Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Draftsman Planning(04-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

स्वतंत्र बेबीलोन का अंतिम शासक कौन था ?
(A) असुरवनिपाल
(B) नाचोपोलासार
(C) सरगोन
(D) नाबोडिस
उत्तर:- (D) नाबोडिस

2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित जिलों में से हीरयाणा के कौन-से जिले में बाल लिंग अनुपात सर्वोच्च है?
(A) अंबाला
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) मेवात
उत्तर:- (D) मेवात

_ एक अवसादन पाटी के प्रवेश और निकास के बीच गुजरने में एक कण द्वारा लिया जाने वाला सैद्धांतिक समय है।
(A) डेल्टा अवधि
(B) डिजाईन अवधि
(C) निरोध अवधि
(D) ड्यूटी अवधि
उत्तर:-

__ धातुओं को सोल्डर करने के लिए एक प्रवाह के रूप में प्रयोग होता है ।
(A) बोरेक्स
(B) बोरिक अम्ल
(C) डाइबरेन
(D) बोरिक ऑक्साइड
उत्तर:-

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मारुति सुजुकी प्राइ लिमिटेड पहली कंपनी थी, जिसने किस वर्ष शहर में एक उत्पादन इकाई की स्थापना की थी ?
(A) 1960
(B) 1950
(C) 1980
(D) 1970
उत्तर:- (D) 1970

10WT12 के खिड़की के ढाँचे का आकार है
(A) 1110mm x 1210mm
(B) 900mm 1100mm
(C) 99mm x 119mm
(D) 990mm x 1190mm
उत्तर:-

यदि एक पंक्ति में दोनों ही और से आपका स्थान ग्यारवाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ?
(A) 11
(B) 20
(C) 21
(D) 22
उत्तर:- (C) 21

निम्नलिखित में से कौन-सा मनीष जोशी बिस्मिल का प्रसिद्ध एकल थियेटर कार्य है ?
(A) कहानी रंगमंच की
(B) कहानी रंगकर्मी की
(C) कहानी रंगमहल की
(D) कहानी रंगरेज की
उत्तर:-

_ का अर्थ है अंतिम किए गए फर्श के पृष्ठ से अंतिम की गई छत के पृष्ठ तक मापी गयी स्पष्ट उर्ध्वाधर दूरी।
(A) गैलरी
(B) मुख्य कक्ष
(C) रहने योग्य कक्ष
(D) जाट
उत्तर:-

निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 19891 बनाने के लिए निम्त किया गया ?
(A) पंजाब पंचायत राज अधिनियम, 1951
(B) पंजाब जिला पंचायत राज अधिनियम, 1961
(C) पंजाब पंचायत समिति अधिनियम, 1952
(D) पंजाब पंचायत अधिनियम, 1917
उत्तर:-

प्रिंटर की गति युक्ति द्वारा _ मुद्रण किए जाने का संख्या के रूप में मापी जाती है।
(A) पृष्ठ प्रति मिनट (पीपीएम)
(B) पृष्ठ प्रति सेकंड (पीपीएस)
(C) पत्रित प्रति पृष्ठ (एलपीपी)
(D) शब्द प्रति पृष्ठ (डब्ल्यूपीपी)
उत्तर:-

हरियाणा का प्रथम गवर्नर था
(A) श्री आर. एस. नरुला
(B) श्री तापसे
(C) श्री श्री एन. चक्रवती
(D) श्री धर्मवीर
उत्तर:- (D) श्री धर्मवीर

_ लकड़ी के टुकड़ों को फलक के साथ सीधा और वर्गाकार बनाने के लिए किनारों की सजा की कला कहलाती है।
(A) सॉइंग
(B) नोजिंग
(C) स्टडिंग
(D) शूटिंग
उत्तर:- (D) शूटिंग

वाहन ट्रैफिक के लिए जो सड़क मार्ग का वह भाग जिसका डिजाईन बनाया गया है._ कहलाता है।
(A) वाहन मार्ग
(B) निर्माण
(C) अधिप्लव मार्ग
(D) पटरी
उत्तर:- (A) वाहन मार्ग

निम्नलिखित विदेशों में से किस देश ने गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार” प्रारंभ किया है ?
(A) पोर्चुगल पुर्तगाल)
(B) ब्राज़ील
(C) केन्या
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-

हरियाणा के एक खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने एक लंबे समय तक जल के नीचे योगासन का विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में एक रिकॉर्ड दर्ज किया है
(A) कमल अमरोही
(B) कमल कलाई
(C) कोमल शर्मा
(D) कमल पंत
उत्तर:- (B) कमल कलाई

सिस्टम इकाईयों के मुख्य घटक है
(A) बाह्य भंडारण युक्तियाँ
(B) प्रिंटर और प्लांटर
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और मेमोरी
(D) डिजीटाइजर प्यूक और माउस
उत्तर:-

हरियाणा के अगवली पहाड़ी के दक्षिणी भाग को स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) यमुना की पहाड़ियाँ
(B) बांगर की पहाड़ियाँ
(C) मार्शल की पहाड़ियों
(D) मेवात की पहाड़ियाँ
उत्तर:- (D) मेवात की पहाड़ियाँ

1 जनवरी 2001 गुरुवार था। जनवरी 2005 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
उत्तर:- (C) शनिवार

संचार टावर नियम, हरियाणा पंचायती राज विनियमन हरियाणा सरकार गजट में _ में प्रकाशित किया गया।
(A) 2009
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012
उत्तर:- (D) 2012


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!