HSSC Work Supervisor(12-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रथम विश्व युद्ध के बाद हस्ताक्षरित शांति संधि थी
(A) वर्साय
(B) पेरिस
(C) वियना
(D) बर्लिन
उत्तर :-(A) वर्साय

तीव्र संवर्धक न्यूक्लियर रिएक्टर में _ धातु एक प्रशीतक के रूप में प्रयुक्त होती है।
(A) लीथियम
(B) तरल सोडियम
(C) पारा
(D) तरल पोटेशियम
उत्तर :-(B) तरल सोडियम

मौर्य काल के स्तूप और अवशेष हरियाणा के किस स्थान पर पाए गए ?
(A) करनाल
(B) शनीला
(C) फतेहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-

‘रत्नावली’ _ की एक प्रसिद्ध रचना है।
(A) हर्षवर्धन
(B) बाणभट्ट
(C) नागचंद
(D) कालिदास
उत्तर :-(A) हर्षवर्धन

कौन-सा शहर ‘हरियाणा के पैरिस’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) झज्जर
उत्तर :-(A) करनाल

__ दीप्ति तीव्रता की एस आई इकाई है। ।
(A) K
(B) cd
(C) A
(D) S
उत्तर :-(B) cd

स्लैब के लिए स्पष्ट कवर __ या छड़ काव्यास जो भी अधिक हो, होता है।
(A) 15 मिमी
(B) 5 मिमी
(C) 25 मिमी
(D) 45 मिमी
उत्तर :-

कोविड 19 किसके कारण होने वाली बीमारी है ? –
(A) एपस्टीन बार वायरस
(B) SARS-CoV-2
(C) कॉक्सैकी वायरस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-

_ का उपयोग बारिश के पानी को पैरापेट या संयुक्त दीवार के ऊपर से फेंकने के लिए किया जाता है।
(A) थ्रेशोल्ड
(B) जंब
(C) कोपिंग
(D) कॉर्बेल
उत्तर :-

कमरे की दीवारों से _की स्पष्ट दूरी को छोड़कर सीमेंट के स्टेक्स का निर्माण किया जाना चाहिए।
(A) 20 सेमी
(B) 30 मिमी
(C) 40 सेमी
(D) 30 सेमी
उत्तर :-

कौन-सी नदी हरियाणा के जीतगढ़ के पास मेवात पहाड़ियों से निकलती है ?
(A) साहिबी
(B) टांगरी
(C) कृष्णावती
(D) दोहन
उत्तर :-(A) साहिबी

क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
(A) 23 वाँ
(B) 25 वाँ
(C) 28 वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं

हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद हरियाणा किस वंश में चला गया ?
(A) गुर्जर-प्रतिहार
(B) गुप्त
(C) नंद
(D) पाला
उत्तर :-

यमुना नदी हरियाणा के करनाल को _ से अलग करती है।
(A) चंडीगढ़
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर :-(C) उत्तर प्रदेश

निम्नलिखित में से कौन साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाला हरियाणा का पहला कवि है ?
(A) विष्णु प्रभाकर
(B) गिरिराज किशोर
(C) अजीत सिंह बादल
(D) किश्वर देसाई
उत्तर :-

संगमरमर का रासायनिक सूत्र है
(A) CaSO4
(B) CaCO3
(C) Ca(OH)2
(D) Ca(HCO3)2
उत्तर :-(B) CaCO3

एक एकल फ्लेमिश बॉण्ड _ और फ्लेमिश बॉण्ड का संयोजन है।
(A) हेडर बॉण्ड
(B) इंग्लिश बॉण्ड
(C) स्ट्रेचर बॉण्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-(B) इंग्लिश बॉण्ड

__ लगाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि सतह धूल, गंदगी, अदृढ़ सामग्री, ग्रीस से मुक्त हो ।
(A) पेंट
(B) कंक्रीट
(C) पानी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-

कॉलर जॉइंट का उपयोग ज्यादातर बड़े व्यास वाले _ के पाइपों को जोड़ने के लिए किया जाता है ।
(A) लोहा
(B) पीवीसी
(C) कंक्रीट
(D) स्टील
उत्तर :-(C) कंक्रीट