HSSC Assistant Draughtsman Official Answer Key – 26 Dec 2021 Shift – 3 || HSSIIDC Official Answer Key 26 Dec

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. मानव लार में कौन-सा एंजाइम मौजूद होता है जो स्टार्च को साधारण चीनी में तोड़ देता है ?
(A) सलाइवरी एमाइलेज
(B) सुक्रेज़
(C) रेनिन
(D) पेप्सिन

Q22. फरवरी 2014 में शुरू की गई राष्ट्रीय युवा नीति (NYP – 2014) ने ‘युवाओं’ को __ के आयु समूह का व्यक्ति बताया है।
(A) 15-29 वर्ष
(B) 20-40 वर्ष
(C) 18-25 वर्ष
(D) 15-35 वर्ष

Q23. निम्न में से कौन-सा जिला हरियाणा में अर्ध-रेगिस्तानी मैदानों के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद

Q24. यदि X = log97, y = log79, तो xy का मान होगा
(A) 1/2
(B) 1
(C) 0
(D) 2

Q25. दरवाजे के फ्रेम के दो उर्ध्वाधर भाग को __ रूप में जाना जाता है।
(A) बीम
(B) सिल्ल
(C) पोस्ट
(D) पैनल

Q26. निम्न में से किसमें फ्राइडल क्राफ्ट प्रतिक्रिया नहीं होती है ?
(A) टोल्यून
(B) एनीलीन
(C) क्यूमीन
(D) जायलीन

Q27. दो तालिकाओं से उभयनिष्ठ टपल्स प्राप्त करने के लिए _ ऑपरेशन का उपयोग किया जाता है और इसे प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है।
(A) माइनस
(B) युनियन
(C) इंटरसेक्ट
(D) डिफरेन्स

Q28. यह हरियाणा से प्रकाशित होने वाला उर्दू समाचारपत्र था
(A) हरियाणा समाचार
(B) हरियाणा केसरी
(C) हरियाणा तिलक
(D) सावधान

निर्देश 29 और 30 : अगली संख्या क्या होनी चाहिए ?
Q29. 37, 48, 59, __
(A) 68
(B) 70
(C) 80
(D) 84

Q30. 1, 4, 9, 16, 25, _
(A) 49
(B) 35
(C) 48
(D) 36

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा सरल अम्बेल पुष्पक्रम का उदाहरण है ?
(A) प्याज
(C) गाजर
(B) धनिया
(D) साँफ

Q32. ताँबे की तारों की एक आयताकार कुंडली को एक चुंबकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है। प्रेरित विद्युत की दिशा प्रत्येक __ में एक बार परिवर्तित होती है।
(A) एक-चौबाई घूर्णन
(B) दो घूर्णन
(C) घूर्णन
(D) आधा घूर्णन

Q33. किस योजना के कारण, हरियाणा एक परिवार नियोजन उपाय के रूप में अंतःक्षेपण योग्य गर्भनिरोधक के प्रयोग को क्रियान्वित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया ?
(A) सलामती योजना
(B) ऑपरेशन मुस्कान
(C) अंत्योदय आहार योजना
(D) ग्रामोदय

image 33

Q35. जमीन के ऊपर तल मंजिल की छत तक की संरचना को _ के रूप में जाना जाता है।
(A) रिज
(B) ईस
(C) प्लिंथ
(D) डॉर्मर

Q36. रोहतक की इस मॉडल ने 2017 में विश्व सुंदरी का खिताब जीता
(A) गीता फोगाट
(B) दीपा मलिक
(C) साक्षी मलिक
(D) मानुषी छिल्लर

Q37. एक सीढ़ी का ऊपरी क्षैतिज भाग जिस पर चढ़ते और उतरते समय पैर रखा जाता है
(A) ट्रीड
(B) राइसर
(C) स्टिंगर
(D) नेवेल

Q38. यदि X वास्तविक हो तो x2 – 8x + 17 का न्यूनतम मान होगा
(A) 2
(B) 0
(C) – 1
(D) 1

Q39. निम्नलिखित में से किस जिले में यमुना नदी का प्रवाह नहीं है ?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) करनाल

image 34

Floating Telegram Button WhatsApp Icon