MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

निर्देश ( प्रश्न क्र. 21 25 ) निम्नलिखित लेखांश पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होना चाहिए ।

शहर की सड़कों पर रहने वाले स्वतंत्र एवं अनियंत्रित घूमने वाले कुत्तों को विज्ञान की भाषा में आवारा कुत्तों के रूप में जाना जाता है। विश्व में आवारा कुत्तों की अधिकतम जनसंख्या वाले देशों में भारत एक प्रमुख देश है। जहाँ भारत की सड़कों पर लगभग 30 मिलियन आवारा कुत्तों की आबादी बसती है। सड़कों पर निर्बाध रूप से घूमने वाले ये कुत्ते मनुष्य में विभिन्न प्रकार की भावनाओं जैसे डर, असहिष्णुता, सहानुभूति एवं लगाव उत्पन्न करते हैं। अब भारत में जो आवारा कुत्ते पागल नहीं है, उनकी जनसंख्या कम करने के लिए उनको मारना प्रतिबंधित कर दिया गया है। देश की न्यायपालिका के विचारों में परिवर्तन एवं पशु जन्म नियंत्रण के उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के अभाव के परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जैसे-जैसे कुत्तों की आबादी बढ़ती है इसके साथ इससे जुड़ी समस्याएँ जैसे कुत्तों को काटना, रेबीज, शोर प्रदूषण एवं अन्य इत्यादि समस्याएँ बढ़ जाती है। इन कारणों से असंख्य आवारा संकल्पना I : संपूर्ण ज्ञान और सीखने के लिए किताबें कुत्तों को भी अत्यंत कठोरतम परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए विवश होना पड़ता है। कई लोगों के लिए इन सभी प्रकार के मुद्दों में उनके कुत्तों के साथ संबंध और व्यवहार को पूरी तरह से बदल दिया है। कुत्ते जो पहले उनके प्यारे साथी होते थे वह अब उनके बुरे दुश्मन हो गए हैं। एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला परंतु बाद में पश्चाताप की अनुभूति कर गाँधीजी से भेंट की, जिन्होंने उसके इस कृत्य को अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, ‘अहिंसा’ की प्रतिमूर्ति ने स्वयं इस हिंसा को उचित ठहराया था। सभी प्रकार के जीवित प्राणियों का संरक्षण एवं सम्मान किया जाना चाहिए। और उन पर किसी भी प्रकार की हिंसा कि चेष्टा न कि जाकर ही वास्तव में अहिंसा की अवधारणा की नींव का निर्माण करती है। गाँधीजी के द्वारा मिल मालिक के इस हिंसक कृत्य को अहिंसा की वास्तविक व्याख्या के परिप्रेक्ष्य में समझा जा सकता है। उन्होंने सोचा कि उनके इस कार्य से कुत्तों को घोर उपेक्षा की क्रूर स्थिति से गुजरने से भी रोका ।

Q21. निम्न में से कौन-सा कथन उपर्युक्त अंश से अनुमानित किया जा सकता है ?
(A) आवारा कुर्ती को अंधाधुंध मारा जाना चाहिए
(B) सभी आवारा कुत्तों को जान से मारना अवैध है
(C) हत्या करना कुत्ते की आबादी को सीमित करने के लिए एकमात्र राहत है
(D) पागल कुत्तों को मारने की अनुमति दी जा सकती है

Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा आवारा कुत्तों पर गांधीवादी विचारों के कार्यान्वयन का संभावित परिणाम हो सकता है ?
(A) सभी आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(B) सभी पागल आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(C) पशु-मानव संघर्ष में वृद्धि
(D) आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए कुशल रणनीतियों

Q23. वर्तमान पशु कल्याण कानून और पशु जन्म नियंत्रण उपायों के अक्षम क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से एक है
(A) परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की अस्वास्थ्यकर परिस्थिति
(B) पशु-मानव संघर्ष में कमी
(C) आवारा कुत्ते की आबादी में गिरावट
(D) सभी आवारा कुत्तों को मारने पर निषेध

Q24. उपर्युक्त लेखांश के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) गांधीजी ने मिल मालिक के कृत्य को अहिंसा के कार्य के रूप में माना
(B) कुत्ते हमारे दुश्मन हैं
(C) पशु जन्म नियंत्रण के उपाय बेकार हैं
(D) जान से मारना कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एकमात्र मानवीय विधि है

Q25. निम्नलिखित में किस कारण से भारत में कुत्ते की आबादी में वृद्धि हुई है ?
(A) आवारा कुत्तों के लिए मनुष्यों का असहिष्णुता
(B) पशु प्रेमियों द्वारा आवारा कुत्तों को खिलाना
(C) आवारा कुत्तों को अंधाधुंध जान से मारने पर प्रतिबंध
(D) कुत्ते की आबादी का अक्षम प्रबंधन

Q26. पानी में TRANSPARENT की छवि होगी

image

Q27. यदि शनिवार से शुरू होने वाले 29 दिन के महीने में दूसरा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टियाँ हैं, तो महीने में कितने कार्य दिवस हैं ?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25

