Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61 Which of the following is the traditional handicraft of Jaipur ?
(A) Paintings
(B) Blue Pottery
(C) Woollen Khaadi
(D) Theva Art
निम्न में से जयपुर का परम्परागत हस्तउद्योग कौनसा है ?
(A) चित्रकला
(B) ब्लू पॉटरी
(C) उनी खादी
(D) थेवा कला

Q62 Choose the correct alternative for translation of the following technical term :
‘subscriber’
(A) अभिदाता
(B) आलेखीय
(C) आलेख
(D) प्रेक्षक

Q63 Which of the following is not a feature of a notice?
(A) Agenda
(B) Minutes
(C) Signature by authority
(D) Time date and place

Q64 The popular annual fair at Kolu (Phalodi) is dedicated to which of the following?
(A) Gogaji
(B) Ramdevji
(C) Devji
(D) Pabuji
निम्नलिखित में से किसे कोलु (फलौदी) का प्रमुख वार्षिक मेला समर्पित है ?
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) देवजी
(D) पाबुजी

Q65 ‘Authenticałon’ शब्द का हिन्दी समानार्थक शब्द है
(A) सही
(B) प्रमाणीकरण
(C) प्रमाणित
(D) प्रामाणिक

Q66 Choose the correct one word substitution from the given options :
A person who is uncivilized.

(A) Barbarian
(B) Barbican
(C) Barber
(D) Barbadian

Q67 Choose the correct preposition to fill in the blank space.
I must apologize __ being late, my car broke down.
(A) to
(B) for
(C) with
(D) upon

Q68 Under which circumstances will an antigen antibody reaction occur?
(A) A person with type A blood group is given type O
(B) A person with type O blood group is giver type A
(C) A person with type AB blood group is given type A
(D) A person with type AB blood group is given type B
किस परिस्थिति में प्रतिजन प्रतिरक्षी प्रतिक्रिया होगी ?
(A) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह A है उसे O रक्त समूह दिया जाए
(B) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह O है उसे A रक्त समूह दिया जाए
(C) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे A रक्त समुह दिया जाए
(D) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे B रक्त समूह दिया जाए

Q69 Where is factory of Ashok Leyland located in Rajasthan ?
(A) Jaipur
(B) Alwar
(C) Jodhpur
(D) Kota
अशोक लीलैंड फेक्ट्री राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Q70 Who was the Governor of Rajasthan, when the President’s rule was first time promulgated in the state?
(A) Sardar Jogendra Singh
(B) Shri Sampoornanand
(C) Sardar Gurmukh Nihaal Singh
(D) Sardar Hukum Singh
जब राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, यहाँ राज्यपाल कौन थे ?
(A) सरदार जोगेन्द्र सिंह
(B) श्री संपूर्णानंद
(C) सरदार गुरमुख निहाल सिंह
(D) सरदार हुकुम सिंह

Q71 ‘Prachanda’, which was recently inducted is a _.
(A) helicopter
(B) fighter plane
(C) air to land missile
(D) land to air missile
‘प्रचण्ड’ जिसे हाल ही में शामिल किया गया था, एक है ।
(A) हेलीकॉप्टर
(B) लड़ाकू विमान
(C) हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाईल
(D) ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाईल

Q72 In the famous couplet for famine, which district of Rajasthan indicated as ‘Pag Pungal’?
(A) Ganganagar
(B) Bikaner
(C) Jodhpur
(D) Nagaur
अकाल के लिए प्रसिद्ध दोहे में ‘पग पूंगल’ के नाम से राजस्थान के कौनसे जिले की ओर संकेत किया गया है ?
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) नागौर

Q73, कार्यालयीय पत्र में निम्नलिखित में से क्या नहीं लिखा जाता ?
(A) पत्र भेजने वाले अधिकारी के घर का नाम – पता
(B) स्वनिर्देश – भवदीय
(C) संदर्भ
(D) संबोधन महोदय / मान्यवर

Q74 Who is Chairman of Sixth State Finance Commission of Rajasthan?
(A) Ashok Lahoti
(B) B D Kalla
(C) Pradyuman Singh
(D) Jyoti Kiran
राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(A) अशोक लाहोटी
(B) बी डी कल्ला
(C) प्रद्युमन सिंह
(D) ज्योति किरण

Q75 The locus of the mid-points of the radii of length 10 cm of a circle is –
(A) a concentric circle of radius 5 cm
(B) diameter of the circle
(C) a circle of radius 15 cm
(D) a circle of radius 10 cm
10 से. मी. लंबाई की त्रिज्या वाले किसी वृत्त की त्रिज्याओं के मध्य- बिन्दुओं का बिंदुपथ है –
(A) 5 से.मी. त्रिज्या का एक संकेन्द्री वृत्त
(B) वृत्त का व्यास
(C) 15 से.मी. त्रिज्या का एक वृत्त
(D) 10 से. मी. त्रिज्या का एक वृत्त

Q76 ‘DPI’ stands for
(A) Dots pixel Inch
(B) Diagrams Per Inch
(C) Dots Per Inch
(D) Digits Per Unit
“डीपीआई” है
(A) डॉट्स पिक्सेल इंच
(B) (प्रति ईंच आरेख) डाईग्राम्स प्रति इंच
(C) डॉट्स प्रति इंच
(D) (प्रति इकाई अंक) डिजिट्स प्रति यूनिट

Q77 The word ecosystem was coined by
(A) Clement
(B) A. G. Tansley
(C) Odum
(D) R. Mishra
शब्द पारिस्थितिकी तन्त्र को सर्वप्रथम दिया है
(A) क्लीमेन्ट
(B) ए. जी. टेन्सले
(C) ओड़म
(D) आर. मिश्रा

Q78 If √3 = 1.732 then (√147 – ¼ √48 – √75) equals to
यदि √3 = 1,732 तो (√147 – ¼ √48 – √75) बराबर है –
(A) 1.732
(B) 0.866
(C) 5.196
(D) 3.464

Q79 Arittapatti and Meenakshipuram villages are Biodiversity heritage sites of –
(A) Kerala
(B) Tamil Nadu
(C) Andhra Pradesh
(D) Karnataka
अरिट्टापट्टी तथा मीनाक्षीपुरम् गाँव की जैव विविधता धरोहर स्थल __ में है।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Q80 Who founded the Hadauti Seva Sangh?
(A) Bhoop Singh
(B) Bhogila Pandya
(C) Manikayalal Verma
(D) Nayanuram Sharma
हाडौती सेवा संघ की स्थापना किसने की ?
(A) भूप सिंह
(B) भोगीलाल पांड्या
(C) मणिक्यलाल वर्मा
(D) नयनूराम शर्मा


6 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.