Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q121 Prabha Atre (Padma Vibhushan Awardee 2022 ) is related to which field ?
(A) Indian Classical Music
(B) Sports
(C) Space Technology
(D) Social Work
प्रभा अत्रे (पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता 2022 ) किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(A) भारतीय शास्त्रीय संगीत
(B) खेल
(C) अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी
(D) सामाजिक क्षेत्र

Q122 Where has a multi-product SEZ been established by RIICO in collaboration with Mahindra Group in Rajasthan?
(A) Jaipur
(B) Neemrana
(C) Kota
(D) Jhalawar
रीको ने महिन्द्रा ग्रूप के सहयोग से राजस्थान में कहाँ बहुउत्पाद सेज स्थापित किया है ?
(A) जयपुर
(B) नीमराना
(C) कोटा
(D) झालावाड़

Q123 Jaundice is a condition in which accumulation of _ occurs in blood. (A) albumin (B) globulin (C) hemoglobin (D) bilirubin पीलिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त में __ का संचय हो जाता है।
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) बिलीरुबिन

Q124 What was the growth rate of gross state domestic product of Rajasthan at constant (2011-12) prices during 2021-22 as per Economic Review-2021- 22?
आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार 2021-22 में राजस्थान के स्थिर (2011-12 ) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि की दर क्या थी ?
(A) 11.04
(B) 5.2
(C) 3.2
(D) 6.04

Q125 Twang sector is situated in
(A) Uttrakhand
(B) Arunachal Pradesh
(C) Assam
(D) Sikkim
तवांग क्षेत्र स्थित है
(A) उत्तराखण्ड में
(B) अरूणाचल प्रदेश में
(C) असम में
(D) सिक्किम में

Q126 Air Marshall Shaikh Abdul Hannan was chief guest at Graduation Parade of Flight Cadets. He is from-
(A) Iran
(B) Afghanistan
(C) Bangladesh
(D) Malaysia
मार्शल शेख अब्दुल हन्नान फ्लाइट कैडेट्स की प्रजुएशन परेड में मुख्य अतिथि थे। वे हैं
(A) ईरान से
(B) अफगानिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) मलेशिया से

Q127 A wire is in the form of a circle of radius 98 cm. A square is formed out of the wire. What is the approximate length of a side of the square?
(A) 156 cm
(B) 148cm
(C) 152 cm
(D) 154 cm
एक तार 98 सेमी त्रिज्या के एक वर्ग बनाया गया है। वर्ग क्या है ? वृत्त के आकार का है। इस तार से की एक भुजा की लगभग लंबाई
(A) 156 सेमी
(B) 148 सेमी
(C) 152 सेमी
(D) 154 सेमी

Q128 The purpose of run command in start menu is to
(A) Open System Lock
(B) Launch Internet Browser
(C) Start Programs
(D) Search File
स्टार्ट मेन्यू में रन कमांड का कार्य है
(A) सिस्टम लॉक खोलना
(B) इंटरनेट ब्राउजर चलाना
(C) प्रोग्राम चालु करना
(D) फाइल ढूँढ़ना

Q129 Which day is celebrated as National Unity Day’ (Rashtriya Ekta Diwas) in India?
(A) 8th October
(B) 15th January
(C) 4th December
(D) 31st October
किस दिन को भारत में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 8 अक्टूबर को
(B) 15 जनवरी को
(C) 4 दिसम्बर को
(D) 31 अक्टूबर को

Q130 The high grade coal is –
(A) Peat
(B) Anthracite
(C) Bituminous
(D) Lignite
उत्तम श्रेणी का कोयला है
(A) पीट
(B) ऐन्थ्रासाइट
(C) बिटूमिनस
(D) लिग्नाइट

Q131 The name of artisan associated with blue pottery – – Jaipur is :
(A) Abrar Ahmed
(B) Rajesh Godha
(C) Anuradha Jangid
(D) Narottam Jangid
ब्ल्यू पोटरी – जयपुर से सम्बन्धित शिल्पकार का नाम है :
(A) अबरार अहमद
(B) राजेश गोधा
(C) अनुराधा जांगीड़
(D) नरोत्तम जांगीड़

Q132 Which of the following string instrument is also known as “Bheri”?
(A) Pungi
(B) Bankiya
(C) Bhungal
(D) Mashak
निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को “भेरीं” भी कहा जाता है ?
(A) पूंगी
(B) बांकिया
(C) भूंगल
(D) मशक

Q133 ‘घुड़सवार’ शब्द में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

Q134 Name the river flowing through Bikaner district –
(A) None of the river
(B) Kantli
(C) Mantha
(D) Ghagghar
बीकानेर जिला से प्रवाहित होने वाली नदी का नाम है
(A) कोई नदी नहीं
(B) कांतली
(C) मन्था
(D) घग्घर

Q135 State Human Rights Commission submits its annual report to :
(A) Advocate General of State
(B) National Human Rights Commission
(C) High Court
(D) State Government
राज्य मानव अधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है :
(A) राज्य के महाधिवक्ता को
(B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को
(C) उच्च न्यायालय को
(D) राज्य सरकार को


error: Content is protected !!