HSSC Draftsman Planning(04-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि एक व्यक्ति शांत जल में 5 किमी प्रति घंटा की दर में नाव चलाता है और उसका दर धारा की दिशा के विरुद्ध 3.5 किमी प्रति घंटा है, तो धारा के साथ व्यक्ति का दर है
(A) 4.25 किमी प्रति घंटा
(B) 6 किमी प्रति घंटा
(C) 6.5 किमी प्रति घंटा
(D) 8.5 किमी प्रति घंटा
उत्तर:- (C) 6.5 किमी प्रति घंटा

ग्राम पंचायत के चुनाव __ द्वारा संचालित किये जाते हैं।
(A) राज्य सरकार
(B) केंद्र सरकार
(C) केंद्रीय चुनाव आयोग
(D) राज्य चुनाव आयोग
उत्तर:- (D) राज्य चुनाव आयोग

आर सी सी कार्य के लिए अनुशंसित मूल्य तल का मान
(A) 80 से 150 मि.मी.
(B) 40 से 50 मि.मी.
(C) 20 से 10 मि.मी.
(D) 25 से 50 मि.मी.
उत्तर:-

हरियाणा के __ जिले में कई ग्राम है जिनके नाम तोडी, असावरी , जैसरी, मालाकोशना, हिंडोला, भैरवी है
(A) चरखी दादरी
(B) गुरुग्राम
(C) सिरसा
(D) पानीपत
उत्तर:- (A) चरखी दादरी

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिवों और उनके देशों के गलत मिलान की पहचान करें।
(A) ट्रीगवे लाईन – नॉर्वे
(B) यू धांट – थाईलैंड
(C) कोफी अन्नान – घाना
(D) बान की मून – दक्षिण कोरिया
उत्तर:- (B) यू धांट – थाईलैंड

प्रिज्मीय कंपास में __ सुई के अंत पर अंकित शून्य से ग्रेजुएशन आरंभ होती है।
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
उत्तर:- (C) दक्षिण

घटक सामग्रियों या मोटर की कुल शुष्क मात्रा प्राप्त करने के लिए गीली मात्रा को आगे __ बढ़ाया जा सकता है।
(A) 10%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 15%
उत्तर:-

लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?
(A) वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 30 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
(B) वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
(C) वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:- (A) वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 30 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा का पहला ग्राम सचिवालय इस स्थान पर बना
(A) हैबतपुर (जींद)
(B) हसनपुर
(C) थानेसर
(D) कुम्हरिया
उत्तर:- हैबतपुर (जींद)

यदि फर्श एक से अधिक पदार्थों से बना होता है, तो वे _ कहलाते है
(A) टेर्राज़ो फर्श
(B) सामान्य फर्श
(C) लकड़ी के फर्श
(D) सम्मिलित फर्श
उत्तर:-

विदेशी यात्री इब्न बतूता किस देश से भारत आया था ?
(A) फ्रांस
(B) मोरक्को
(C) ग्रीस
(D) उज्बेकिस्तान
उत्तर:- (B) मोरक्को

हरियाणा की इस नृत्य शैली का मूल महाभारत में है।
(A) धमाल
(B) डफ
(C) फाग
(D) घूमर
उत्तर:- (A) धमाल