Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q21 Volodymyr Zelenskyy is President of –
(A) Ukraine
(B) Russia
(C) Portugal
(D) Spain
वोलोदिमिर जेलेंस्की राष्ट्रपति हैं –
(A) यूक्रेन के
(B) रूस के
(C) पुर्तगाल के
(D) स्पेन के

Q22 The Heading in a letter consists of __.
(A) The subscription
(B) Salutation
(C) The writer’s address and the date
(D) The reference

Q23 ‘यशोभिलाषा’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) विसर्ग संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) दीर्घ संधि

Q24 Complete the following figure series :
निम्नलिखित आकृति शृंखला को पूर्ण कीजिए

image 2
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2

Q25 If (x – 2) is a factor of x3 + kx2 – 2x – 24, then the value of k is –
यदि x3 + kx2 – 2x – 24 का एक गुणनखण्ड (x – 2) है, तो k का मान है –
(A) -5
(B) 2
(C) -2
(D) 5

Q26 Through which of the following districts of Rajasthan, the tropic of cancer passes ?
(A) Jhalawar
(B) Jalore
(C) Sirohi
(D) Banswara
निम्नांकित में से राजस्थान के कौन-से जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) झालावाड़
(B) जालौर
(C) सिरोही
(D) बांसवाड़ा

Q27 Who was appointed as the Rajpramukh, of Greater Rajasthan ?
(A) Maharawal Laxman Singh
(B) Maharaja Sawai Man Singh
(C) Maharaja Bhupal Singh
(D) Maharawal Chandra Singh
बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?
(A) महारावल लक्ष्मणसिंह
(B) महाराजा सवाई मानसिंह
(C) महाराजा भूपालसिंह
(D) महारावल चन्द्रसिंह

Q28 11 day exposition of Holy Kapilvastu Relics of Lord Buddha was organised by Government of India in-
(A) Sri Lanka
(B) Malaysia
(D) Mongolia
(C) Thailand
भगवान बुद्ध के पवित्र कपिलवस्तु अवशेषों की 11 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया था –
(A) श्रीलंका में
(B) मलेशिया में
(C) थाइलैण्ड में
(D) मंगोलिया में
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1

Q29 Which of the following is a non-impact printer ?
(A) Laser
(B) Daisy wheel
(C) Dot matrix
(D) Drum
इनमें से कौन सा एक नॉन-इम्पेक्ट प्रिंटर है
(A) लेसर
(B) डेज़ी वील
(C) डॉट मेट्रिक्स
(D) ड्रम

Q30 ‘विसंगति’ शब्द के लिए सही अंग्रेजी शब्द क्या होगा ?
(A) Disorder
(B) Discrepancy
(C) Discretion
(D) Dismiss

Q31 ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में सर्वनाम है :-
(A) प्रश्नवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक

Q32 ‘Vishwas Swaroopam’ (Statue of Belief) is status of . (A) Lord Shiva (B) Lord Ram (C) Lord Krishna (D) Lord Vishnu ‘विश्वास स्वरूपम’ की प्रतिमा है।
(A) भगवान शिव
(B) भगवान राम
(C) भगवान कृष्ण
(D) भगवान विष्णु

Q33 Punit goes West, he turns left, then left, again left and then right and finaly goes right. In which direction he is moving?
(A) West
(B) North
(C) South
(D) East
पुनीत पश्चिम की ओर चलता है, वह बायीं ओर मुड़ता है, फिर बायीं ओर एक बार पुनः बायीं ओर तथा अब दायीं ओर एवं अंत में दायीं ओर चलता है। वह किस दिशा में जा रहा है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Q34 During whose reign did the Kishangarh style receive an independent form?
(A) Raja Samant Singh
(B) Raja Kishan Singh
(C) Raja Jagmal
(D) Raja Roop Singh
किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ ?
(A) राजा सामंतसिंह
(B) राजा किशनसिंह
(C) राजा जगमाल
(D) राजा रूपसिंह

Q35 If 5th January 2020 was Sunday, then what will be the day on 24th January 2022?
(A) Wednesday
(B) Sunday
(C) Monday
(D) Tuesday
यदि 5 जनवरी 2020 को रविवार था, तो 24 जनवरी 2022 को कौनसा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Q36 If the length of a shadow cast by a pole is √3 times the length of the pole, then the angle of elevation of the sun is –
यदि एक खंभे द्वारा डाली गई परछाई की लम्बाई खंभे की लम्बाई का √3 गुणा है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 90°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°

Q37 In normal conditions the number of WBC in comparison to RBC in blood is __.
(A) changes now and then
(B) equal
(C) more
(D) less
सामान्यतः रक्त में श्वेत रुधिर कणिकाओं की संख्या, लाल रुधिर कणिकाओं की तुलना में :
(A) जब-तब बदलता रहता है।
(B) बराबर होती है।
(C) ज्यादा होती है।
(D) कम होती है।

Q38 Which fort is situated on the confluence of Gambhiri and Berach rivers?
(A) Ranthambhore Fort
(B) Kumbhalgarh Fort
(C) Tadgarh Fort
(D) Chittorgarh Fort
गंभीरी तथा बेड़च नदियों के संगम पर कौनसा किला स्थित है ?
(A) रणथम्भौर किला
(B) कुंभलगढ़ किला
(C) टाड़गढ़ किला
(D) चित्तौड़गढ़ किला

Q39 If in ABC and DEF, then their areas are in the ratio –
ABC तथा DEF में यदि तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा –
(A) 3:5
(B) 9:25
(C) 16:25
(D) 5:3

Q40 If sin α = 3/4 then cos α is –
यदि sin α = 3/4, तब cos α का मान है –
(A) √7/4
(B) 1/4
(C) ½
(D) √3/4


error: Content is protected !!