Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान, हैली राष्ट्रीय उ‌द्यान किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1939
(E) अप्रयासित

Q42. गतिरोध (डेडलॉक) घटित होने के लिए आवश्यक शर्त क्या है ?
(A) म्यूचुअल एक्सक्लूशन
(B) होल्ड एंड बैट
(C) नो प्रीएम्प्शन
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q43. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 2004
(B) 2010
(C) 2005
(D) 2009
(E) अप्रयासित

Q44. बाइनरी कोड क्या है ?
(A) मुख्य-10 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(B) मुख्य-16 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(C) केवल दो अंकों : 0 और 1 का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(D) वर्णमाला वर्णों का उपयोग करके जानकारी का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(E) अप्रयासित

Q45. मानस टाइगर रिजर्व _ में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
(E) अप्रयासित

Q46. 1 से 25 तक क्रमांकित टिकटों को एक साथ मिला दिया जाता है और एक टिकट यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है। क्या संभावना है कि निकाले गए टिकट में एक अभाज्य संख्या हो ?
(A) 2/5
(B) 7/25
(C) 9/25
(D) 11/25
(E) अप्रयासित

Q47. बाइनरी फाइल को खोलने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) fopen()
(B) open()
(C) fread()
(D) fwrite()
(E) अप्रयासित

Q48. वह क्रोमेटिन जो अधिक घने तरीके से पैक होता है और गहरा रंग देता है _ कहलाता है।
(A) हेटिरोक्रोमेटिन
(B) यूक्रोमेटिक
(C) गुणसूती प्रोटीन
(D) होमोक्रोमेटिन
(E) अप्रयासित

Q49. यदि 4n – 4n-1 = 48, तो nn किसके बराबर है ?
(A) 3
(B) 8
(C) 27
(D) 1
(E) अप्रयासित

Q50. एशियाटिक सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ?
(A) सर थॉमस एलें
(B) सर विलियम जोन्स
(C) लॉर्ड माउंट बैटन
(D) लॉर्ड चार्ल्स रोज़
(E) अप्रयासित

Q51. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर मुँह करके खड़े हैं। B, D और C का निकटतम पड़ोसी है। A, E और C का निकटतम पड़ोसी है। F, D के दाईं ओर है। A और F का निकटतम पड़ोसी कौन है ?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
(E) अप्रयासित

Q52. यह झील हरियाणा के असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग है
(A) ब्रह्म सरोवर झील
(B) कर्ण झील
(C) सूरजकुंड झील
(D) बडखल झील
(E) अप्रयासित

Q53. वर्तमान निर्देश को निष्पादित करने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) में किस प्रकार का रिजिस्टर जिम्मेदार होता है ?
(A) प्रोग्राम काउंटर
(B) इंस्ट्रक्शन रिजिस्टर
(C) मेमोरी एड्रेस रिजिस्टर
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q54. विक्रेता और संभावित ग्राहक के बीच आमने-सामने बातचीत की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) व्यक्तिगत बिक्री
(B) विज्ञापन
(C) परामर्शी बिक्री
(D) लेन-देन संबंधी बिक्री
(E) अप्रयासित

Q55. ग्रामीण विपणन में निम्नलिखित में से कौन-सी उत्पाद रणनीति नहीं है ?
(A) ब्रांडिंग
(B) पैकैजिंग
(C) मूल्य निर्धारण
(D) बिक्री के बाद सेवाएँ
(E) अप्रयासित

Q56. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता का प्रतिशत कितना है ?
(A) 75.6
(B) 78.6
(C) 80.5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q57. हम अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाते हैं ?
(A) 29 जून
(B) 29 सितंबर
(C) 29 जुलाई
(D) 29 मई
(E) अप्रयासित

Q58. निम्नलिखित में से किस राजा ने ‘अमुक्तमाल्यदा’ पुस्तक लिखी थी ?
(A) अकबर
(B) राजा राज चोल
(C) कृष्णदेवराय
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
(E) अप्रयासित

image 1
HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key 2

(A) e
(B) 0
(C) -1
(D) 1
(E) अप्रयासित

Q60. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी में) कितना है ?
(A) 786
(B) 573
(C) 625
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!