Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा झारखंड की राजधानी है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) आइज़वल
(C) शिलांग
(D) रांची
(E) अप्रयासित
Q22. केदारनाथ के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय सेना द्वारा 2013 में शुरू किया गया अभियान इस नाम से जाना जाता है
(A) ऑपरेशन सूर्या होप
(B) ऑपरेशन विजय
(C) ऑपरेशन पोलो
(D) ऑपरेशन होली लैंड
(E) अप्रयासित
Q23. _______ आइडेंटिटी ऑपरेटर सही का मूल्यांकन करता है यदि ऑपरेटर के दोनों ओर के वेरिएबल्स उसी स्मृति स्थान की ओर इंगित करें और अन्यथा गलत।
(A) in dino
(B) not in
(C) is
(D) is not
(E) अप्रयासित
Q24. ‘NDMA’ का विस्तृत रूप है
(A) न्यू डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट
(B) नैशनल डिसास्टर मैनेजिंग एमेंडमेंट
(C) नैशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथोरिटि
(D) न्यूरोलोजिकल डिसआर्डर मैनेजमेंट अथोरिटि
(E) अप्रयासित
Q25. __ हरियाणा का ‘हाकरा सभ्यता’ की पहली उत्खनित स्थल है।
(A) कालीबंगा
(B) मीताथल
(C) राखीगढ़ी
(D) कुणाल
(E) अप्रयासित
Q26. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें ।
- उत्पादन की प्रति इकाई कुल लागत को औसत लागत कहा जाता है।
- उत्पादन की प्रति इकाई कुल राजस्व को औसत राजस्व कहा जाता है।
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन 1 और 2 गलत हैं
(D) दोनों कथन 1 और 2 सही हैं
(E) अप्रयासित
Q27. रोहन एक कक्षा में ऊपर से सातवें स्थान पर और नीचे से छब्बीसवें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 34
(E) अप्रयासित
Q28. लौह अयस्क जिसे काला अयस्क भी कहते है
(A) लिमोनाइट
(B) हेमेटाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिडेराइट
(E) अप्रयासित
Q29. यदि 3x+1. 2n = 1728, तो n/x किसके बराबर है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 2
(E) अप्रयासित
Q30. ______ एक डेटाबेस का डिज़ाइन है।
(A) रिलेशनल डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
(B) डेटाबेस स्कीमा
(C) कंट्रोल फ्लो डाइग्राम
(D) डेटा फ्लो डाइग्राम
(E) अप्रयासित
Q31. यदि एक समद्विबाहु त्रिभुज का ऊर्ध्वाधर कोण 70° है, तो प्रत्येक आधार कोण का माप होगा।
(A) 50°
(B) 55°
(C) 60°
(D) 65°
(E) अप्रयासित
Q32. दी गई अल्फा संख्यात्मक श्रृंखला के लिए दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद चुनें ।
2Z5, 7Y7, 14X9, 23W11, 34V13, ?
(A) 27U24
(B) 45U15
(C) 47U15
(D) 45V14
(E) अप्रयासित
Q33. एक कूट में, कॉलम – 1 में दिए गए वाक्यों के कूट कॉलम – II में दिए गए हैं। प्रत्येक शब्द का अद्वितीय कूट है। इनके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कॉलम – 1
कॉलम – II
- keep quite good nice la sa da ka
- good bad are not same na da ra pa me
- nice days are good da la pa le
- keep same days good ka le na da
‘keep’ शब्द के लिए कूट क्या है ?
(A) le
(B) ka
(C) da
(D) na
(E) अप्रयासित
Q34. एक से अधिक (लेकिन कुछ) विक्रेताओं से मिलकर बने बाजार को क्या कहते हैं ?
(A) आइसोर्केट
(B) एकाधिकार
(C) अल्पाधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q35. शब्दों के विषम युग्म का चयन करें ।
(A) चित्रकार : गैलरी
(B) अभिनेता : मंच
(C) मेसन : दीवार
(D) किसान : खेत
(E) अप्रयासित
Q36. किसी संबंध में_ की संख्या को संबंध की कार्डिनैलिटी कहा जाता है।
(A) अट्रिब्यूट
(B) ट्यूपल
(C) डोमेन
(D) डिग्री
(E) अप्रयासित
Q37. 32×2 – 7x+7 = 9 के वास्तविक मूलों की संख्या क्या है ?
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 4
(E) अप्रयासित
Q38. निम्नलिखित चारों में से तीन किसी खास तरीके से एक जैसे है और इस प्रकार एक समूह बनाते है। सर्वथा भिन्न छाँटिए।
(A) वर्ग
(B) समचतुर्भुज
(C) त्रिभुज
(D) आयत
(E) अप्रयासित
Q39. 320 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की गति से चल रही है। एक खंभे को पार करने में उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 20 सेकंड
(B) 16 सेकंड
(C) 12 सेकंड
(D) 24 सेकंड
(E) अप्रयासित
Q40. यदि PAINT को 74128 और EXCEL को 93596 के रूप में कोडित किया गया है, तो आप ACCEPT को कैसे कोडित करेंगे ?
(A) 455975
(B) 455976
(C) 455977
(D) 455978
(E) अप्रयासित