Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Operator(10-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा का यह नगर “स्टील नगरी” कहा जाता है
(A) कैथल
(B) भिवानी
(C) गुरुग्राम
(D) हिसार
उत्तर:-(D) हिसार

__ को 1986 में राजीव लोगोवाल संधि के अनुसार पंजाब राज्य को स्थानांतरित किया जाना था।
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) चंडीगढ़
(D) जीरकपुर
उत्तर:-

प्रसिद्ध हडप्पा स्थल बनावली वर्तमान में किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर:-(D) हरियाणा

जड़ता आपूर्ण इस पर निर्भर नहीं करती
(A) वस्तु के द्रव्यमान वितरण
(B) टोर्क
(C) वस्तु का आकार
(D) घुमने की धुरी की स्थिति
उत्तर:-

सीसे की विशेषता है
(A) मृदु
(B) संक्षारण का अच्छा रोधक
(C) आघातवर्धनीय ये सभी
(D) ये सभी
उत्तर:-(D) ये सभी

भंडारगृह नीचे दिए गए विकल्पों में से किससे संबंधित है ?
(A) भंडारण
(B) परिवहन
(C) परिचालन
(D) निरीक्षण
उत्तर:-

निम्नलिखित में से कौन-सा मेला हरियाणा में झज्जर जिले के बेरी ग्राम में प्रसिद्ध है ?
(A) देवी मेला
(B) गोपाल मोचन मेला
(C) ममानी मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-

चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के निर्माण हेतु लिए जाने जानेवाले नेकचंद एक पूर्व __ थे।
(A) क्रिकेटर
(B) आइएएस अधिकारी
(C) वकील
(D) सड़क निरीक्षक
उत्तर:-

निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण कोणीय माप के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) वर्नियर कैलीपर्स
(B) माइक्रोमीटर
(C) स्लिप गेजस
(D) अभियंता वर्ग
उत्तर:-(A) वर्नियर कैलीपर्स

अनब्रेकेबल किसकी आत्मकथा है?
(A) मैरी कॉम
(B) पी. वी. सिंधु
(C) हिमा दास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-(A) मैरी कॉम

किस संविधान संशोधन अधिनियम के बाद स्थानीय सरकार को प्रोत्साहन मिला ?
(A) 73 वां और 74 वां
(B) 23 वां और 24 वां
(C) 61 वां और 62 वां
(D) 42 वां और 44 वां
उत्तर:-(A) 73 वां और 74 वां

हाइड्रोजन की परमाण्विक त्रिज्या(Atomic Radius) है
(A) 73pm
(B) 39pm
(C) 37pm
(D) 93pm
उत्तर:-53pm is right

हरियाणा का राज्य वृक्ष है।
(A) नारियल
(B) आम
(C) पीपल
(D) नीम
उत्तर:-(C) पीपल

हरियाणा में किस शहर को बुनकर शहर के नाम से जाना जाता है?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) यमुनानगर
(D) सोनीपत
उत्तर:-(A) पानीपत

_ द्रव में से ठोस संदूषक को हटा देता है।
(A) निस्यंदक
(B) वायु निस्यंदक
(C) चुंबक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-

English Language

Direction (Q. No. 83 and 84): Add suitable question tags to the following from the alternatives given below them.
The post has come,__?
(A) has it
(D) is it
(C) hasn’t it
(D) will it
Ans:-

But there is no need to describe him _?
(A) is there
(B) isn’t there
(C) are there
(D) aren’t there
Ans:-

Direction (Q. No. 85 and 86): In each of the following questions, we have sentences given in four parts. Read each sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The alphabet of that part is the answer.

(A) They had
(B) hardly finished their meals that at once
(C) that at once
(D) they resumed their duty.
Ans:-(B) hardly finished their meals that at once

(A) We are
(B) so much
(C) worried about it.
(D) No error
Ans:-

हिन्दी भाषा

‘दुर्गम’ शब्द का मतलब _ है
(A) जो कठिनाई से मिले
(B) जो काम कठिन हो
(C) जहाँ पहुँचना कठिन हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) जहाँ पहुँचना कठिन हो

क्रिया के मूल रूप को __ कहते है
(A) काल
(B) कर्म
(C) धातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) धातु

अध्यापक छात्रों से निबंध लिखवाते हैं। यह _ क्रिया का उदाहरण है।
(A) प्रेरणार्थक
(B) पूर्वकालिक
(C) अपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-

जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) अव्यय
उत्तर:-(A) सर्वनाम


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!