HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  1. निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
    (A) शंकर आचार्य
    (B) बीना अगरवाल
    (C) गीता गोपीनाथ
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q22. हरियाणा में, आई.सी.ए.आर. नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेस (एन.बी.ए.जी.आर.) कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) करनाल
(C) जिंद
(D) हिसार

Q23. आकृतिक और आनुवंशिकी रूप से समान व्यक्ति __ कहलाते हैं।
(A) जुड़वाँ
(B) गुण
(C) नमूने
(D) क्लोन

Q24. वह बंदरगाह जिसे अरब सागर की रानी’ के नाम से जाना जाता है
(A) सर्मगोआ
(B) मंगलूरु
(C) कोच्चि
(D) मुंबई

Q25. भूगोल की वह शाखा जो भूमि के रूप, उनके विकास और संबंधित प्रक्रिया के अध्ययन के लिए समर्पित है
(A) पारिस्थितिकी विज्ञान
(B) भू-आकृति विज्ञान
(C) जल विज्ञान
(D) जलवायु विज्ञान

Q26. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल है
(A) 6 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Q27. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड, 2003 में __ संपूर्ण दस्तावेज को चुनने की शॉर्टकट की है।
(A) Ctrl + A
(B) Shift + Up
(C) Shift + Home
(D) Shift + Ends

Q28. चर आगत का प्रति इकाई निर्गत है
(A) औसत उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत लागत
(D) कुल उत्पाद

Q29. सकल निवेश से मूल्यहास घटाया जाए तो हमें __ प्राप्त होता है।
(A) अंतिम वस्तुएँ
(B) निवल निवेश
(C) जी.डी.पी.
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q30. 100 पुस्तकों का क्रय मूल्य 60 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ या हानि प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 66-1/4%
(B) 66%
(C) 66-3/4%
(D) 66-2/3%

Q31. निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान तरीके के प्रकार कौन-सा है ?
(A) क्रेडिट कार्ड
(B) ई-चेक
(C) ई-कैश
(D) उक्त सभी

Q32. कृषि के किस प्रकार को ‘स्लैश एंड बर्न’ कृषि कहा जाता है
(A) गहन खेती
(B) गतिहीन खेती
(C) खेती को स्थानांतरित करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q33. जी.डी.पी. का मतलब है
(A) ग्रॉस डॉलर प्राइस
(B) ग्रॉस डोमेस्टिक प्राइस
(C) ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q34. निम्नलिखित प्रश्न इस शृंखला पर आधारित है:
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
यदि दी गई श्रंखला का अक्षर आपस में इस प्रकार बदल जाता है कि a, Z का स्थान ले लेता है और Z, a के स्थान पर आ जाता है और इसी प्रकार आगे भी इसी प्रकार हो, तो दाएँ से 13वाँ अक्षर क्या होगा।
(A) L
(B) O
(C) N
(D) M

Q35. चुनाव आयुक्त किस आयु तक पद पर बने रह सकते हैं?
(A) 62
(B) 65
(C) 58
(D) 60

Q36. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संपत्ति का सरल कानूनी अधिकार है ?
(A) 300 A
(B) 326 A
(C) 268
(D) 243

Q37. अपस्फीति को मूल्यों में गिरावट परंतु, __ नहीं की परिभाषित किया जा सकता है।
(A) मूल्य में गिरावट
(B) मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं
(C) शून्य मूल्य
(D) मूल्य में वृद्धि

Q38. घंटे वाली सूई 17 मिनट में कितना कोण कवर करती है
(A) 12.5°
(B) 8.5°
(C) 10°
(D) 17°

Q39. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन :

  1. कुछ पदार्थ तत्व हैं।
  2. कुछ पदार्थ अणु नहीं हैं।
    निष्कर्ष :
  3. सभी तत्व पदार्थ हैं।
    II कुछ अणु तत्व है।
    (A) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
    (B) न तो निष्कर्ष । न ही ।। अनुसरण करता है
    (C) दोनों निष्कर्ष और ॥ अनुसरण करते हैं
    (D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Q40. 15 लीटर के मिश्रण में 20% अल्कोहोल और बाकी पानी है। यदि इसमें 3 लीटर पानी और मिला दिया जाए, तो नए मिश्रण में अल्कोहोल का प्रतिशत होगा
(A) 16-2/3
(B) 18-1/2
(C) 15
(D) 17