Mechanic Machine Tool Maintenance Instructor Theory & Mechanic Machine Tool Maintenance Instructor (Practical) (Common Exam) Advt. No. 12/2019 Cat No. 76 & 79
HSSC ITI Instructor exam 11/12/2021 ( With Official Answer Key): HSSC ITI Instructor exam 11 December 2021 with Official Answer Key. Haryana ITI Instructor recruitment exam held on 11/12/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of HSSC ITI Instructor on December 11.
Exam Paper:- HSSC ITI Instructor Paper exam 2021
Post:- ITI Instructor
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 11/12/2021 (09.00 A.M. to 10.30 A.M.) – Morning shift
PDF Download – Click Here
Cat No. 72 & 61 & 59 with Official Answer Key – Click Here
Cat No. 43 & 33 & 57 with Official Answer Key – Click Here
HSSC ITI Instructor Paper Exam 11/12/2021 – Morning Shift (with Official Answer key)
Q1. Which of the following dances is a solo dance?
(A) Ottan Thullal
(B) Kuchipudi
(C) Yakshagana
(D) Odissi
निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य एकल नृत्य है ?
(A) ओट्टन थुल्लाल
(B) कुचिपुड़ी
(C) यक्षगान
(D) ओडिसी
Q2. Name the birthplace of Mahavir Swami.
(A) Lumbini
(B) Gaya
(C) Vaishali
(D) Kannauj
महावीर स्वामी के जन्मस्थान का नाम बताइए।
(A) सुबिनी
(B) गया
(C) वैशाली
(D) कन्नौज
Q3. Who is the supreme commander of the armed forces of India?
(A) The Chief of the Army Staff
(B) The Defence Minister
(C) The Prime Minister
(D) The President
भारत के सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन है?
(A) थल सेना प्रमुख
(B) रक्षा मंत्री
(C) प्रधान मंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q4. What is the ratio between the width and the length of our National Flag?
हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और लंबाई के बीच का अनुपात क्या है ?
(A) 1:2
(B) 1:4
(C) 2:5
(D) 2:3
Q5. Which one of the following is a land-locked State?
(A) Gujarat
(B) Odisha
(C) West Bengal
(D) Jharkhand
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भू-आबद्ध राज्य है ?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
Q6. Which certification indicates a guarantee of quality for food products. like ghee, honey, etc.?
(A) ISI
(B) Agmark
(C) BIS
(D) All of these
कौन सा प्रमाणीकरण खाद्य उत्पादों जैसे भी, शहद आदि की गुणवत्ता की गारंटी को इंगित करता है ?
(A) आईएसआई
(B) एगमार्क
(C) बीआईएस
(D) यह सभी
Q7. What is the shape of the earth?
(A) Spherical
(B) Elliptical
(C) Oblate spheroid
(D) Conical
पृथ्वी की आकृति कैसी है?
(A) गोलाकार
(B) अण्डाकार
(C) लध्यक्ष गोलाभ
(D) शंक्वाकार
Q8. With which of the following games is the Davis Cup associated?
(A) Volleyball
(B) Badminton
(C) Cricket
(D) Tennis
डेविस कप का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) बॉलीबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस
Q9. Who invented the Helicopter?
(A) Copernicus
(B) Sikorsky
(C) Cockrell
(D) Drinkery
हेलिकॉप्टर का आविष्कार किसने किया
(A) कॉपरनिकस
(B) सिकोरस्की
(C) कॉकरेल
(D) ड्रिंकर
Q10. Arrange given words in the alphabetical order and select the one that comes first.
दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें और पहले आने वाले शब्द का चयन करें।
Acquire, Achieve, Actual, Accumulate, Acquit
(A) Accumulate
(B) Actual
(C) Acquit
(D) Achieve
Q11. 25 : 18 :: 196 : ?
(A) 156
(B) 158
(C) 168
(D) 171
Q12. Radha is Shyam’s sister. Rita is Shyam’s mother. Anil is Rita’s father, Geeta is Anil’s mother. Then how is Radha related to Anil?
(A) Daughter
(B) Son
(C) Grandson
(D) Granddaughter
राधा, श्याम की बहन है रीटा, श्याम की माता है। अनिल, रीटा के पिता हैं। गीता, अनिल की माता है तो राधा, अनिल से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बेटी
(B) बेटा
(C) पोता
(D) पोती
Q13. At 3:30, the hour hand and the minute hand of a clock form an angle of
(A) 60 degree
(B) 75 degree
(C) 90 degree
(D) 100 degree
3:30 बजे, घड़ी की घण्टे की सूई और मिनट की सूई किस कोण का निर्माण करती है ?
(A) 60 डिग्री
(B) 75 डिग्री
(C) 90 डिग्री
(D) 100 डिग्री
Q14. If in certain language KINDLE is coded as ELDNIK, how is MASTER coded in that code?
यदि किसी निश्चित भाषा में KINDLE को ELDNIK के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में MASTER को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) RTEAMS
(B) RETSAM
(C) ETRMAS
(D) MRETAS
Q15. Find the missing number in given series following the same pattern.
समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
121,123, 126, 131 138, 149, 162, ?
(A) 172
(B) 179
(C) 198
(D) 210
Q16. A person starts from home and moves towards west by 10 km, then turns right and moves by 6 km, again turns right and moves by 14 km, again turns left and moves by 4 km and at last turns left and moves by 4 km. How far the person is from home position?
(A) 6km
(B) 4km
(C) 10 km
(D) 14km
एक व्यक्ति घर से चलना शुरू करता है और पश्चिम की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएँ 25 मुहता है और 6 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 14 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है और अंत में बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है। यह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है?
(A) 6 किमी
(B) 4 किमी
(C) 10 किमी.
(D) 14 किमी
Q17. Akshay, Brijesh, Chetan, Darshan, Eshan, Freya, and Gunjan are seated on a circular table with faces at each other. Freya is next to the left of Chetan and Gunjan is second to the left of Chetan. Akshay is seated third to the left of Eshan, Brijesh is between Darshan and Eshan. Who is sitting to C the immediate left of Akshay?
(A) Darshan
(B) Chetan
(C) Freya
(D) Brijesh
अक्षय, बृजेश, चेतन, दर्शन, ईशान फ्रेया और गुंजन एक वृताकार मेज पर एक दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं फ्रेया चेतन के बायें से अगली है और गुंजन, चैतन के बायें से दूसरे स्थान पर है। अक्षय, ईशान के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। बृजेश, दर्शन और ईशान के बीच में है। अक्षय के तुरंत बायें कौन बैठा है ?
(A) दर्शन
(B) चेतन
(C) फ्रेया
(D) बृजेश
Q18. Choose the Venn diagram which best explains relationship among given items:
Sun, Moon, Jupiter
वेन आरेख चुनें जो दी गई वस्तुओं के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह बताता है :
सूर्य, चंद्रमा, बृहस्पति
Q19. in how many different ways can the letters of the word “LETTER” be arranged?
शब्द “LETTER” के अक्षरों को कितने अलग अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(A) 320
(B) 270
(C) 180
(D) 60
Q20. Find the area of an equilateral triangle (in cm²), having side 11 cm.
एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए, जिसकी भुजा 11 सेमी है।
(A) 30
(B) 30.25
(C) 30√3
(D) 30.25√3