Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41 On the recommendation of which committee was Matsya Union integrated in Greater Rajasthan?
(A) Varma Samiti
(B) Fazal Ali Committee
(C) Vyas Samiti
(D) Shankar Rao Dev Samiti
मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया ?
(A) वर्मा समिति
(B) फजल अली समिति
(C) व्यास समिति
(D) शंकरराव देव समिति

Q42 If P’s income is 40% above Q’s, then how much percent is Q’s income below P’s?
यदि P की आय Q से 40% अधिक है, तब Q की आय P से कितनी प्रतिशत कम है ?
(A) 28 4/7%
(B) 40%
(C) 28%
(D) 28 1/7%

Q43 Which programmes are directly related to famine relief?
(A) Desert Development Programme and Desert Prone Area Programme both
(B) Desert Development Programme
(C) Desert Prone Area Programme
(D) NAREGA
कौन से कार्यक्रमों का अकाल – राहत से सीधा संबंध है ?
(A) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम और सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम दोनों
(B) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम
(C) सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम
(D) नरेगा

Q44 Which of the following plants yield fibre, oil and fodder?
(A) Jute
(B) Flax
(C) Cotton
(D) Groundnut
निम्नलिखित में से किस पादप से रेशे, तेल एवं चारा प्राप्त होता है ?
(A) जूट
(B) अलसी
(C) कपास
(D) मूंगफली

Q45 Who is involved in research work for conservation of vultures in Rajasthan?
(A) Anil Chopra
(B) Dau Lal Bohra
(C) Bhawna Tanwar
(D) Sumer Singh Bhati
कौन राजस्थान में गिद्ध संरक्षण के लिए अनुसंधान कार्य कर रहा है ?
(A) अनिल चौपड़ा
(B) दाऊ लाल बोहरा
(C) भावना तँवर
(D) सुमेर सिंह भाटी

Q46 From the following peaks of the Himalayas, which is NOT in Nepal, is –
(A) Makalu
(B) Annapurna
(C) Dhaulagiri
(D) Kamet
हिमालय की निम्नलिखित चोटियों में से जो नेपाल में नहीं है, वह है –
(A) मकालू
(B) अन्नपूर्णा
(C) धौलागिरी
(D) कॉमेट

Q47 Choose the words which are nearly opposite in meaning to the underlined words:
Abolish
(A) Obliterate.
(B) Conform
(C) Terminate
(D) Eradicate

Q48 Leopard rehabilitation programme is initiated at _.
(A) Jaipur zoo
(B) Bikaner zoo
(C) Jaisalmer Cacti garden
(D) Kota zoo
तेन्दुआ पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया गया
(A) जयपुर जन्तुआलय से
(B) बीकानेर जन्तुआलय से
(C) जैसलमेर नागफनी बगीचे से
(D) कोटा जन्तुआलय से

Q49 In the absence of Governor of State, who takes the responsibility of its office?
(A) Chief Justice of State High Courts
(B) Chief Minister
(C) Speaker of State Legislature
(D) Chief Secretary
राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य सचिव

Q50 The value of log32 . log43 . log54 . log65 . log76 . log87
log32 . log43 . log54 . log65 . log76 . log87 का मान है-
(A) 1/4
(B) 1/3
(C) 1/2
(D) 1/5

Q51 Choose the appropriate one-word substitution :
One who plans and draws the design of buildings and superintends their construction.
(A) Compositor
(B) Designer
(C) Draughtsman
(D) Architect

Q52 If cos θ + cos2 θ = 1, then what is sin2 θ + sin4 θ equal to?
यदि cos θ + cos2 θ = 1 है, तो sin2 θ + sin4 θ किसके बराबर है ?
(A) 2
(B) 0
(C) 1/2
(D) 1

Q53 Where is Rajasthan Spinning and Weaving Mill located?
(A) Bhiwadi
(B) Ajmer
(C) Beawar
(D) Bhilwara
राजस्थान स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल कहाँ स्थापित की गई है ?
(A) भिवाड़ी
(B) अजमेर
(C) ब्यावर
(D) भीलवाड़ा

Q54 Which number system is generally adapted in a typical 32-bit computer?
सामान्यतया 32-bit कम्प्यूटर में कौन-सी संख्या प्रणाली का पालन किया जाता है ?
(A) 16
(B) 2
(C) 8
(D) 12

Q55 ‘Barchan’ land forms are associated with which of the following physical regions?
(A) Plateau region
(B) Coastal region
(C) Desert region
(D) Hilly region
‘बरखान’ स्थलाकृतियाँ निम्न में से किस भौतिक प्रदेश से संबंधित है ?
(A) पठारी प्रदेश
(B) तटीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय प्रदेश
(D) पर्वतीय प्रदेश

Q56 Ranipur Wildlife Sanctuary is declared as Tiger Reserve of .
(A) Odisha
(B) Bihar
(C) Uttar Pradesh
(D) Jharkhand
रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य को का टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखण्ड

Q57 निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है?
(A) शुभागमन
(B) कंदमूल
(C) दाल-रोटी
(D) जीवन-मरण

Q58 Government of India has fixed the goal to achieve TB Free India by _. भारत सरकार ने तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(A) 2028
(B) 2025
(C) 2027
(D) 2030

Q59 R. Praggnanandhaa is a famous player of which sport ?
(A) Billiards
(B) Cricket
(C) Chess
(D) Hockey
आर. प्रग्गनानन्दा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
(A) बिलियर्ड्स
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी

Q60 On 1st November, 2022, Falcon Heavy Rocket was launched by which organisation?
(A) Chinese Space Agency
(B) European Space Agency
(C) Skyroot Corporation
(D) Space-X Company
1 नवम्बर, 2022 को किस संस्थान द्वारा फाल्कन हेवी रॉकेट लाँच किया गया ?
(A) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा
(B) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी द्वारा
(C) स्काईरूट कॉर्पोरेशन द्वारा
(D) स्पेस एक्स कंपनी द्वारा


7 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon