HSSC Assistant Draughtsman Official Answer Key – 26 Dec 2021 Shift – 3 || HSSIIDC Official Answer Key 26 Dec

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. किस वर्ष सुखना झील को राष्ट्रीय आर्द्र भूमि घोषित किया गया ?
(A) 1990
(B) 1981
(C) 1985
(D) 1988

Q62. दीवारों, स्तंभों, छत, फर्श और अन्य भवन तत्वों की सतह को एक समान, चिकनी, अभेदय और टिकाऊ सतह बनाने के लिए प्लास्टिक सामग्री (मोर्टार) के पतले कोट के साथ कवर करने की प्रक्रिया को __ के नाम से जाना जाता है।
(A) क्यूरिंग
(B) डीपीसी
(C) पीसीसी
(D) प्लास्टरिंग

Q63. आर्यभट्ट क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र और संग्रहालय (विज्ञान केंद्र) कहाँ आ रहा है ?
(A) चरकीदाद्री
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q64. __ को आमतौर पर प्रोसेसर कहा जाता है।
(A) मेमोरी यूनिट
(B) इनपुट डिवाइस
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.)
(D) मदर बोर्ड

Q65. राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान हरियाणा के _ में स्थित है।
(A) रेवाडी
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) करनाल

Q66. नीचे दिए गए शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

  1. राष्ट्र
  2. ग्राम
  3. नगर
  4. जिला
  5. राज्य
    (A) 1, 3, 5, 4, 2
    (B) 2, 3, 4, 5, 1
    (C) 2, 3, 4, 1, 5
    (D) 1, 2, 3, 4, 5

Q67. निम्न में से कौन-सा फर्श सामग्री का एक प्रकार है ?
(A) कोपिंग
(B) मोजेक
(C) कॉर्निस
(D) छज्जा

Q68. वह अर्थशास्त्री जिसने पुस्तक ‘पार्टी एंड फैमान्स’
(A) मोटेक सिंह आहलूवालिया
(B) अमर्त्य सेन
(C) बिमल जालान लिखी
(D) गुन्नार मिर्डल

Q69. निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं?

  1. हरियाणा विद्युत सुधार अधिनियम 1997, 14 अगस्त 1998 को लागू हुआ।
  2. हरियाणा विद्युत सुधार अधिनियम 1997, हरियाणा विधान सभा द्वारा 22 जुलाई 1997 को पारित किया गया।
    (A) न तो 1 न ही 2
    (B) केवल 1
    (C) केवल 2
    (D) 1 और 2 दोनों

Q70. एक कुंडली के भीतर चुंबक को डाला जाता है तो एक प्रेरित ईएमएफ उत्पादित होता है। प्रेरित ईएमएफ _ पर निर्भर नहीं करता।
(A) चुंबक की शक्ति
(B) गति जिसके साथ चुंबक गति करता है
(C) कुंडली के घुमावों की संख्या
(D) कुंडली के तार की प्रतिरोधकता

Q71. निम्नलिखित में से कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) सिस्टम यूटिलिटिज़

Q72. एफएआर का मतलब है
(A) फ्लोर अप्रूव्ड रेशियो
(B) फाइनल एरिया रेशियो
(C) फ्लोर एरिया रेशियो
(D) फिनिश एवरेज रीडिंग

Q73. हरियाणा में सुर सम्मान पुरस्कार __ के क्षेत्र में दिया जाता है।
(A) सिनेमा
(B) कृषि
(C) खेल
(D) साहित्य

Q74. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘उत्तम बीज पोर्टल’ लॉन्च किया है जिसके तहत पारदर्शिता सहित गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर किसानों को लाभ दिलाया जाएगा ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

English Language

Q75. The following sentence contains grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as your answer.
She is more beautiful than anyone of her two sisters.
(A) No error
(B) She is more beautiful
(C) than
(D) anyone of her two sisters

Q76. Give one word substitute for the following.
Something that is harmful, poisonous or injurious.
(A) Notorious
(B) Novice
(C) Nuptial
(D) Noxious

Q77. Fill in the blank with appropriate concord from the alternatives given below it.
Neither Tom nor his friends _ come.
(A) is
(B) have
(C) does
(D) none of these

Q78. Choose the passive form of the given sentence from the alternatives given below it.
Will they wash clothes in the evening?
(A) Will clothes get washed in the evening?
(B) Will clothes be washed by them in the evening?
(C) Will clothes will be washed?
(D) Won’t they wash clothes?

Q79. Choose the right form of the verb given in brackets from among the alternatives given below it and fill in the blank.
He _ (reach) home before it starts raining.
(A) will be reached
(B) reached
(C) will have reached
(D) will reach

Q80. Choose the antonym of the given words from the alternatives given below it.
Brutal
(A) bestial
(B) compassionate
(C) inhumane
(D) direct