HSSC Gram Sachiv Exam Paper 9 January 2021 Shift 2 (Answer Key)

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. नागफनी और रसदार वृक्षों की विरल और संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए समर्पित एशिया का सबसे बड़ा बगीचा हरियाणा के _ में स्थित है।
(A) सोनीपत
(B) मेवात
(C) पंचकुला
(D) यमुना नगर

Q22. हरियाणा का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहाँ है, जो 1873 में बना था ?
(A) हांसी
(B) रेवाड़ी
(C) सिरसा
(D) अम्बाला

Q23. हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) मेवात

Q24. बांग्लादेश किस वर्ष में स्वतंत्र हुआ?
(A) 1961
(B) 1948
(C) 1947
(D) 1971

Q25. हरियाणा में ओट्ट बैराज किस नदी पर स्थित है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) घग्गर-हकरा
(D) टांगरी

Q26. वह संख्या चुनिए जो अन्य तीनों से भिन्न है।
(A) 24
(B) 12
(C) 48
(D) 59

Q27. कौन-सा जिला हरियाणा का 22वाँ जिला घोषित किया गया है?
(A) नूंह
(B) चरखी दादरी
(C) पलवल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q28. शासक विग्रहराज -IV के तीन शिलालेख किस स्तंभ में हैं ?
(A) विजयनगर स्तंभ
(B) टोपरा स्तंभ
(C) होयसल स्तंभ
(D) पल्लव स्तंभ

Q29. ‘बुंडेस्टैग’ और ‘बुंडेझैट’ __ में विधायिका के दो सदन हैं।
(A) बेल्जियम
(B) डेन्मार्क
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

Q30. निम्न में से कौन-सा हरियाणा में मंडल नहीं है ?
(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) गुरुग्राम
(D) रोहतक

Q31. हरियाणा में फरीदाबाद शहर की स्थापना किसने की?
(A) राजा नुहार सिंह
(B) मलिक महदूद खान
(C) शेख फरीद
(D) जहाँगीर

Q32. तापमान और दबाव की समान परिस्थितियों में सभी गैसों के समान आयतनों में अणुओं की समान संख्या होती है। यह है
(A) डाल्टन का नियम
(B) एवोगैड्रो का नियम
(C) चार्ल्स का नियम
(D) बॉयल का नियम

Q33. निम्नलिखित में से कौन-सी हरियाणा में पंचायती राज की सबसे निचली इकाई है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ताल्लुक पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) ब्लोक पंचायत

Q34. हरियाणा में कितने नगर निगम हैं ?
(A) 19
(B) 10
(C) 17
(D) 20

Q35. एक व्यक्ति 2 वर्ष के लिए 4% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से Rs. 5,000 उधार लेता है । वह तुरंत उसे 2 वर्ष के लिए एक अन्य व्यक्ति को 6 ¼ % प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से उधार दे देता है। उसके इस अंतरण में प्रति वर्ष लाभ ज्ञात कीजिए।
(A) Rs. 150
(B) Rs. 167.50
(C) Rs. 112.50
(D) Rs. 125

Q36. यदि GYMNASIUM को NTJRBMNXH लिखा जाता है, तो उसी कूट का प्रयोग करके COMPLAINT को _लिखा जाएगा।
(A) EJNNDOPQT
(B) FTYZAAJJK
(C) DNNOMZNMU
(D) UMJZMONND

Q37. हरियाणवी भाषा में ‘अमृतवाणी’ की रचना किसने की?
(A) गुरु गोरखनाथ
(B) संत गरीबदास
(C) जेटराम
(D) राजा राम शास्त्री


Q38. यदि शब्द ‘BENEFICIAL’ के पहले और छठे का स्थान आपस में बदल दिया जाए इसी प्रकार दसरे और सातवें अक्षर का स्थान आपस में न दिया जाए और आगे भी इसी प्रकार बदल दिए जाए तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएं छोर से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा?
(A) F
(B) N
(C) C
(D) E

Q39. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल है
(A) 44212 km2
(B) 22312 km2
(C) 33212 km2
(D) 34212 km2

Q40. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रोहतक की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 2009
(B) 2001
(C) 2011
(D) 2013


Floating Telegram Button WhatsApp Icon