Q41. Who among the following is not a Guru Dronacharya awardee?
(A) Anoop Kumar
(B) Virendra Poonia
(C) Sagarmal Dhayal
(D) Mahendra Singh
निम्नलिखित में से कौन गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नहीं है ?
(A) अनूप कुमार
(B) वीरेन्द्र पूनियां
(C) सागरमल थायल
(D) महेन्द्र सिंह
Q42. Characteristic feature/features of Public Schools | is/are :
(A) Residential School
(B) With all amenity
(C) Focus on adolescent’s personality growth
(D) All of these
पब्लिक स्कूल की विशेषता / विशेषताएँ हैं/हैं :
(A) आवासीय विद्यालय
(B) सुविधायुक्त
(C) किशोरों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान
(D) ये सभी
Q43. Section 14 of RTE ensures
(A) No child shall be denied admission in a school for lack of age proof
(B) No Detention Policy
(C) No child shall be subjected to physical punishment or mental harassment
(D) All of these
RTE की धारा 14 सुनिश्चित करती है।
(A) किसी बालक को आयु का सबूत ना होने के कारण विद्यालय में प्रवेश से इंकार नहीं किया जा सकता
(B) रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध
(C) किसी बालक को शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाएगा या उसका मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाएगा
(D) ये सभी
Q44. The aim of the Bal Mitra Yojana is to help the children affected by
(A) Child labour
(B) Sexual harassment.
(C) Malnourishment
(D) Blindness
बाल मित्र योजना का उद्देश्य_ से प्रभावित बच्चों को सहायता देना है।
(A) बाल मजदूरी
(B) लैंगिक उत्पीड़न
(C) कुपोषण
(D) अन्धापन x
Q45. What should be the minimum working days and teaching hours for class 1 to 5 in any academic year according to RTE Act, 20097-
(A) 200 Working Days, 800 Hrs.
(B) 200 Working Days, 1000 Hrs.
(C) 210 Working Days, 600 Hrs.
(D) 210 Working Days, 1000 Hrs.
RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कक्षा | 1 से 5 हेतु कार्य दिवसों व शिक्षण घण्टों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी ?
(A) 200 कार्य दिवस, 800 घण्टे…
(B) 200 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
(C) 210 कार्य दिवस, 600 घण्टे .
(D) 210 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
Q46. What is the tag line’ of Indira Rasoi Yojana.
(A) Koi bhi bhookha na soye
(B) Har hath ko bhojan
(C) Har bhookhe ko bhojan
(D) Koi bhookha na rah jaye
इंदिरा रसोई योजना का संकल्प वाक्य’ क्या है ?
(A) कोई भी भूखा ना सोए
(B) हर हाथ को भोजन
(C) हर भूखे को भोजन
(D) कोई भूखा ना रह जाए
Q47. Demoiselle crane is district mascot of____________.
(A) Jaipur
(B) Jodhpur
(C) Jalore
(D) Jhalawar
कुरजां __का जिला शुभंकर है।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) झालावाड़
Q48. Minimum age limit for “Padhna Likhna Abhiyan” is years.
“पढ़ना लिखना अभियान” के लिए न्यूनतम आयु सीमा वर्ष है।
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
Q49. Dadrewa is birthplace of.
(A) Pabuji
(B) Tejaji
(C) Gogaji
(D) Devnarayanji
ददरेवा_ का जन्मस्थल है।
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) देवनारायणजी
Q50. Under the Mukhyamantri Dugdha Utpaadak Sambal LOYojana, per litre grant is provided to the milk producers.
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पाद संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों के लिये ₹ – प्रति लिटर अनुदान प्रदान किया जाता है।
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
Q51. In which year was Secondary School Television Project started?
सैकण्डरी स्कूल टेलिविजन प्रोजेक्ट कब आरंभ किया गया ?
(A) 1959
(B) 1961
(C) 1960
(D) 1958
Q52. Which Article of Indian Constitution is about ‘Gram Sabha ?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्रामसभा के बारे में है ?
(A) 243 C
(B) 243 D
(C) 243 A
(D) 243 F
Q53. In which district, Camel Research Institute is “situated?
(A) Jodhpur
(B) Barmer
(C) Bikaner
(D) Jaisalmer
किस जिले में ‘ऊँट अनुसंधान संस्थान’ स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Q54. Who among the following are elligible for Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana?
- Hair Dressers (Age between 18-40 years)
- Tailors (Age between 18-40 years)
- Plumbers (Age between 18-40 years)
- Street vendors identified in survey
(A) Only 4
(B) Only 2, 4
(C) Only 1, 2, 4
(D) All 1, 2, 3 and 4
निम्नलिखित में से कौन इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्र है ? - हेयर ड्रेसर (आयु 18 से 40 वर्ष)
- दर्जी (आयु 18 से 40 वर्ष)
- प्लम्बर (आयु 18 से 40 वर्ष)
- सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेण्डर्स
(A) केवल 4
(B) केवल 2, 4
(C) केवल 1, 2, 4
(D) सभी 1, 2 ,3 व 4
Q55. According to the provisions of Section 8 and 9 of the RTE Act, 2009, it is the duty of the to provide learning material to the children.
(A) Central Government
(B) State Government
(C) Ministry of Education
(D) Parliament
RTE अधिनियम, 2009 की धारा 8 व 9 के प्रावधानों के अनुसार विद्यार्थियों को अधिगम सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व होता है
(A) केन्द्र सरकार का
(B) राज्य सरकार का
(C) शिक्षा मंत्रालय का
(D) संसद का
Q56. At the time of formation of Rajasthan, the institution of Public Service Commission existed in only of the 22 covenanting States. राजस्थान राज्य के गठन के समय अनुबंध करने वाले कुल 22 प्रांतों में से मात्र में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे।
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
Q57. Read the following statements carefully
- Rajeev Gandhi Scholorship for Academic Excellence Scheme, was started in Rajasthan from 2nd October, 2021.
II. The objective of the scheme is to provide financial assistance to students of Rajasthan to study in top Foreign Universities in world. Identify the correct option –
(A) I is true, II is false.
(B) I is false, II is true.
(C) Both I and II are true.
(D) Both I and II are false.
निम्नलिखित कथनों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए:
I. राजीव गाँधी स्कॉलरशीप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान में 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ की गई।
II. योजना का उद्देश्य राजस्थान के छात्रों को विश्व के शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) | सही है, II गलत है।
(B) | गलत है II सही है।
(C) I और II दोनों सही हैं।
(D) I और II दोनों गलत हैं।
Q58. Tomb of Bohra Muslim Saint Abdullah Pir is situated at
(A) Dungarpur
(B) Banswara
(C) Rajsamand
(D) Ajmer
बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा स्थित है
(A) डूंगरपुर में
(C) राजसमन्द में
(B) बांसवाड़ा में
(D) अजमेर में
Q59. Under the “Virasat Yojana”, loan upto Rs. 10 lac is made available to male artisans of notified minority community at __interest rate. “विरासत योजना” के अन्तर्गत अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष हस्तशिल्पियों को __ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
(A) 5%
(B) 7%
(C) 2%
(D) 3%
Q60. “Education’ is the subject of which list in the Indian Constitution?
(A) Union List
(B) State List
(C) Concurrent List
(D) Residuary List
भारतीय संविधान में ‘शिक्षा’ किस सूची का विषय है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Comments are closed.