Q21. देश में डिजिटल भुगतान को प्रभावित करने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया था ?
(A) उर्जित पटेल समिति
(B) नंदन नीलेकणि समिति
(C) सुब्बाराव समिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q22. तंत्रिका ऊतक की मूल इकाईयाँ है
(A) मस्तिष्क
(B) अक्षतंतु
(C) न्यूरॉन्स
(D) ओवा
Q23. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के माध्यम से वार्षिक रूप से जैवमंडल में लगभग कार्बन स्थिरीकरण की मात्रा है
(A) 4 x 108 kg
(B) 4 x 1020 kg
(C) 4 x 1013 kg
(D) 4 x 1010 kg
Q24. प्रायद्वीपीय पठार की सबसे ऊंची चोटी है
(A) दोडाबेट्टा
(B) अनामुडी
(C) आर्मकोंडा
(D) मुल्लायनगिरी
Q25. एक दुकानदार एक पुस्तक को मुद्रित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचने पर 12% का लाभ अर्जित करता है। पुस्तक के क्रय मूल्य और मुद्रित मूल्य का अनुपात क्या है?
(A) 47:56
(B) 45:51
(C) 45:56
(D) 47:51
Q26. वेकर प्रक्रिया में इथाइन से _ में, उपचयन की प्रक्रिया PdCI2 द्वारा उत्प्रेरित होती है।
(A) इथीन
(B) इथेनॉन
(C) इथेनॉल
(D) इथेनल
Q27. निपटान प्रक्रिया के दौरान, अंतरण निधियों को _ घंटो में आपके प्राथमिक बैंक खातो में जमा कराया जाता है।
(A) 5 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 48 घंटों से अधिक
(D) 24 से 48 घंटे
Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवविविधता की हानि का सर्व प्रमुख कारण है ?
(A) आवास हानि और खंडन
(B) सहविलोपन
(C) बाह्य प्रजाति आक्रमण
(D) अतिशोषण
Q29. हरियाणा में, आई.सी.ए.आर. इंडियन ऐग्रिकल्चरल रिसर्च इन्सटिट्यूट (आई.ए.आर.आई.) क्षेत्रीय केंद्र स्थित है
(A) करनाल में
(B) मोहाली में
(C) हिसार में
(D) रोहतक में
Q30. श्रृंखला पूर्ण करें।
19, 23, 26, 30, 33, ?
(A) 39
(B) 37
(C) 31
(D) 35
Q31. “सत्यार्थ प्रकाश” के लेखक कौन हैं ?
(A) एनी बेसेंट
(B) राजाराम मोहन रॉय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) दयानंद सरस्वती
Q32. पर्यावरणीय आंत्रविकृति __ को प्रभावित करती है
(A) श्वसन प्रणाली
(B) प्लीहा
(C) आंतें
(D) यकृत
Q33. पारा सेल का विद्युत अपघट्य_ का एक मिश्रण है
(A) HgO और कार्बन
(B) KOH और HgO
(C) NaOH और Hgo
(D) KOH और ZnO
Q34. वर्तमान में “संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्वामी प्रतिनिधि और राजदूत” कौन है ?
(A) निरूपम सेन
(B) स्नेहा दुबे
(C) देवयानी खीचरागड़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q35. समष्टि अर्थशास्त्र नर निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) एक वस्तु का मूल्य
(B) फर्म निर्यात
(C) व्यक्तिगते मांग
(D) समग्र मांग
Q36. चार्ल्स हॉर्टन कूल न अपनी पुस्तक ‘सोशल ऑर्गनाइजेशन’ में ‘प्राथमिक समूह’ शब्द किस वर्ष गढ़ा है ?
(A) 1908
(B) 1909
(C) 1906
(D) 1907
Q37. निम्नलिखित में से कौन-सा युनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइटस् काउंसिल (यू. एम. एच. आर.सी.) का एक सदस्य नहीं है ?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) यू.एस.ए.
(D) पाकिस्तान
Q38. बायोगैस _ गैस उत्पन्न नहीं करती।
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Q39. एक विद्युत आयरन का ऊष्मन तत्व _ का बना होता है।
(A) एल्यूमीनियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) नाइक्रोम
Q40. पक्षी विज्ञान : पक्षी :: हृदय विज्ञान : ?
(A) हृदय
(B) मस्तिष्क
(C) वृक्क
(D) हड्डियाँ