MPPSC Prelims Answer Key 21 May 2023 | MPPSC Answer Key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधय कौन-सा है?
(A) तालाब एवं झीलें
(B) नहरें एवं नदियाँ
(C) नहरें एवं तालाब
(D) कुएँ एवं ट्यूबवेल

Q82. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं और उनके स्थानों के युग्मों में कौन-सा ग़लत है ? सिंचाई परियोजना – जिला
(A) बारना – रायसेन
(B) कोलार – सीहोर
(C) सुक्ता – बैतूल
(D) पुनासा – खण्डवा

Q83. मध्यप्रदेश में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) लौह अयस्क उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है ।
(B) जबलपुर जिले के उत्तर-पूर्वी भाग में हेमेटाइट के जमाव हैं।
(C) यहाँ के जमाव में अभ्रक और सिलिका की मात्रा अधिक है।
(D) छत्तीसगढ़ राज्य के अलग होने के बाद लौह अयस्क के भण्डार घट गए ।

Q84. मध्यप्रदेश की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. बघेलखंड में लाल व पीली मिट्टी पाई जाती है।
  2. लाल एवं पीली मिट्टी में उर्वरता अधिक होती है।
  3. मालवा पठार में गहरी काली मिट्टी पाई जाती है।
  4. मध्यप्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 2
    (C) केवल 2 और 4
    (D) केवल 1, 3 और 4

Q85. निम्नलिखित जिलों में से मैंगनीज़ के बड़े भंडार किसमें है ?
(A) बालाघाट
(B) नीमच
(C) सागर
(D) दमोह

Q86. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में सही नहीं है ?

(A) शीत ऋतु में उत्तरी भागों में तापमान दक्षिणी भागों की तुलना में कम हो जाता है।
(B) राज्य का दक्षिण-पूर्वी भाग अपेक्षाकृत अधिक वर्षा प्राप्त करता है।
(C) ग्रीष्म ऋतु में मुरैना व दतिया जिलों में तापमान कम रहता है।
(D) सामान्यतः, शीत ऋतु शुष्क होती है।

Q87. बीना नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है ?
(A) बेतवा
(B) धसान
(C) बेवस
(D) बनास

Q88. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला वर्षा ऋतु में अधिक प्राप्त करता है ?
(A) नरसिंहपुर
(B) मंदसौर
(C) मंडला
(D) छतरपुर

Q89. भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) रतलाम
(B) श्योपुर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर

Q90. अखरानी और मथवार पहाड़ियों के मध्य निम्नलिखित में से किस नदी ने गहरी कन्दरा बनाई है ?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) केन
(D) नर्मदा

Q91. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला कपास और केले के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मंदसौर
(B) शहडोल
(C) सतना
(D) बुरहानपुर

Q92. निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के साथ “खुटिया पटेल” के रूप में संबोधित किया जाता है ?
(A) सहरिया
(B) बैगा
(C) भूमिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q93. मध्यप्रदेश सरकार की “लाडली बहना योजना” के अन्तर्गत योग्य महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी ?
(A) ₹ 1,000 प्रति माह
(B) ₹2,000 प्रति माह
(C) ₹500 प्रति माह
(D) ₹2,500 प्रति माह

Q94. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
(A) डिन्डौरी
(B) अलीराजपुर
(C) निवाड़ी
(D) मंडला

Q95. भारत में कोयले के सकल उत्पादन के सन्दर्भ में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौबा
(D) पाँचवाँ

Q96. मध्यप्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Q97. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है ?
(A) 500
(B) 1000
(C) 2000
(D) 5000

Q98. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) रविशंकर शुक्ला
(B) द्वारका प्रसाद मिश्र
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) भगवंत राव मण्डलोई

Q99. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निम्नांकित में से कौन मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(A) मंत्री गृह विभाग
(B) मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्दिष्ट मंत्री
(C) मंत्री वित्त विभाग
(D) मंत्री संसदीय कार्य विभाग

Q100. मध्यप्रदेश में पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
(A) सरला ग्रेवाल
(B) नंदिनी सतपथी
(C) आनंदीबेन
(D) द्रौपदी मुर्मू

Floating Telegram Button WhatsApp Icon