Q121 Chilika Lake is situated to the south of the delta of the river –
(A) Kaveri
(B) Mahanadi
(C) Godavari
(D) Krishna
चिलिका झील _ नदी के डेल्टा के दक्षिण में स्थित है।
(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Q122 Name of the first textile mill setup in Rajasthan is
(A) Maha Laxmi Mill
(B) Sardul Mill
(C) Krishna Mill
(D) Edward Mill
राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है
(A) महालक्ष्मी मिल
(B) सार्दुल मिल
(C) कृष्णा मिल
(D) एडवर्ड मिल
Q123 If A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5, C : D = 6 : 7 then A : B : C : D is
यदि A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5, C : D = 6 : 7 तो A : B : C : D
(A) 16 : 24 : 15 : 35
(B) 16 : 22 : 15 : 35
(C) 16 : 22 : 30 : 35
(D) 16 : 24 : 30 : 35
Q124 From which part of the mustard plant oil is extracted?
(A) Ovary
(B) Seeds
(C) Whole plant
(D) Flower
सरसों पादप <ब्रासिका> के किस भाग से सरसों तेल निष्कासित होता है ?
(A) अण्डाशय
(B) बीज
(C) पूर्ण पादप
(D) पुष्प
Q125 The four problem figures have certain common features. Select a figure from amongst the answer figures which possesses the same feature.
चार प्रश्न आकृतियाँ किसी एक गुण के आधार पर समान हैं। उत्तर आकृतियों में से इसी गुण वाली एक आकृति का चयन कीजिए।
Q126 ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ रेखांकित पदों में सर्वनाम है
(A) पुरुषवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) निजवाचक
Q127 India is ranked _ out of 63 in the Climate Change Performance Index (CCPI ), 2023. (A) Eighth
(B) Ninth
(C) Sixth
(D) Seventh
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2023 में भारत 63 में से _ स्थान पर है।
(A) आठवें
(B) नौवें
(C) छठे
(D) सातवें
Q128 A diagonal of a rhombus is 12 cm. If its area is 30 cm 2 then the length of each side of the rhombus is
(A) 2 ½ cm
(B) 5 cm
(C) 6 ½ cm
(D) 13 cm
एक समचतुर्भुज का एक विकर्ण 12 सेमी है। यदि उसका क्षेत्रफल 30 सेमी 2 है तो समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई है –
(A) 2 ½ सेमी
(B) 5 सेमी
(C) 6 ½ सेमी
(D) 13 सेमी
Q129 According to the India State of Forest Report 2019, highest percentage increase in forest cover with reference to the year 2017 is recorded in the state (Not Union Territory) _.
(A) Assam
(B) Kerala
(C) Karnataka
(D) Andhra Pradesh
इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2017 राज्य (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) में की तुलना में वन क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
Q130 Who administers oath to the Speaker Protem ?
(A) Seniormost member of state legislative assembly
(B) Chief Justice of High Court
(C) Chief Minister
(D) Goverher
स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(E) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
Q131 Which of the following qualities of coal is maximum produced in Rajasthan?
(A) Bituminous
(B) Anthracite
(C) Peat
(D) Lignite
निम्न में से कौन सी कोयला किस्म राजस्थान में अधिकांश उत्पादित की जाती है ?
(A) बिटुमिनस
(B) एन्थ्रेसाइट
(C) पीट
(D) लिग्नाइट
Q132 The value of tan 30° sin 45° sin 60° sin 90° is tan 30° sin 45° sin 60° sin 90° का मान है –
(A) 1/2√2
(B) √2/2
(C) ½
(D) 2√2
Q133 What was the percent of population of Rajasthan in relation to India in the year 2011?
राजस्थान में 2011 में भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या थी ?
(A) 6.55%
(B) 10.41%
(C) 5.55%
(D) 5.66%
Q134 Mayank invested ₹ 8,000 in a bond at compound interest (C.I.) compounded semi-annually. He receives ₹ 10648 after 18 months then the rate of interest per annum is
मयंक ₹8,000 एक बाँड में चक्रवृद्धि ब्याज हेतु जिसमें ब्याज अर्द्धवार्षिक देय है, निवेशित करता है। वह 18 माह पश्चात् ₹10648 प्राप्त करता है तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 20%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 17.5%
Q135 ‘एकांकी’ शब्द में कौनसा समास है ?
(A) बहुब्रीहि समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) द्विगु समास
GOOD