्सिटी ग्रांटस् कमीशन
(B) यूनियन गवर्नमेंट कमीशन
(C) यूनिवर्सिटी ग्रांट कार्पोरेशन
(D) उक्त में से कोई नहीं