HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. एन. आई. एफ.टी.इ.एम. का विस्तार है
(A) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट एंड मैनेजमेंट
(B) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी एजुकेशन एंड मैनेजमेंट
(C) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फुड टीचिंग एजुकेशन एंड मैनेजमेंट
(D) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी इंटरप्रीनरशिप मैनेजमेंट

Q62. कौन-सा ई-कॉमर्स का लाभ नहीं है ?
(A) बढ़े हुए मूल्य
(B) कम आरंभिक लागत
(C) वैश्विक बाजार स्थान
(D) 24/7 पहुँच (ऐक्सेस)

Q63. हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने “गुड समेरिटन” के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत सडक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाने वाले को प्रति दुर्घटना __ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
(A) 2,000
(B) 5,000
(C) 10,000
(D) 1,000

Q64. भारत:नई दिल्ली:: जर्मनी 😕
(A) पेरिस
(B) फ्रैंकफर्ट
(C) बर्लिन
(D) म्यूनिख

Q65. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसे कितने 5 हैं जिनके ठीक पहले 3 है लेकिन ठीक बाद में 8 नहीं है ? 45832735178935831352
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4

Q66. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें। QPO, NML, KJI, _ , EDC.
(A) CAB
(B) JKL
(C) GHI
(D) HGF

Q67. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस प्रत्येक वर्ष __ को मनाया जाता है।
(A) 3 जनवरी
(B) 22 सितंबर
(C) 12 दिसंबर
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q68. यदि a, b, c, d e पाँच क्रमागत विषम संख्याएँ है, तो उनका औसत क्या है ?
(A) abcde/5
(B) 5(a+b+c+d+e)
(C) a+4
(D) 5(a +4)

Q69. 800 का 4.5% ÷ 640 का 0.5% = ?
(A) 12
(B) 11.75
(C) 11.25
(D) 112.05

Q70. भारत और यू. के. के बीच इंद्रधनुष संयुक्त अभ्यास है
(A) वायु से जल
(B) वायु से भूमि
(C) वायु से वायु
(D) इनमें से कोई नहीं

Q71. ए.पी.एम.सी. का मतलब है
(A) एग्रीकल्चरल पोलीहाउस मैनेजमेंट कमिटी
(B) एग्रीकल्चरल प्रोपगेशन मैनेजमेंट कमिटी
(C) एग्रीकल्चरल पेस्ट मैनेजमेंट कमिटी
(D) एग्रीकल्चरल प्रोड्युस एंड मार्केट कमिटी

Q72. रमेश ने एक बिंदु A से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया और 5 किमी चला। फिर दाएँ मुडकर 2 किमी चला, फिर दाएँ मुडकर 5 किमी चला। फिर वह बाँए मुडा और 5 किमी चला। वह बिंदु A से कितनी दूर था ?
(A) 17 किमी
(B) 15 किमी
(C) 5 किमी
(D) 7 किमी

Q73. कांस्टेबल के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि है
(A) 9 माह
(B) 15 माह
(C) 18 माह
(D) 6 माह

Q74. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्तान महाभियान (पी.एम. कुसुम) योजना – द्वारा शुरू की गई।
(A) जलशक्ति मंत्रालय
(B) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(C) सामाजिक कल्याण मंत्रालय
(D) कोयला मंत्रालय

Q75. पावरप्वाइंट एक प्रस्तुति बनाने के लिए स्क्रीन दृश्यों की एक श्रेणी उपलब्ध कराता है। वे हैं
(A) (B) और (C) दोनों
(B) स्लाइड सॉर्टर
(C) नॉर्मल
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q76. भारत-नेपाल के लिए आर.बी.आई. द्वारा घोषित नई प्रति लेनवेन प्रेषण सीमा क्या है ?
(A) रु. 2 लाख
(B) रु.4 लाख
(C) रु. 3 लाख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q77. दो उम्मीदवारों के बीच एक कॉलेज के चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल वैध मतों का 55% प्राप्त हुआ। 15% के मत अवैध थे। यदि कुल मत 15200 थे, तो अन्य उम्मीदवार को मिले वैध मतों की संख्या कितनी है ?
(A) 6840
(B) 7106
(C) 5814
(D) 8360

Q78. वर्नालाइजेशन को किस उपचार द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है?
(A) एथिलीन
(B) गिब्बेरेलिन
(C) ऑक्सिन
(D) साइटोकिनिन

Q79. भारत में गरीबी रेखा के आकलन के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें।

  1. भारत में गरीबी रेखा का अनुमान लगाने के लिए, भोजन की आवश्यकता, कपड़े, ईंधन, चिकित्सा आवश्यकताओं आदि के निर्वाह स्तर या न्यूनतम स्तर से निर्धारण किया जाता है।
    II. भारत में स्वीकृत औसत कैलोरी आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 2400 कैलोरी है और है शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 2100 कैलोरं है।
    निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें
    (A) केवल कथन (II) सही है
    (B) कथन (I) और (II) दोनों सही हैं
    (C) कथन (I) और (II) दोनों सही नहीं हैं
    (D) केवल कथन (I) सही है

Q80. लुप्त संख्या ज्ञात करें।

image 26

(A) 2
(B) 25
(C) 66
(D) 1