Q28. शृंखला को पूरा करें।
EHJ, GJI, ILH, KNG,
(A) MPF
(B) LOH
(C) ILF
(D) MPI

Q29. रिक्त स्थान भरें।

image 1

(A) E6
(B) F69
(C) E67
(D) E56

Q30. रिक्त स्थान भरें।

image 2

(A) 17
(B) 19
(C) 21
(D) 23

निर्देश ( प्रश्न क्र. 31 और 32 ) सबसे उपयुक्त विकल्प के साथ रिक्त स्थान भरें।

Q31. रोजगार के लिये आवेदन पत्र लिखते समय, आपकी योग्यता का विवरण _ होना चाहिये ।
(A) सटीक
(B) अतिरंजित
(C) विनयपूर्ण
(D) सरल

Q32. _ एक आक्रामक व्यवहार के रूप में माना जाता है और सबसे अधिक वक्ता से नकारात्मक प्रतिक्रिया लाने की सम्भावना है।
(A) सिर हिलाना
(B) घूरना
(C) चिल्लाना
(D) अंगूठा दिखाना

Q33. आप विद्यालय में शिक्षक हैं। आपकी कक्षा में एक नया छात्र सत्र में देर से प्रवेश करता है। इसलिए उसे बहुत कठिनाई होती है और वह कई प्रश्न पूछता है जिनके उत्तर शेष छात्रों के लिए पहले से ही स्पष्ट हैं। यदि आप उसके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे, तो आप समय में पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाएँगे। इस स्थिति में आप क्या करेंगे ?
(A) उस छात्र के प्रश्नों को अनदेखा करेंगे, क्योंकि समय में पाठ्यक्रम को पूरा करना आवश्यक है
(B) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए कक्षा में ही छात्र के सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे
(C) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए छात्र को विद्यालय के समय में स्टाफ रूम में आने को कहेंगे और उसके प्रश्नों का उत्तर देंगे
(D) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए छात्र को विद्यालय के समय के बाद निजी ट्यूशन के लिए अपने घर आने को कहेंगे

Q34. आप सिनेमा हॉल के प्रबंधक हैं और आपको एक फोन आता है। फ़ोन करनेवाला बोलता है कि उसने हॉल में एक बम लगाया है, लेकिन इससे पहले भी आपके हॉल को कई झूठी धमकियाँ मिली हैं। आप क्या करेंगे ?
(A) तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे, उनसे स्थिति को संभालने के लिए निर्देशों के लिए पूछेंगे और तदनुसार कार्य करेंगे
(B) तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे, हॉल में प्रवेश करेंगे और दर्शकों को बम के खतरे की घोषणा करेंगे, और उन्हें तुरंत हॉल छोड़ने के लिए कहेंगे
(C) हॉल में प्रवेश करेंगे और घोषणा करेंगे कि एक आपात स्थिति है, और दर्शकों से घबराए बिना हॉल छोड़ने को कहेंगे
(D) कुछ नहीं करेंगे क्योंकि इससे पहले भी आपके हॉल को कई झूठी धमकियाँ मिली हैं

Q35. आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। एक व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति आपको सरकार को देय कर बचाने में सहायता करने के लिए कहता है। आप क्या करेंगे ?
(A) क्लाइंट को सलाह देंगे कि आप देय करों को बचाने के लिए उसकी मदद कर सकते हैं, लेकिन केवल कानूनी साधनों के माध्यम से
(B) अतिरिक्त धन लेकर किसी भी तरीके से कर बचाने में मदद करेंगे
(C) सहायता नहीं करेंगे क्योंकि देश के विकास के लिए सरकार को करों की आवश्यकता होती हैं, और कर अधिकारियों को उस व्यक्ति के बारे में *सूचित करेंगे
(D) सहायता नहीं करेंगे क्योंकि देश के विकास के लिए सरकार को करों की आवश्यकता होती हैं

Q36. स्वच्छ भारत अभियान के तहत, आपके गाँव में कई शौचालयों का निर्माण किया गया है। परन्तु, कई ग्रामीण लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। आप क्या करेंगे ?
(A) कुछ नहीं करेंगे, क्योंकि उनको यह तय करने का अधिकार है कि उन्हें शौचालयों का उपयोग करना है या नहीं
(B) उनके परिवारों और पड़ोसियों को इनकी आदतों को बदलने के लिए दबाव डालने को कहेंगे
(C) स्थानीय स्वच्छता अधिकारियों को शिकायत करेंगे
(D) उन लोगों के साथ संवाद करेंगे कि वे शौचालयों का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं, और उनके उपयोग से गाँव को होनेवाले लाभ के बारे में बताकर मनाने की कोशिश करेंगे

