Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Draftsman Planning(04-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जब किसी परियोजना के संरेखण के आरंभिक बिंदु से एक बेंचमार्क को जोड़ने के लिए विभिन्न स्तरीकरण किये जाते हैं तो उसे _ कहते हैं।
(A) व्युत्क्रमी स्तरीकरण
(B) पाश्र्वचित्र स्तरीकरण
(C) फ़्लाइ स्तरीकरण
(D) जांच स्तरीकरण
उत्तर:- (C) फ़्लाइ स्तरीकरण

_ को डिजीटल प्रकाश प्रक्षेपक और वीडियो प्रक्षेपक भी कहते हैं।
(A) कैथोड ट्यूब (CRT) मॉनीटर /
(B) फ्लाट पैनल मॉनीटर
(C) आंकड़ा प्रक्षेपक
(D) वीडियो कार्ड
उत्तर:-

हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1991 के अनुसार संचार टावरों की ऊँचाई भूस्तर से होगी।
(A) 25 मीटर
(B) 28 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 35 मीटर
उत्तर:-

घाटी चक्रता उर्ध्वाधर वक्रताएँ हैं जिनकी उनलता होती है
(A) ऊपर की ओर
(B) नीचे की ओर
(C) दक्षैतिज
(D) उर्ध्वाधर
उत्तर:- (B) नीचे की ओर

वर्ष 2000 में सर्वोच्च न्यायालय के किस सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संविधान के कामकाज की समीक्षा के लिए एक आयोग नियुक्त किया ?
(A) न्यायमूर्ति वेंकटबलैया
(B) न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े
(C) न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर
(D) न्यायमूर्ति आर. एस. सरकारिया
उत्तर:-

रणजी ट्रॉफी का नाम भारत के एक प्रथम टेस्ट क्रिकेटर __ के नाम पर रखा गया है।
(A) विजय हजारे
(B) रणजीत सिंहजी
(C) राहुल द्राविड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (B) रणजीत सिंहजी

हरियाणा का वन विभाग _ में तीतर प्रजनन केंद्र चलाता है।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) भिवानी
(C) पंचकूला
(D) पिंजौर
उत्तर:- (C) पंचकूला

19.रु.10 पर 4 माह के लिए 3 पैसा प्रति माह की दर से साधारण ब्याज है
(A) 0.3 पैसा
(B) 1.2 पैसा
(C) 30 पैसा
(D) 3 पैसा
उत्तर:- (B) 1.2 पैसा

__ का प्रयोग संकीर्ण स्थानों में तार को पकड़ने, छोटे नटों को खोलने, कसने, तार को मोडने आदि के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) नोज प्लायर
(B) पेचकस
(C) चिट ब्रेसम
(D) प्रकुंच
उत्तर:-

__ एक अच्छा विद्युत रोधक है।
(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) तांबा
(D) लोहा
उत्तर:- (B) सिलिकॉन

एक क्वीन पोस्ट ट्रस __ तक की विविधता वाली छत के लिए उपयुक्त है।
(A) 5-8m
(B) 0-5m
(C) 8-12m
(D) 12-16m
उत्तर:- (C) 8-12m

आईन-ए-अकबरी के लेखक कौन थे?
(A) अबुल फैजी
(B) अबुल फजल
(C) गुलबदन बेगम
(D) हुमायु
उत्तर:- (B) अबुल फजल

_ हरियाणा जिले हिसार से प्रकाशित होने वाला अग्रणी संध्या समाचार पत्र है।
(A) अमर संध्या
(B) दैनिक
(C) नमोर
(D) नया शाम
उत्तर:-

एक सममित प्रक्षेपण में _ परस्पर लंबवत फलक प्रक्षेपण तल के साथ सही कोण बनाते है
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
उत्तर:-

_ को बृहत स्तर पर एक ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है और यह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) का एक मुख्य घटक है।
(A) ईथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) मीथेन
उत्तर:- (D) मीथेन

हरियाणा में सरपंच के कार्यालय की अधिकतम अवधि है
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्षे
(D) 5 वर्षे
उत्तर:- (D) 5 वर्षे

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रस्तावना की परिभाषा के अनुसार इसके मुख्य कार्य क्या है ?
(A) भारत में मौद्रिक स्थिरता प्राप्त करने की दृष्टि में बैंक नोटों के निर्गम को विनियमित करना तथा प्रारक्षित निधि को बनाए रखना
(B) सामान्य रूप से देश के हित में मुद्रा और ऋण प्रणाली को संचालित करना
(C) अत्यधिक जटिल अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने के लिए आधुनिक मौद्रिक नीति संरचना को बनाए रखना वृद्धि के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता को बनाए रखना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:-

वे कॉलम जिनकी लंबाई उनके संबंधित व्यासों के 30 गुणा से अधिक और उनके पतलेपन अनुपात से 120 गुणा से अधिक अनुपात वाली होती हैं_ कॉलम कहलाती हैं।
(A) लंबी
(B) मध्यम
(C) छोटी
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-

हरियाणा राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान संस्थान हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 1986
(D) 1988
उत्तर :- (C) 1986

किसी खास कोड में यदि LETTER को NGVVGT लिखा जाता है, तो RECORD का कोड क्या होगा ?
(A) TGEQTF
(B) TFFPFE
(C) SFDMSE
(D) SGDQSF
उत्तर:- (A) TGEQTF

_ को उच्च उन्नयन भी कहते हैं, जिसे वक्रताओं पर अपकेंद्रण बल के प्रभाव का सामना करने के लिए लगाया जाता है।
(A) ढाल
(B) आयाम
(C) रेल
(D) कैट
उत्तर:-

1 dm = _
(A) 10mm
(B) 1cm
(C) 100cm
(D) 10cm
उत्तर:- (D) 10cm


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!