Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81 Which river is not a left bank tributary of the river Ganga ?
(A) Ghaghara
(B) Kosi
(C) Yamuna
(D) Gandak
गंगा नदी की कौन-सी नदी बायें किनारे की सहायक नदी नहीं है ?
(A) घाघरा
(B) कोसी
(C) यमुना
(D) गण्डक

Q82 In which district of Rajasthan a multipurpose irrigation project ‘Parwan’ is under execution ?
(A) Chittorgarh
(B) Jaipur
(C) Banswara
(D) Jhalawar
राजस्थान के किस जिले में बहुउद्देशीय – सिंचाई परियोजना ‘परवन’ निर्माणाधीन है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) झालावाड़

Q83 Which place is famous for Namda ?
(A) Barmer
(B) Tonk
(C) Jaipur
(D) Bikaner
नमदा के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) बाड़मेर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Q84 In a concave lens, the image formed is always :
(A) inverted and virtual
(B) erect and real
(C) erect and virtual
(D) inverted and real
अवतल लेंस में प्रतिबिम्ब हमेशा होता है.
(A) उल्टा एवं आभासी
(B) सीधा एवं वास्तविक
(C) सीधा एवं आभासी
(D) उल्टा एवं वास्तविक

Q85 Which Article in the Indian Constitution deals with the amendment procedure?
(A) Article 368
(B) Article 352
(C) Article 356
(D) Article 268
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 268

Q86 Which of the following style of painting is known for paintings based on Gitgovinda?
(A) Kishangarh
(B) Marwar
(C) Mewar
(D) Mewat

निम्नलिखित में से कौन-सी चित्रशैली गीत गोविन्द पर आधारित चित्रों के लिये जानी जाती है ?
(A) किशनगढ़
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) मेवात

Q87 A computer device mainly used to provide hard copy is . (A) Scanner (B) CRT (C) Printer (D) Card reader कम्प्यूटर डिवाइस मुख्य रूप से हार्ड कापी प्रदान करने के लिये उपयोग में आता है।
(A) स्केनर
(B) CRT
(C) प्रिंटर
(D) कार्ड रीडर

Q88 Which is the first state in the country to constitute a ‘Department of Peace and Non-violence”?
(A) Gujarat
(B) Punjabi
(C) Rajasthan
(D) Haryanart
‘शान्ति और अहिंसा विभाग’ गठित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Q89 The missing term in the following series
37, 40, 45, 52, 61, 72, 85, ? is
निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त पद है
37, 40, 45, 52, 61, 72, 85, ?
(A) 101
(B) 98
(C) 99
(D) 100

Q90 The page to create presentation in Power Point is called-
(A) slide
(B) sheet
(C) paper
(D) document
पॉवर पॉइन्ट में प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए पेज कहलाता है –
(A) स्लाइड ( slide)
(B) शीट ( sheet)
(C) पेपर ( paper)
(D) डॉक्यूमेंट (document)

Q91 ज्ञापन के विषय में असत्य कथन है-
(A) ज्ञापन एक ही मंत्रालय, विभाग अथवा शाखा में अपने समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारी अथवा कर्मचारी को दिया जाता है।
(B) किसी सार्वजनिक सभा के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है।
(C) ज्ञापन में न ‘महोदय’ संबोधन होता है न ‘भवदीय’ स्व- निर्देशन ।
(D) ज्ञापन अन्य पुरुष शैली में लिखा जाता है।

Q92 If a person has AB- blood, who can donate blood to him?
यदि एक व्यक्ति का रक्त AB हैं, तो कौन उसे रक्तदान कर सकता है ?
(A) A, B, O, AB
(B) A+, B, O, AB+
(C) A, B+, O+, AB
(D) AB+, AB, 0+, 0

Q93 What are the commonly used catalysts for the Fischer-Tropsch synthesis?
(A) Given all
(B) Ruthenium
(C) Cobalt
(D) Iron
फिशर – ट्राप्स संश्लेषण में काम आने वाले मुख्यतः उत्प्रेरक हैं –
(A) दिये गये सभी
(B) रूथेनियम
(C) कोबाल्ट
(D) लोहा

Q94 In a code language DEBTOR is written as DGFTQV then how ENWRAP will be written in the same code language?
एक कूट भाषा में DEBTOR को DGFTQV लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ENWRAP को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) TCRGPY
(B) GPYTCR
(C) RCTYPG
(D) YPGRCT

Q95 Which of the following is an autoimmune disease?
(A) Alzheimer’s disease
(B) Cystic fibrosis
(C) Sickle cell anemia
(D) Rheumatoid arthritis
निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑटोइम्यून रोग है ?
(A) अल्जाइमर रोग
(B) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(C) सिकल सेल एनीमिया
(D) रयूमेटायड आर्थराइटिस

Q96 ‘एकैक’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है
(A) ऐका + ऐक
(B) एक + एक
(C) एका + एक
(D) एक + ऐक

Q97 Nobel Peace Prize 2022 has NOT been awarded to activists from which one of the following countries?
(A) Philippines
(B) Belarus
(C) Ukraine
(D) Russia
नोबेल शांति पुरस्कार – 2022 निम्नलिखित में से किस देश के कार्यकर्ताओं को नहीं दिया गया ?
(A) फिलिपींस
(B) बेलारूस
(C) यूक्रेन
(D) रूस

Q98 Due to friendly relations of the Kachhawaha rulers of Jaipur with the Mughal emperors, the coins issued by them were known as __.
(A) Jharshahi
(B) Vijayshahi
(C) Dinar
(D) Bhiladi
मुगल शासकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण जयपुर के कच्छवाहा शासकों द्वारा जारी किए गए सिक्के कहलाते थे ।
(A) झाडशाही
(B) विजयशाही
(C) दीनार
(D) मिलाड़ी

Q99 If △ABC = △PQR and △ABC is not congruent to △RPQ, then which of the following is not true?
यदि △ABC = △PQR तथा △ABC, △RPQ के सर्वांगसम नहीं है तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?
(A) BC = QR
(B) AC = PR
(D) BC = PQ
(C) AB = PQ

Q100 ‘मोर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) केसरी
(B) सारंग
(C) मयूर
(D) केकी


7 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon