Q101. Match the following regions and crops of tropical plantation agriculture :
Crop Region
a. Banana i. Sri Lanka
b. Sugarcane ii. Cuba
c. Tea iii. Malaysia
d. Rubber iv. Central America
उष्णकटिबंधीय बागानी कृषि के अन्तर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों तथा फसलों को सुमेलित करो :
फसल क्षेत्र
a. केला i. श्रीलंका
b. गन्ना ii. क्यूवा
c.चाय iii. मलेशिय
d. रवड़ iv. मध्य अमेरिका
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a – ii b-iv, c-i, d-iii
(C) a-iv, b-ii, c-i, d-iii
(D) a – ii , b-i, c – iv d-ii
Q102. Match the following :
Agriculture Type River Basin
a. Intensive Subsistence i. Murray Darling River Agriculture Basin
b. Mediterranean Agriculture ii. Santa-Ana River Basin
c. Commercial Grain iii. Congo River Basin Producer Agriculture
d. Shifting Cultivation iv. Ganga River Basin
सुमेलित करो : कृषि प्रकार
a. गहन निर्वाहक कृषि i. मरे-डॉर्लिंग नदी वेसिन
b. भूमध्यसागरीय कृषि ii. सान्ता-आना नदी वेसिन
c. व्यापारिक अन्न iii. कांगो नदी वेसिन उत्पादक कृषि
d. स्थानान्तरणशील कृपि iv. गंगा नदी वेसिन
(A) a-iv, b-ii, c-i, d-iii
(B) a-ii, b-iv, c-iii, d-i
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
Q103. According to Economic Survey 2021-22, the overall service sector gross value added in India is expected to grow in 2021-22 by :
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार भारत में 2021-22 में सेवा क्षेत्र के सकल जोड़े गये मूल्य में वृद्धि का अनुमान है :
(A) 7.8%
(B) 8.8%
(C) 8.5%
(D) 8.2%
Q104 In which year the National Food Security enacted in India?
भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष बनाया गया था?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2011
Q105 Khamsin winds is known as “Doctor Winds” in which particular region ?
(A) Peru Coastal Region
(B) Gulf of Khambhat
(C) Ginni Coastal Region
(D) Chile Coastal Region
खमसिन पवन को ‘डॉक्टर पवन’ के नाम से किस क्षेत्र विशेष में जाना जाता है ?
(A) पेरू तटीय क्षेत्र
(B) खम्भात की खाड़ी क्षेत्र
(C) गिनी तटीय क्षेत्र
(D) चिली तटीय क्षेत्र
Q106 The state of India having the first rank in human development index in 2022 was:
(A) Sikkim
(B) Punjab
(C) Goa
(D) Kerala
2022 में भारत में मानव विकास सूचकांक में प्रथम कोटि प्राप्त करने वाला राज्य था
(A) सिक्किम
(B) पंजाब
(C) गोआ
(D) केरल
Q107 Which of the following lakes is linked with. Chicago city?
(A) Superior lake
(B) Michigan lake
(C) Erie lake
(D) Victoria lake
निम्न में से कौन सी झील शिकागो शहर से सम्बन्धित है ?
(A) सुपीरियर झील
(B) मिशिगन झोल
(C) एरी झील
(D) विक्टोरिया झील
Q108 What is the average air pressure recorded at the sea surface?
समुद्र की सतह पर औसत वायुदाब कितना दर्ज किया जाता है ?
(A) 1013.25 mg
(B) 1000 mg
C) 1013.25 mg
(D) 1000 mg
Q109 The correct expression is :
(A) NNP = GNP – Depreciation
(B) NNP at factor cost = National Income (NI)
(C) Both, NNP = GNP – Depreciation & NNP at factor cost = National Income (NI)
(D) NDP = GDP + Depreciation
सही अभिव्यक्ति है:
(A) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = सर्कल राष्ट्रिीय उत्पाद – मूल्यहास
(B) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = राष्ट्रीय आय
(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद = मूल्यहास एवं साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = राष्ट्रीय आय दोनों
(D) शुद्ध घरेलू उत्पाद = सकल घरेलू उत्पाद + मूल्यहास
Q110. Which of the following is not a part of terms of credit?
