HSSC Gram Sachiv Exam Paper 9 January 2021 Shift 2 (Answer Key)

Q61. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात करें।
(A) 360
(B) 480
(C) 120
(D) 240

Q62. यदि EXAMINATION की कूट संख्या 125 दी है, तो HARDWORK की कूट संख्या क्या दी जा सकती है ?
(A) 68
(B) 98
(C) 521
(D) 258

Q63. x का मान ज्ञात कीजिए।
11/4 = 77/X
(A) 44
(B) 308
(C) 28
(D) 77

Q64. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में भूमि का अधिग्रहण’ उल्लिखित है ?
(A) धारा 255
(B) धारा 256
(C) धारा 253
(D) धारा 254

Q65. प्राचीन गुंबद स्मारक हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) कैथल
(D) भिवानी

Q66. यदि एक संख्या की एक-चौथाई की एक-तिहाई 15 है, तो उस संख्या का 3/10 है
(A) 45
(B) 54
(C) 35
(D) 36

Q67. हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमन्त्री
(D) राज्यपाल

Q68. पानीपत का प्रथम युद्ध _ वर्ष में हुआ।
(A) 1529
(B) 1536
(C) 1526
(D) 1532

Q69. समरूपता पूर्ण कीजिए।
थर्मामीटर : डिग्री : : घड़ी : ?
(A) घंटा
(B) वेग
(C) टॉवर
(D) ऊँचाई

Q70. 23 अप्रैल, 1966 को न्यायमर्ति जे.सी. शाह का अध्यक्षता में बने शाह आयोग ने अपना प्रतिवदन प्रस्तुत किया ?
(A) 31 मई, 1966
(B) 28 जुलाई, 1966
(C) 15 जुलाई, 1966
(D) 30 जून, 1966

Q71. हरियाणा का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
(A) जी. डी. तापसे
(B) बी. एन. चक्रवर्ती
(C) आर. एस. नरुला
(D) धर्म वीर

Q72. वर्तमान में अरुण और दीपक की आयु का अनुपात 4:3 है। 6 वर्ष बाद अरुण की आयु 26 वर्ष होगी। वर्तमान में दीपक की आयु कितनी है ?
(A) 19 ½ वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 15 वर्ष

Q73. कौन-सा अनुच्छेद, धार्मिक, भाषीय और प्रदेशीय या प्रांतीय विविधता से परे भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना को प्रोत्साहन देने और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का त्याग करने के मौलिक कर्तव्य का प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 A
(B) अनुच्छेद 45 A
(C) अनुच्छेद 50 A
(D) अनुच्छेद 51 A

Q74. हरियाणा के किस जिले में सबसे ऊँची चोटी ‘कारो’ स्थित है ?
(A) पंचकुला
(B) नूंह
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अम्बाला

Q75. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवम्बर, 1966 को किस समिति की अनुशंसा पर हुआ था ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) सर छोटू राम
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) इंदिरा गांधी

Q76. तांगनिका झील कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) अफ्रीका

English Language

Q77. Read the sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. Mark the option of that part with error as your answer. If there is no error, mark
(D). (Ignore errors of punctuation, if any.)
He is going every day for a morning walk with his friends and neighbours.
(A) for a morning walk
(B) with his friends and neighbours
(C) He is going every day
(D) no error

Q78. Choose the one word substitution for the following group of words. Anything which destroys the effect of poison.
(A) Seramycin
(B) Antidote
(C) Serum
(D) Antiseptic

Q79. Select the antonym of the word given in capital letters.
RECTITUDE
(A) Reprisal
(B) Punctuality
(C) Self-condemnation
(D) Deceitfulness

Direction (Q. No. 80 and 81): Fill in the blanks with appropriate words.
Q80. Do not _ your voice here; this is a library.
(A) rice
(B) raise
(C) rise
(D) race


error: Content is protected !!