Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q101 The ratio of the son’s age to the father’s age is 1 : 4. The product of their ages is 196. The ratio of their ages after 5 years will be –
एक पुत्र एवं उसके पिता की आयु का अनुपात 1 : 4 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में अनुपात होगा
(A) 4:13
(B) 3:10
(C) 4:11
(D) 5:14

Q102 ‘प्रत्येक’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्र
(C) प्रति
(D) प्रती

Q103 ‘REIMBURSE’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है –
(A) संपूर्ण
(B) प्रतिपूर्ति
(C) आपूर्ति
(D) क्षतिपूर्ति

Q104 SD RAM stands for
(A) Serial Dynamic RAM
(B) Straight Dynamic RAM
(C) Surface Dyamic RAM
(D) Synchronous Dynamic RAM
एसडी रैम (SD RAM) से तात्पर्य है –
(A) सीरियल डायनेमिक रैम (Serial Dynamic RAM)
(B) स्ट्रेट डायनेमिक रैम ( Straight Dynamic RAM)
(C) सरफेस डायनेमिक रैम (Surface Dyamic RAM)
(D) सिंक्रोनस डायनेमिक रैम (Synchronous Dynamic RAM),

Q105 The average of 15 numbers is 40. In these average of first 8 numbers is 30 and the average of last 8 numbers is 50. The value of eighth number is
15 संख्याओं का औसत 40 है। उनमें प्रथम 8 संख्याओं का औसत 30 और अंतिम 8 संख्याओं का औसत 50 है तो आठवीं संख्या का मान होगा
(A) 30
(B) 45
(C) 40
(D) 35

Q106 In the Birmingham Commonwealth Games 2022, India won _ medals. बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेलों, 2022 में, भारत ने _ पदक जीते।

(A) 61
(B) 35
(C) 49
(D) 51

Q107 The adjacent angles on a straight line are in the ratio 5: 4, then the smaller angle is –
एक सीधी रेखा पर आसन्न कोण 5 : 4 के अनुपात में है, तब छोटे कोण का मान है
(A) 90°
(B) 60°
(C) 70°
(D) 80°

Q108 In which of the following States ‘Hirakud’ dam is situated?
(A) West Bengal
(B) Haryana
(C) Odisha
(D) Jharkhand
‘हीराकुड’ बाँध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम, बंगाल
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) झारखंड

Q109 By selling 8 kiwi for ₹40, a man loses 20%. How many should he sell for ₹30 to gain 20% in the transaction?
8 कीवी ₹40 में बेचकर एक आदमी को 20% का नुकसान होता है। ₹30 में कितने कीवी बेचकर उसे 20% का लाभ होगा ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q110 Choose the word that is nearest in meaning to the underlined word:
Pernicious
(A) reticent
(B) harmful
(C) innocuous
(D) conducive

Q111 In how many districts Dang Area Development Program is being implemented in Rajasthan?
राजस्थान के कितने जिलों में डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 12
(D) 10

Q112 Which file system Windows 10 uses ?
(A) LMFS
(B) FAT 16
(C) FAT 32
(D) NTFS
विंडोज़ 10 कौन-सा फाईल सिस्टम प्रयोग करता है ?
(A) एलएमएफएस
(B) फेट 16
(C) फेट 32
(D) एनटीएफएस

Q113. Due to its semiconductor properties the non-metal used in computer, T.V. etc. is –
(A) Fluorine
(B) Carbon
(C) Silicon
(D) Sodium
अर्धचालक गुणों के कारण कम्प्यूटर, टी.वी., आदि में उपयोग की जाने वाली अधातु है
(A) फ्लुओरीन
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) सोडियम

Q114 The simple interest on ₹78,000 at 6 2/3% per annum for 9 months is –
₹78,000 का 6 2/3% प्रति वर्ष की दर से 9 माह का साधारण ब्याज है –
(A) ₹3,900
(B) ₹3,300
(C) ₹3,500
(D) ₹3,600

Q115 In which state was Praja Mandal founded by Raghuvar Dayal Goyal in 1942?
(A) Bikaner
(B) Bharatpur
(C) Jaipur
(D) Alwar
किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की ?
(A) बीकानेर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) अलवर

Q116 The question figure can be rotated in any direction but can not be lifted and turn. Identify the correct figure from the given answer figures which can not be obtained by rotating the question figure.
प्रश्न आकृति को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है परंतु इसे उठाकर पलटा नहीं जा सकता। दी गई उत्तर आकृतियों में से उस सही आकृति की पहचान कीजिए जिसे प्रश्न आकृति को घुमाकर प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

image 15

Q117 The Indian Wildlife (Protection) Act was implemented in the year . भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम वर्ष में लागू हुआ।
(A) 1992
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1982

Q118 Fill in the correct word :
Both Mansi and Milli _ the answer.
(A) knowed
(B) know
(C) knows
(D) knowing

Q119 Gluten free diet is prescribed for patients suffering from –
(A) Hepatitis
(B) Celiac disease
(C) Hypertension
(D) Diabetes
ग्लूटेन मुक्त आहार उन रोगियों के लिये प्रस्तावित किया जाता है जो पीड़ित हैं –
(A) यकृतशोथ से
(B) सीलियक रोग से
(C) उच्च रक्तचाप से
(D) मधुमेह से

Q120 How much reward is provided to couples under Dr. Savita Ben Ambedkar Intercaste Marriage Scheme in Rajasthan?
राजस्थान में डॉ. सविता बेन आम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजना के अन्तर्गत जोड़ों को कितना इनाम दिया जाता है ?
(A) ₹7 Lacs / लाख
(B) ₹5 Lacs / लाख
(C) ₹2.5 Lacs / लाख
(D) ₹10 Lacs / लाख


7 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon