Q61. किसे ‘पंचायती राज का शिल्पकार’ कहा जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बलवंतराय मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q62. यदि 3x-y = 27 और 3x+y = 243, तो x बराबर है
(A) 0
(B) 6
(C) 2
(D) 4
Q63. हरियाणा में __ भिवानी जिले का विधान सभा क्षेत्र है।
(A) लोहारू
(B) लाड़वा
(C) बलरामगढ़
(D) कैथल
Q64. भारत के पंचायत राज प्रणाली में कितने स्तर है
(A) एक स्तर
(B) चार स्तर
(C) दो स्तर
(D) तीन स्तर
Q65. एक मॉनीटर का _ प्रति सेकंड समय संख्या जो इलेक्ट्रॉन गन स्क्रीन पर प्रत्येक पिक्सल को स्कैन कर सके।
(A) गति
(B) रिफ्रेश दर
(C) रिजोल्यूशन
(D) व्यू एरिया
Q66. उस जिले का नाम बताइए, जो हरियाणा में नलिकाओं का सबसे बड़ा उत्पादक’ है ।
(A) गुरुग्राम
(B) जींद
(C) यमुनानगर
(D) हिसार
Q67. भारत के किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली अस्तित्व में नहीं है ?
(A) मेघालय
(B) मिज़ोरम
(C) नागालैण्ड
(D) उपर्युक्त सभी
Q68. प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
ABABCABCDABCD?
(A) A
(B) कोई नहीं
(C) C
(D) E
Q69. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(B) न्यायमूर्ति सुधी रंजन दास
(C) न्यायमूर्ति गोपाल दास खोसला
(D) न्यायमूर्ति राम लाल
Q70. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 उत्तर पहचानिए।
(A) धारा 212 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(B) धारा 214 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(C) धारा 211 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(D) धारा 213 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
Q71. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-वोलटाइल मेमोरी का एक उदाहरण है ?
(A) रीड ओन्लि मेमोरी (ROM)
(B) रैन्डम् एक्सेस् मेमोरी (RAM)
(C) वेरी लार्ज स्केल इन्टेग्रेशन (VLSI)
(D) लार्ज स्केल इन्टेग्रेशन (LSI)
Q72. हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम खेल पुरस्कार का नाम बताइए ।
(A) भीम अवार्ड
(B) एकलव्य अवार्ड
(C) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(D) विक्रमादित्य अवार्ड
Q73. 2010 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किसने किया ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सोनिया गांधी
Q74. ABCD का संबंध OPQR से उसी तरह है, जिस तरह WXYZ __ संबंधित है।
(A) QRST
(B) KLMN
(C) EFGH
(D) STUV
Q75. हरियाणा में सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) भिवानी
(D) पंचकुला
Q76. महात्मा गाँधी ने अपनी प्रसिद्ध डांडी यात्रा __ को आरंभ की।
(A) 12 अप्रैल 1930
(B) 6 मार्च 1930
(C) 6 अप्रैल 1930
(D) 12 मार्च 1930
English Language
Q77. Pick out the one which can substitute the underlined group of words correctly, without changing the meaning of the sentence.
If you have power or money you misuse and if you don’t have it you yearn for it.
(A) you misuse it when you don’t
(B) you misuse and if you can’t k
(C) you misuse it and if you don’t
(D) you misuse so that you don’t
Q78. Fill in the blank in the following sentence with the correct form of the word given in the bracket.
They __ (frequent) quarrel over petty issues.
(A) frequent
(B) frequency
(C) frequence
(D) frequently
Q79. Choose the word or group of words that best expresses the meaning of the capitalised word given below.
MASQUERADE
(A) To provide support
(B) To run in a marathon race
(C) To go in disguise
(D) To mesmerise
Directions (Questions 80-82) : Fill in the blanks with appropriate words :
Q80. Make hay __ the sun shines.
(A) while
(C) vile
(B) wail
(D) wile