Q41. Nick __ travelling the world in 2008. (begin)
(A) began
(B) beginning
(C) will begin
(D) should begin
Q42. My grandfather will come here _ a week.
(A) Over
(B) with
(C) within
(D) On
Q43. Are you attending-_____- _ reception today?
(A) a
(B) an
(C) the
(D) No article
Q44. Ram as well as his brothers ____________ coming today.
(A) are
(B) were
(C) is
(D) have been
Q45. He doesn’t need any help from us. _ it should be us going to him for help.
(A) Otherwise
(B) On the contrary
(C) That is
(D) None of these
हिंदी भाषा
Q46. ‘निरक्षर’ का विलोम शब्द चुनिए ।
(A) अक्षर
(B) साक्षर
(C) अनपढ़
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Q47. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘द्वंद्व समास का उदाहरण है ?
(A) प्रतिदिन
(B) पीताम्बर
(C) यथाशीघ्र
(D) राजा-रानी
Q48. ‘प्रतिरूप’ में कौन-सा उपसर्ग है
(A) प्रति
(B) प्र
(C) अति
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Q49. ‘सत्यार्थी’ शब्द का सही संधि विच्छेद बताइए।
(A) सत + अर्थी
(B) स + अत्याधी
(C) सत्य + अर्थी
(D) सता + अर्थी
Q50. ‘नमक मिर्च लगाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए।
(A) सीखा होना
(B) बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) मसाला डालना
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Q51. सावन हरे ना भादों सूखे कहावत का अर्थ बताइये।
(A) सदा एक समान
(B) मौसम का बदलना
(C) बारिश का न होना
(D) कभी-कभी बदलना
Q52. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए:
(A) आँख
(B) अंधकार
(C) आँसू
(D) आग ,
Q53. ‘कमल’ शब्द का पर्यायवाची बताइए !
(A) विमल
(B) जलज
(C) निर्मल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q54. ‘जिसने ऋण चुका दिया हो’ – इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइये।
(A) ऋणी
(B) उक्रम
(C) कृतज्ञ
(D) कर्जदार
Q55. Which of the following is a word processor ?
निम्न में से कौन सा एक (वर्ड प्रोसेसर) है?
(A) MS Word
(B) MS Excel
(C) MS PowerPoint
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
Q56. Which of the following job scheduling algorithms can be used in the Time Sharing Operating Systems?
(A) First Come First Serve
(B) Shortest Job First
(C) Round-robin
(D) None of these
काल सहभाजन प्रचालन तंत्र में निम्न में से कौन सा कार्य अनुसूचन एल्गोरिथ्म उपयोग किया जा सकता है ?
(A) पहले आओ पहले पाओं 18(B)
(B) सबसे छोटा कार्य प्रथम
(C) राउंड-रॉबिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q57. This feature of MS Excel allows you to quickly fill cells with repetitive or sequential data such as consecutive numbers, dates or time, and data in series.
MS Excel का यह लक्षण आपको त्वरित रूप से डेटा जैसे क्रमिक आवृतीय या अनुक्रमित संख्याएँ, तारीख या समय और क्रमिक डेटा को सेल्स में भरने की इजाजत देता है।
(A) AutoFill
(B) Autoformat
(C) AutoSet
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं
Q58. Which of the following is an example of a hybrid computer?
(A) A thermometer
(B) An ATM Machine
(C) A notebook
(D) A speedometer
निम्न में से कौन सा एक हाइब्रिड कंप्यूटर का उदाहरण है ?
(A) धर्मामीटर
(B) ए.टी.एम. मशीन
(C) नोटबुक
(D) स्पीडोमीटर
Q59. The work done in deforming the two bodies is stored up as
(A) Plastic energy
(B) Elastic energy
(C) Strain energy
(D) Stress energy
दो निकायों को विरूपित करने में किया गया कार्य इस रूप में संग्रहीत किया जाता है
(A) प्लास्टिक ऊर्जा
(B) लोचदार ऊर्जा
(C) विकृति ऊर्जा
(D) तनाव ऊर्जा
Q60. Forward motion of the driver without carrying the belt with it, is called
(A) Twist
(B) Resting
(C) Slip
(D) Slope
बिना बेल्ट लिए चालक की आगे की गति को कहते हैं
(A) ऐंठन
(B) विश्रांति
(C) सर्पण
(D) ढलान