Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q136 L+M means L is the brother of M.
L – M means L is the son of M.
L ÷ M means L is the wife of M.
L × M means L is the father of M,
then which of the following means R is the mother of T?
L + M का अर्थ L, M का भाई है।
L – M का अर्थ L, M का पुत्र है।
L ÷ M का अर्थ L, M की पत्नी है ।
L x M का अर्थ L, M का पिता है,
तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि R, T की माता है ?
(A) R÷A+S–T
(B) R÷A×S+T
(C) R÷A+S×T
(D) R÷A-S+T

Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1

Q137 A member of the State Public Service Commission may be removed by the:
(A) President on the basis of impeachment in Parliament.
(B) Governor, after the inquiry conducted by High Court.
(C) President, after the inquiry conducted by the Supreme Court.
(D) Governor on the basis of impeachment in the Legislative Assembly.
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को पद से हटाया जा सकता है :
(A) संसद के महाभियोग प्रस्ताव के तहत् राष्ट्रपति के द्वारा
(B) राज्यपाल के द्वारा उच्च न्यायालय के जाँच के बाद
(C) राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जाँच के बाद
(D) विधान सभा के महाभियोग प्रस्ताव के तहत् राज्यपाल द्वारा

Q138 Ornaments of ‘Tarkashi’ are famous of which place?
(A) Udaipur
(B) Nathdwara
(C) Chittorgarh
(D) Barmer
‘तारकशी’ के आभूषण (जेवर ) किस स्थान के प्रसिद्ध हैं ?
(A) उदयपुर
(B) नाथद्वारा
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बाड़मेर
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1

Q139 Who is the current chairperson of the National Commission for Women ? (As on 18th December 2022)
(A) Mrs. Rekha Sharma
(B) Mamta Sharma
(C) Lalitha Kumaramangalam
(D) Dr. Girija Vyas
राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? (18 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(A) श्रीमती रेखा शर्मा
(B) ममता शर्मा
(C) ललिता कुमारमंगलम
(D) डॉ. गिरिजा व्यास

Q140 Complete the sentence by choosing the correct preposition from the choices given below:
What’s the time __ your watch?
(A) by
(B) in
(C) at
(D) on

Q141 Agni dance is performed by the men folk of which sect of Rajasthan?
(A) Bishnoi Sect
(B) Dadupanth
(C) Jasnathi Siddha Sect
(D) Ramsnehi Sect
राजस्थान के किस संप्रदाय के लोक पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है ?
(A) बिश्नोई संप्रदाय
(B) दादूपंथ
(C) जसनाथी सिद्ध संप्रदाय
(D) रामस्नेही संप्रदाय
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1

Q142 The diameter of a sphere is 0.7 cm. From a water tank, 3000 spheres completely filled with water is thrown out. The volume of the water thrown out 22 is where
(A) 430cm 3
(B) 539 cm3
(C) 530 cm 3
(D) 439 cm3
एक गोले का व्यास 0.7 सेमी है । एक पानी की टंकी से 3000 गोले पूर्ण रूप से भरकर पानी बाहर निकाला जाता है, तो बाहर निकलने वाले पानी का आयतन है जहाँ
(A) 430 घन सेमी
(B) 539 घन सेमी
(C) 530 घन सेमी
(D) 439 घन सेमी

Q143 Who among the following was nominated as a representative of Rajasthan in the Constituent Assembly of India in 1946?
(A) Mohanlal Sukhadia
(B) Vijay Singh Pathik
(C) Jivraj Narayan Mehta
(D) Heeralal Shastri
निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान निर्मात्री सभा में राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किये गये थे ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) विजयसिंह पथिक
(C) जीवराज नारायण मेहता
(D) हीरालाल शास्त्री

Q144 पूर्व में किसी व्यक्ति या अधिकारी को भेजे गए पत्र का जवाब न आने पर जो स्मरण- पत्र भेजा जाता है, उसे कहते हैं –
(A) अनुस्मारक
(B) परिपत्र
(C) विज्ञप्ति
(D) निविदा

Q145 Rays moving parallel to the principal axis of a convex lens after refraction passes through:
(A) Centre of curvature
(B) Principal focus
(C) Undeviated
(D) Optical centre
मुख्य अक्ष के समानान्तर गुजरने वाली किरणें उत्तल लेंस से अपवर्तन के पश्चात् गुजरती हैं :
(A) वक्रता केन्द्र से
(B) मुख्य फोकस से
(C) अपरिवर्तित
(D) प्रकाशिक केन्द्र से

Q146 शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए
(A) अंर्तधयान
(B) अन्तर्ध्यान
(C) अर्न्तध्यान
(D) अन्तर्धान

Q147 Hemang Jaiswal of Rajasthan is player of _. (A) Weight Lifting (B) Kabaddi (C) Judo (D) Boxing राजस्थान के हेमांग जायसवाल के खिलाड़ी हैं।
(A) भारोत्तोलन
(B) कबड्डी
(C) जूडो
(D) मुक्केबाजी

Q148 In which Legislative Assembly Sumitra Singh was choosen as the first Woman Speaker in the State of Rajasthan ?
(A) Thirteenth
(B) Tenth
(C) Eleventh
(D) Twelfth
सुमित्रा सिंह, राजस्थान राज्य की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष कौन सी विधान सभा में बनी ?
(A) तेरहवीं
(B) दसवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) बारहवीं

Q149 Fill in the blank with one of the correct options from the options given below. It’s time they working on the project.
(A) would start
(B) started
(C) start
(D) will
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1

Q150 Which of the following statements is not true regarding Rajasthan State Human Rights Commission ?
(A) The chairperson and other members are appointed by Governor.
(B) It is a multi member body consisting of a chairperson and two other members.
(C) The chairperson should be a retired justice of Supreme Court.
(D) Other members of State Human Rights Commission can be a serving or retired judge or magistrate of High Court or District Court.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में सही नहीं है ?
(A) अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति गवर्नर द्वारा की जाती है।
(B) यह एक बहु सदस्यीय निकाय है जिसमें अध्यक्ष व दो अन्य सदस्य होते हैं।
(C) अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होता है।
(D) अन्य सदस्य उच्च न्यायालय अथवा जिला न्यायालय के न्यायाधीश अथवा मेजिस्ट्रेट हों अथवा रहे हों ।

error: Content is protected !!