HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key

HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024: HSSC CET Mains is conducted by the Haryana Staff Selection Commission for Group C posts. HSSC Group 57 Examination will be held on 18 August 2024. The HSSC JE 2024 Examination will be held in One shift. Timings for HSSC Group 57 2024 Examination is 10:15 AM to 12:00 PM. HSSC Group 57 2024 Question Papers will be available here to download in PDF format.

The HSSC Group 57 Written Exam is OMR-based. The HSSC Group 57 comprises 100 MCQ-based questions that carry 1 mark for each question. HSSC Group 57 Written Exam includes questions from Subject related, General Intelligence, General Knowledge, Science, Computer, and Mathematics topics.

HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024

HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024
HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key 2

Exam Name: HSSC CET Mains Exam Paper 2024
Exam Post: Group 57
Exam Organizer: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 18/08/2024
Download Question Paper PDF – Click Here



HSSC Group 57 With Official Answer key 18 August 2024

Haryana CET 2024: Admit Card, Notification, Apply Online, Exam Date for Various Groups, All Updates

Q1. कांडला बंदरगाह किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) गुजरात
(E) अप्रयासित

Q2. C में ग्राफ क्या होता है ?
(A) डेटा का विशूअल प्रदर्शन
(B) नोड्स का संग्रह
(C) गणित का सूत्र
(D) एक प्रोग्रामिंग भाषा
(E) अप्रयासित

Q3. मोहिंदर एक खेत को 6 दिन में जोतता है और राम उसी खेत को 12 दिन में जोतता है। दोनों मिलकर उसी खेत को जोतने में कितना समय लेते हैं ?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 3 दिन
(D) 3.5 दिन
(E) अप्रयासित

Q4. 1923 में भारत में सबसे पहले रेडियो प्रसारण किस संस्था ने शुरू किया था ?
(A) रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे
(B) रेडियो क्लब ऑफ मद्रास
(C) रेडियो क्लब ऑफ कोलकाता
(D) रेडियो क्लब ऑफ दिल्ली
(E) अप्रयासित

Q5. इस दाब क्षेत्र को ‘अश्व अक्षांश’ भी कहा जाता है
(A) उपोष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाले क्षेत्र
(B) भूमध्य रेखीय निम्न दबाव वाले क्षेत्र
(C) ध्रुवीय उच्च दबाव वाले क्षेत्र
(D) उप-ध्रुवीय निम्न दबाव वाले क्षेत्र
(E) अप्रयासित

Q6. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी का नाम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) जमुना
(B) त्सांग पो
(C) सोना
(D) सुंदरी
(E) अप्रयासित

Q7. C में टैग की गई स्ट्रक्चर को परिभाषित करने के लिए किस कीवर्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(A) struct
(B) typedef
(C) union
(D) enum
(E) अप्रयासित

Q8. हवा सिंह ने निम्नलिखित में से किस खेल में 1966 और 1970 में क्रमिक संस्करणों में एशियाई खेल स्वर्ण पदक जीता ?
(A) भारोत्तोलन
(B) मुक्केबाजी
(C) दौडना
(D) बैडमिंटन
(E) अप्रयासित

Q9. हरयाली परियोजना क्या है ?
(A) ड्रिप सिंचाई परियोजना
(B) वाटरशेड विकास परियोजना
(C) वन आवरण सुधार परियोजना
(D) पश्चिमी घाट संरक्षण परियोजना
(E) अप्रयासित

Q10. 375 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक खंभे को पार करने में 30 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी की गति किलोमीटर प्रति घंटे में ज्ञात कीजिए ।
(A) 45 किमी/घंटा
(B) 44 किमी/घंटा
(C) 46 किमी/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q11. एक संख्या शृंखला दी गई है, जिसमें एक पद लुप्त है, शृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प चुनिए।
20, 19, 17, ?, 10, 5
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
(E) अप्रयासित

Q12. निम्नलिखित में से किसे भारत का ‘फलों का कटोरा’ कहा जाता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उड़ीसा
(E) अप्रयासित

Q13. यदि शब्द BOMBARDMENT के अक्षरों को वर्णानुक्रम में लगाया जाए तो कितने अक्षरों का क्रम यथावत रहेगा ?
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1
(E) अप्रयासित

Q14. राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) नयी दिल्ली
(B) बैंगलोर
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
(E) अप्रयासित

Q15. निम्न में से कौन-सा लॉजिकल बिटवाइज़ ऑपरेटर है ?
(A) *
(B) /
(C) &
(D) +
(E) अप्रयासित

Q16. 150 मीटर ऊँचाई वाले एक टावर से एक वस्तु का अवनमन कोण 30° है। टावर से वस्तु की दूरी क्या है ?
(A) 50√3 मीटर
(B) 100√3 मीटर
(C) 150√3 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q17. ग्रामीण उपभोक्ता की आय का कितना प्रतिशत किराने के सामान पर खर्च होता है ?
(A) 10%
(B) 45%
(C) 62%
(D) 27%
(E) अप्रयासित

Q18. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने शगुन-गिफ्ट बीमा पॉलिसी लॉन्च की है ?
(A) LIC
(B) ICICI लाइफ इंश्योरेंस
(C) SBI जनरल इंश्योरेंस
(D) TATA जनरल इंश्योरेंस
(E) अप्रयासित

Q19. निम्नलिखित श्रृंखला पूर्ण करें ।
BV, CU, ES, HP, LL, QG, _ _
(A) VB
(B) WB
(C) WA
(D) VC
(E) अप्रयासित

Q20. टीटीएल का क्या अर्थ है ?
(A) ट्रांजिस्टर टाइमिंग लॉजिक
(B) ट्रांजिस्टर-ट्यूनड लॉजिक
(C) ट्रांजिस्टर-ट्रांजिस्टर लेवेल
(D) ट्रांजिस्टर-ट्रांजिस्टर लॉजिक
(E) अप्रयासित

error: Content is protected !!