Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q136 On the recommendation of which Commission was the area of Mount Abu and Ajmer Merwara included in the Rajasthan?
(A) Rajasthan United Commission
(B) Vallabhbhai Patel Commission
(C) V. P. Menon Commission
(D) Rajasthan Reorganizaiton Commission
किस आयोग की सिफ़ारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया ?
(A) राजस्थान संयुक्त आयोग
(B) वल्लभभाई पटेल आयोग
(C) वी. पी. मेनन आयोग
(D) राजस्थान पुनर्गठन आयोग

Q137 In MS Excel Date function is used for
(A) add a number of days to a day only
(B) add a number of years, months/days
(C) current date display
(D) get time
एम एस एक्सल में डेट फंक्शन का प्रयोग होता है
(A) सिर्फ दिन में दिनों को जोड़ने के लिए
(B) सालों, महिनों व दिनों को जोड़ने के लिए
(C) आज की तारीख दिखाने के लिए
(D) समय प्राप्त करने के लिए

Q138 The next term of the given number series is –
दी गई संख्या श्रेणी का अगला पद है –
√0.1, 0.1, 0.1√0.1, 0.01 ?
(A) 0.1√0.01
(B) √0.01
(C) 0.01√0.1
(D) 0.01√0.01

Q139 The common name of Particle Gun technology used for DNA transfer to tissues is
(A) Shotblast Method
(B) Missile Method
(C) Shotgun Method
(D) Shotput Method
ऊतकों में डी. एन. ए. स्थानान्तरण की कणिका बन्दूक विधि का सामान्य नाम है
(A) शॉटब्लास्ट विधि
(B) मिसाइल विधि
(C) शॉटगन विधि
(D) शॉटपुट विधि

Q140 Which of the following statement is not correct regarding Panchayati Raj System?
(A) 29 subjects are there in XI Schedule.
(B) Minimum age to contest election of Gram Panchayat is 18 years.
(C) Rajasthan was the first state to establish Panchayati Raj.
(D) 73rd Constitutional amendment was implemented in 1992.
निम्न में से कौन सा कथन पंचायती राज संस्थाओं के बारे में सत्य नहीं है
(A) ग्यारहवीं अनुसूची में कुल 29 विषय हैं।
(B) ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
(C) सर्वप्रथम राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शरुआत हुई।
(D) 73 वाँ संविधान संशोधन 1992 में लागू हुआ ।

Q141 Between whom was the Battle of Gagron was fought?
(A) Mahmud Khalji – I and Raimal of Idar
(B) Mahmud Khalji – II and Maharana Sanga
(C) Mahmud Khalji-l and Kumbha
(D) Mahmud Khalji – II and Medini Rai गागरोण का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) महमूद खलजी – I और ईडर का रायमल
(B) महमूद खलजी – II और महाराणा सांगा
(C) महमूद खलजी – I और कुम्भा
(D) महमूद खलजी – II और मेदिनी राय

Q142 The most stable oxidation states of the coinage metals are
मुद्रा धातु की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है
(A) Cut 2, Ag+ 2, Aut 2
(B) Cu+2. Ag+2, Aut
(C) Cut Agt, Aut
(D) Cu 2, Agt, Aut 3

Q143 Choose the correct synonym of the following word:
Concise
(A) long
(B) certain
(C) reduce
(D) brief

Q144 Which one of the following is not a condensation polymer ?
(A) Neoprene
(B) Glyptal
(C) Dacron
(D) Melamine
निम्नलिखित में से कौनसा संघनन बहुलक नहीं है ?
(A) नियोप्रीन
(B) ग्लिप्टल
(C) डेक्रोन
(D) मेलेमाइन

Q145 “Borla” ornament is worn by the women on _ . (A) Legs (B) Head (C) Hands (D) Waist स्त्रियों द्वारा ‘बोरला’ आभूषण _ पर पहना जाता है।
(A) पैर
(B) सिर
(C) हाथ
(D) कमर

Q146 Outline tab in PowerPoint is used to view . (A) Both pictures and texts in slide (B) Only blank slide (C) Only pictures in slide (D) Only texts in slide पॉवर पॉइंट में आउटलाइन टैब का प्रयोग व्यू करने में आता है।
(A) स्लाइड के पिक्चर्स व टैक्सट दोनों
(B) केवल ब्लैक स्लाइड
(C) केवल स्लाइड पिक्चर्स
(D) केवल स्लाइड टैक्सट

Q147 कौन – सा शब्द ‘चाँदी’ का पर्याय नहीं है ?
(A) रूपक
(B) रौप्य
(C) हिरण्य
(D) रजत

Q148 The origin of Krishna River is near which of the following places ?
(A) Pravara
(B) Mahabaleshwar
(C) Nasik
(D) Wardha
कृष्णा नदी का उद्गम निम्नलिखित स्थानों में से किसके निकट है ?
(A) प्रवारा
(B) महाबालेश्वर
(C) नासिक
(D) वर्धा

Q149 _ is a joint project between NASA and ISRO to launch a dual frequency synthetic aperture radar satellite.
(A) GSAT-11
(C) RISAT – 1A
(B) GSAT-12
(D) NISAR
नासा व इसरो के मध्य दोहरी आवृत्ति संश्लिष्ट द्वारक राडार उपग्रह प्रक्षेपण करने के लिए एक संयुक्त परियोजना है।
(B) जीसेट-12
(A) जीसेट-11
(C) आरआइएसएटी – 1 ए
(D) निसार

Q150 Which of the following viruses are spread by fruit bats?
(A) Hepatitis B virus
(B) HIV
(C) NIPAH virus
(D) Dengue virus
निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु फल चमगादड़ द्वारा फैलता है ?
(A) हेपेटाईटिस बी वायरस
(B) एच आई वी
(C) निपाह वायरस
(D) डेंगू वायरस

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

6 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!