Q37. जबकि प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, परन्तु आपका सब्जी विक्रेता उन्हें ग्राहकों को देना जारी रखता है। आप क्या करेंगे ?
(A) उनके उपयोग को रोकने के लिए उसे धमकाऐंगे, और यह विफल हो, तो अधिकारियों को सूचित करेंगे।
(B) समस्या को अनदेखा करेंगे, क्योंकि वह गरीब है और उसे आजीविका कमाने की आवश्यकता है
(C) पर्यावरण को दूषित करने के लिए उसके साथ लड़ेंगे
(D) कागज़ की थैलियों या अन्य पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए उसे मनाने का प्रयत्न करेंगे, और अगर यह विफल हो, तो अधिकारियों को सूचित करेंगे

निर्देश ( प्रश्न क्र. 38-42 ) : निम्नलिखित लेखांश पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होना चाहिए ।

तेओतिहुआकान शहर, जो कि आधुनिक मेक्सिको शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, 200-100 ईसा पूर्व इसका विकास प्रारंभ हुआ। इसके विकास के शिखर पर ईसवी सन् 150 और 700 के मध्य इसकी जनसंख्या संभवतः 1,25,000 से अधिक थी और यह शहर कम से कम 20 वर्ग किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ था। इसमें 2,000 से अधिक रहवासी बहुमंजिला संकुल, एक बड़ा बाजार बड़ी संख्या में औद्योगिक कारखाने, एक प्रशासनिक केंद्र, कई विशाल धार्मिक ‘एडिफीसीएस’ और सड़कों और इमारतों का नियमित वर्ग विन्यास था। स्पष्ट है कि इस महान महानगर की विस्तार व्यवस्था एवं प्रबंधन में सुदृढ़ योजना एवं केन्द्रीय नियंत्रण का पूर्ण रूपेण समावेश था। इसके अतिरिक्त, शहर में मेसोअमेरिका (आधुनिक मध्यअमेरिका और मेक्सिको) के अधिकांश हिस्सों के साथ आर्थिक और संभवतः धार्मिक संपर्क भी स्थापित थे। विकास के लिए मुख्य कारक घटकों में से प्रमुख मेक्सिको की घाटी के दक्षिण एवं पूर्व में एक प्राकृतिक व्यापार मार्ग पर इसकी उचित भौगोलिक स्थिति का योगदान था, जो तेओतिहुआकान घाटी में पुराने ज्वालामुखियों से उत्पन्न संसाधन और व्यापक सिंचाई के लिए घाटी की क्षमता का होना भी महत्त्वपूर्ण था। अन्य कारकों की सटीक भूमिका को अपितु इंगित करना बहुत कठिन है उदाहरण के लिए तेओतिहुआकान का धार्मिक स्थल के रूप में महत्त्व, पहली सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व में अंत में मेक्सिको घाटी के आसपास ऐतिहासिक स्थिति, तेओतिहुआकान के अभिजात्य वर्ग की मतिसूक्ष्मता और दूरदर्शिता, एवं अंत में प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव जैसे कि पश्चावर्ती प्रथम सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व के ज्वालामुखीय विस्फोटो का होना। इस अंतिम घटक को कम से कम तेओतिहुआकान के विकास के प्रमाण के रूप में आज भी जोड़कर देखा जा सकता है। ईसा पूर्व 200 से पहले, कई अपेक्षाकृत छोटे केन्द्र मेक्सिको की घाटी में और उसके आसपास अस्तित्व में थे। उस समय इन केन्द्रों में सबसे बड़ा केन्द्र कुइकुइल्को ज्वालामुखीय विस्फोट से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था और इसकी अधिकांश कृषिभूमि लावे से ढक गई थी। कुइकुइल्को के संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में समाप्त होने के साथ मध्य मेक्सिको में कई अपेक्षाकृत छोटे मोटे कस्बो में से कोई एक प्रमुख आर्थिक और राजनीतिक शक्ति के रूप में एक नगर उभरा होगा। पुरातात्विक साक्ष्य स्पष्ट रूप से इंगित करते है कि तेओतिहुआकान वास्तव में एक केन्द्र था। जो कि प्रथम शताब्दी ईसवी तक उस क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरा था

Q38. इस परिच्छेद में “एडिफीसीएस” शब्द का तात्पर्य है
(A) इमारतें
(B) महलो
(C) तालाब
(D) मान्यताएँ

Q39. निम्नलिखित में से किस विकल्प के अलावा प्रत्येक को ईस्वी सन 150 और 700 के बीच तेओतिहुआकान शहर की एक विशेषता के रूप में वर्णित किया गया है ?
(A) नियमित रूप से व्यवस्थित सड़कों
(B) विनिर्माण कार्यशालाओं की बड़ी संख्या
(C) अपार्टमेंट परिसरों
(D) कई प्रशासनिक केंद्र

Q40. 200 ईसा पूर्व कुइकुइल्को के बारे में क्या अनुमान लगाया जा सकता है ?
(A) यह तब तक काफी छोटा शहर था
(B) यह मेक्सिको की घाटी के बाहर स्थित था
(C) यह एक आर्थिक और राजनीतिक केंद्र के रूप में तेजी से उभरा
(D) इसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर बहुत निर्भर थी


5 thoughts on “MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 2”

Comments are closed.