Q61. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 22 अप्रैल, 1994
(B) 22 मई, 1993
(C) 22 मई, 1994
(D) 22 अप्रैल, 1993
Q62. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(A) प्रेमदास
(B) कालीदास
(C) मुंशीदास
(D) तुलसीदास
Q63. जब 1986 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा __ राज्य के दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) तमिल
(B) हिंदी
(C) हरियाणवी
(D) पंजाबी
Q64. हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसील है?
(A) 75
(B) 93
(C) 85
(D) 58
Q65.

(A) 8
(B) 5
(C) 11
(D) 6
Q66. वर्षा ऋतु का स्वागत करने के लिए हरियाणा में निम्नलिखित में से किस त्यौहार को मनाया जाता है?
(A) गणगौर
(B) बैसाखी
(C) तीज
(D) इनमें से कोई नहीं
Q67. भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1952
(B) 1957
(c) 1973
(D) 1959
Q68. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
Q69. 2011 जनगणना और 2020 परिकल्पना के अनुसार हरियाणा के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) अम्बाला
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) गुड़गांव
Q70. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Q71. यदि y = 5 है, तो 10y√Y3-Y2 का मान क्या है ?
(A) 200√5
(B) 50√2
(C) 500
(D) 100
Q72. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया कि वह _ को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करेंगे।
(A) थारी
(B) अंबाला
(C) पानीपत
(D) गुडगाँव
Q73. IP6 की लंबाई _ है।
(A) 128 बिट्स
(C) 12 बिट्स
(B) 64 बिट्स
(D) 32 बिट्स
Q74. चीनी यात्री जुवेन ज़ांग ने थानेसर की यात्रा __ के शासन काल के दौरान की।
(A) विष्णुवर्धन
(B) अकबर
(C) हर्षवर्धन
(D) औरंगजेब
Q75. रु. 34 का 15 प्रतिशत क्या है ?
(A) रु. 4.50
(B) 5. 3.40
(C) रु. 5.10
(D) रु. 3.75
Q76. मैं 3 km दक्षिण में गया, फिर दाएं मुड़ा और 5 km चला, फिर दाएं मुड़ा और 7 km चला। अंत में किस दिशा में चला?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
English Language
Directions (Questions 77-79): Fill in the blanks with appropriate words.
Q77. Students will go on an _.
(A) ascursion
(B) excusion
(C) excursion
(D) excurtion
Q78. I hope you will not turn _ my request.
(A) around
(B) off
(C) down
(D) up
Q79. Because of the heavy rain, the match was
(A) fallen off
(B) set aside
(C) broken off
(D) called off
Q80. Choose the one which best expresses the meaning of the idiom given in bold in the following sentence.
She rode roughshod over her tenant when she decided to sell the house without informing her tenant about her plans.
(A) Rejected the appeals of
(B) Showed lack of consideration of feelings and wishes of
(C) Insulted
(D) Spoke rudely to