(A) Interest rate
(B) Collateral and documentation
(C) Mode of repayment
(D) Education of borrower
निम्न में से किसे साख को शर्तों में शामिल नहीं किया जाता है
(A) ब्याज दर
(B) संपार्श्विक व प्रलेखन
(C) पुनर्भुगतान का तरीका
(D) उधार लेने वाले व्यक्ति की शिक्षा
Q111. The writer of the book ‘Poverty and Un-British Rul in India’ is
(A) H. C. Arora and Iyengar
(B) Dadabhai Naoroji
(C) K. Mukherjee
(D) V. V. Bhatt
‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक हैं।
(A) एस. सी. अरोरा व आयंगर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) के. मुखर्जी
(D) बी. वी. भट्ट
Q112. Mediterranean type of agriculture is practiced in;
(A) California
(B) Nile River Basin
(C) Seine River Basin
(D) Rhine River Basin
भूमध्यसागरीय प्रकार की कृषि निम्नलिखित जिस प्रदेश में की जाती है, वह है- :
(A) कैलिफोर्निया
(B) नील नदी की घाटी
(C) सीन नदी की घाटी
(D) राइन नदी की घाटी
Q113. The year of establishment of World Trade Organisation is:
विश्व व्यापार संगठन को स्थापना का वर्ष है :
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1993
(D) 1996
Q114. An alternative way to calculate the GDP by looking at the demand side of the products is:
(A) Product method
(B) Value added method
(C) Expenditure method
(D) Income method
उत्पादों के मांग पक्ष के आधार पर सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने का एक वैकल्पिक तरीका है।
(A) उत्पाद विधि
(B) जोड़े गये मूल्य की विधि
(C) व्यय विधि
(D) आय विधि
Q115. Which of following is use source of informal sector loan?
(A) Money-lenders
(B) Traders
(C) Cooperatives
(D) Both Money-lenders and Traders
निम्न में से कौन सा अनौपचारिक क्षेत्र ऋण का स्रोत है?
(A) साहूकार
(B) व्यापारी
(C) सहकारी संस्थाएँ
(D) साहूकार व व्यापारी दोनों
Q116. Where is major groundnut mandi located in Rajasthan?
(A) Bikaner
(B) Bhilwara
(C) Udaipur
(D) Alwar
राजस्थान में मूंगफली की प्रमुख मंडी कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) अलवर
Q117. At which of following places first Spices Park Rajasthan was established?
(A) Jalore
(B) Jodhpur
(C) Kota
(D) Bikaner
निम्न में से राजस्थान के किस स्थान पर प्रथम मसाला पार्क के स्थापना की गई थी ?
(A) जालौर में
(B) जोधपुर में
(C) कोटा में
(D) बीकानेर में
Q118. Which of the following is the permanent wind of tha tropical region?
(A) Westerlies
(B) Trade winds
(C) Polar winds
(D) Chinook winds
निम्नलिखित में से उष्णकटिबंधों की स्थाई पवन कौन सी है ?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) ध्रुवीय पवन
(D) चिनूक पवन
Q119. The state of India having the maximum per capit net state domestic product in 2020-21 (at curren prices) was:
(A) Tamil Nadu
(B) Maharashtra
(C) Goa
(D) Gujarat
2020-21 ( चालू कीमतों पर) में अधिकतम प्रति व्यक्ति विशुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद वाला भारत का राज्य था :
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गोआ
(D) गुजरात
Q120. The New England industrial region lies in ;
(A) U.S.A.
(B) England
(C) New Zealand
(D) Australia
न्यू इंग्लैण्ड औद्योगिक प्रदेश स्थित है :
(A) यू.एस.ए. में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) न्यूजीलैण्ड में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Comments are closed.